Doctor Verified

Dark Urine in Pregnancy: क्या प्रेग्नेंसी में डार्क यूरिन आना सामान्य है? जानें डॉक्टर से

What Does Dark Urine Mean In Pregnancy: प्रेग्नेंसी में डार्क यूरिन आना सामान्य हो सकता है। लेकिन, कभी-कभी यह किसी मेडिकल कंडीशन का संकेत भी देता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Dark Urine in Pregnancy: क्या प्रेग्नेंसी में डार्क यूरिन आना सामान्य है? जानें डॉक्टर से


s It Normal To Have Dark Urine During Pregnancy: प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं। ऐसा होना सामान्य है। कई बार यही बदलाव, शारीरिक समस्या बन जाते हैं। जैसे चक्कर आना, मतली, उल्टी, सिरदर्द आदि। हालांकि, इस तरह की सभी समस्याएं समय के साथ-साथ ठीक हो जाती हैं। लेकिन, यह भी सच है कि प्रेग्नेंसी का पूरा सफर किसी न किसी तरह के उतार-चढ़ाव के साथ गुजरता है। जैसे कुछ महिलाओं को पूरे नौ महीने कब्ज की समस्या बनी रहती है, तो कुछ महिलाओं को बार-बार पेशाब की अर्ज बनी रहती है। इसी तरह, कुछ महिलओं को प्रेग्नेंसी के दौरान डार्क यूरिन निकलता है। सवाल है, क्या ऐसा होना सामान्य है? या फिर प्रेग्नेंसी में डार्क यूरिन आना किसी गंभीर बीमारी की ओर संकेत करता है? आइए, इस बारे में वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से विस्तार से जानते हैं।

क्या प्रेग्नेंसी में डार्क यूरिन आना सामान्य है?- s It Normal To Have Dark Urine During Pregnancy

s It Normal To Have Dark Urine During Pregnancy

जैसा कि आप यह बात आप जानते ही होंगे कि प्रेग्नेंसी के दौरान यूरिन का कलर सामान्य से अलग हो जाता है। ऐसा होना नॉर्मल होता है। यहां यह जान लेना आवश्यकय हो जाता हॅ कि आखिर ऐसा क्यों होता है? एक्सपर्ट की मानें, तो प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के शरीर में हार्मोनल बदलाव होते हैं। यही कारण है कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें बार-बार पेशाब के लिए जाना पड़ता है। इसी क्रम में, कुछ महिलाओं को डार्क यूरिन पास होता है। डार्क यूरिन होन के पीछे कई अन्य कारण भी हो सकते हैं, जैसे अगल महिला किसी दवा का सेवन कर रही है या फिर कोई शारीरिक समस्या हो रही है, तब भी ऐसा हो सकता है। आपके बता दें कि यूरिन की मदद से आप किसी की हेल्थ कंडीशन के बारे में बहुत सारी चीजें जान सकते हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान भी यही बातें लागू होती हैं। अगर गर्भवती महिला किसी तरह की दवा का सेवन नहीं कर रही है। इसके बावजूद, उसके यूरिन का कलर सामान्य से ज्यादा डार्क है, तो उनके लिए एक बार अपना हेल्थ चेकअप करवा लेना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में पेशाब का रंग क्यों बदल जाता है? जानें इसके 5 कारण

प्रेग्नेंसी के दौरान यूरिन कलर में बदलाव के कारण- What Does Dark Urine Mean In Pregnancy In Hindi

What Does Dark Urine Mean In Pregnancy In Hindi

डिहाइड्रेशन

अगर महिला को प्रेग्नेंसी के दौरान डिहाइड्रेशन हो जाए, तो उसके यूरिन का कलर सामान्य से डार्क हो जाता है। आपको बता दें कि यह कंडीश्न सही नहीं है। डिहाइड्रेशन के कारण महिला को पेशाब कम आता है, लेकिन यूरिन की फ्रिक्वेंसी भी कम हो जाती है। प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को चाहिए कि पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, ताकि डिहाइड्रेशन जैसी समस्या न हो।

इसे भी पढ़ें: प्रेगनेंसी में बार बार पेशाब क्यों आता है? जानें इस समस्या में क्या करें

दवाएं या सप्लीमेंट लेना

प्रेग्नेंसी के दौरान ज्यादातर महिलाओं को फॉलिक एसिड और आयरन जैसे कुछ सप्लीमेंट दिए जाते हैं। इससे बच्चा और मां दोनों के स्वास्थ्य में सुधार होता है और बच्चे का विकास भी बेहतर तरीके से होता है। लेकिन, इन सप्लीमेंट्स की वजह से भी कई बार यूरिन का कलर बदल जाता है।

मेडिकल कंडीशन

कई बार प्रेग्नेंसी के दौरान अगर महिला को कोई मेडिकल कंडीशन है, तो ऐसे में भी उसके यूरनि का कलर सामन्य से ज्यादा डार्क हो सकता है। इसके अलावा, अगर किसी को यूरिन इंफेक्शन है या ब्लैडर स्टोन है, तो ऐसे में यूरिन से तीव्र गंध भी आती है।

डाइट का असर

कई बार आप क्या खा-पी रहे हैं, इससे भी आपका यूरिन कलर इफेक्टेड हो सकता है। ऐसा प्रेग्नेंट महिलाओं के साथ भी होता है। जैसे उदाहरण स्वरूप समझें, अगर कोई गर्भवती महिला बड़ी मात्रा में चुकंदर खा लेती है, तो इससे पेशाब का रंग पिंक हो सकता है। इसी तरह, बहुत अधिक नॉन-वेज खाने से शरीर में बिलीरुबिन के स्तर में वृद्धि हो जाती है। ऐसे में यूरि का कलर डार्क ब्राउन हो जाता है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

ये 5 असामान्य लक्षण भी हो सकते हैं प्रेग्नेंसी का शुरुआती संकेत, न करें नजरअंदाज

Disclaimer