
Is Colon Cancer Hereditary: आजकल की खराब लाइफस्टाइल, तेजी से बढ़ते प्रदूषण और खानपान का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है, जिसके कारण कैंसर जैसी कई गंभीर बीमारियां भी बढ़ रही हैं, जिनमें कोलन कैंसर सबसे आम है। कोलन कैंसर आज के समय में सबसे आम कैंसर में से एक माना जाता है, लेकिन इसके बारे में लोगों में अभी भी कई मिथक और गलतफहमियां हैं। अक्सर लोग सोचते हैं कि अगर किसी परिवार के सदस्य को यह कैंसर हुआ है, तो अन्य सदस्य भी इससे प्रभावित होंगे। इस बारे में सही जानकारी के लिए हमने, यशोदा हॉस्पिटल, हैदराबाद के सीनियर कंसल्टेंट सर्जिकल ऑनकोलॉजिस्ट, डॉ. के. श्रीकांत (Dr. K. Sreekanth, Senior Consultant Surgical Oncologist, Yashoda Hospitals, Hyderabad) से बात की-
इस पेज पर:-
क्या कोलन कैंसर जेनेटिक होता है? - Is colon cancer hereditary
डॉ. के. श्रीकांत के अनुसार, केवल लगभग 5-10 प्रतिशत कोलन कैंसर वंशानुगत जीन कंडीशंस से जुड़े होते हैं। कुछ विशेष जीन कंडीशंस, जैसे लिंच सिंड्रोम (Lynch Syndrome) और फैमिलियल एडेनोमैटस पॉलीपोसिस (Familial Adenomatous Polyposis), कोलन कैंसर के जोखिम को काफी बढ़ा देती हैं। ये स्थितियां आमतौर पर कम उम्र में कैंसर का कारण बनती हैं।
इसे भी पढ़ें: कोलन कैंसर के रिस्क को बढ़ाते हैं ये 2 ड्रिंक्स, भूलकर भी न पिएं इन्हें
डॉ. श्रीकांत बताते हैं कि कई परिवारों में कोलन कैंसर का जोखिम सिर्फ जीन से नहीं, बल्कि जीन और साझा जीवनशैली आदतों के मिश्रण से आता है।
कुछ मुख्य कारक हैं-
- अनहेल्दी फूड (ज्यादा फैट और रेड मीट)
- फिजिकल एक्टिविटी की कमी
- मोटापा
- धूम्रपान और शराब का सेवन
इसका मतलब है कि परिवार में जोखिम होने के बावजूद सही लाइफस्टाइल अपनाकर इसे कम किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: कोलन कैंसर से बचा सकते हैं ये 7 फूड्स, डाइट में ऐसे करें शामिल
परिवार में कोलन कैंसर के जोखिम और रोकथाम
| फैक्टर | जोखिम का स्तर | रोकथाम/सावधानियां | नोट्स |
| वंशानुगत जीन कंडीशन (लिंच सिंड्रोम, FAP) | हाई | जीन काउंसलिंग और शुरुआती स्क्रीनिंग | कम उम्र में भी कैंसर हो सकता है |
| परिवार में पहले से कैंसर का केस | मिडियम-हाई | नियमित कोलोनोस्कोपी | कैंसर होने का खतरा रहता है |
| अनहेल्दी लाइफस्टाइल | मीडियम | बैलेंस डाइट, एक्सरसाइज, वजन कंट्रोल रखें | फैट और रेड मीट कम करें, धूम्रपान व शराब से बचें |
कोलन कैंसर को कैसे रोका जा सकता है? - How to decrease risk for colon cancer
- नियमित स्क्रीनिंग से पॉलीप्स को कैंसर में बदलने से पहले ही पहचान लिया जा सकता है।
- जिन लोगों के परिवार में कोलन कैंसर का इतिहास है, उन्हें पहले स्क्रीनिंग कराना चाहिए।
- कुछ मामलों में जीन काउंसलिंग की सलाह भी दी जाती है।
- बैलेंस डाइट, नियमित एक्सरसाइज, धूम्रपान और शराब से बचाव और समय पर स्क्रीनिंग से जोखिम को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
निष्कर्ष
जिन परिवारों में कोलन कैंसर का इतिहास है, वहां जोखिम बढ़ जाता है। वंशानुगत कारण, परिवार का इतिहास और लाइफस्टाइल सभी मिलकर इस जोखिम को प्रभावित करते हैं। सकारात्मक बात यह है कि नियमित स्क्रीनिंग, हेल्दी लाइफस्टाइल और समय पर जीन काउंसलिंग के माध्यम से इसे काफी हद तक रोका जा सकता है। शुरुआती पहचान और उचित बचाव उपाय अपनाकर जीवन को सुरक्षित रखा जा सकता है। डॉ. श्रीकांत की सलाह है कि परिवार में कोलन कैंसर का इतिहास होने पर देर न करें, पहले स्क्रीनिंग करवाएं और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं।
All Images Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
FAQ
कैंसर के मुख्य कारण क्या हैं?
तंबाकू सेवन, शराब, अनहेल्दी डाइट, रेडिएशन, इंफेक्शन जैसे HPV, जेनेटिक कारण और प्रदूषण कैंसर के बड़े कारण हैं।कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या हो सकते हैं?
अचानक वजन कम होना, लंबे समय तक थकान, शरीर में गांठ, लगातार दर्द, खून आना या घाव का न भरना शुरुआती संकेत हो सकते हैं।क्या हर गांठ कैंसर होती है?
नहीं, हर गांठ कैंसर नहीं होती। कई गांठें बेनाइन (गैर-कैंसरस) होती हैं, लेकिन जांच जरूरी होती है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Jan 03, 2026 18:00 IST
Published By : Akanksha Tiwari

