शिशु के इन 5 अंगों को साफ करना कभी न भूलें, बन सकता है स्किन इंफेक्शन का कारण

माता-पिता अक्सर नवाजत बच्चे के शरीर के कुछ हिस्सों को साफ करना भूल जाते है, जिस कारण बच्चों को स्किन इंफेक्शन हो सकता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
शिशु के इन 5 अंगों को साफ करना कभी न भूलें, बन सकता है स्किन इंफेक्शन का कारण


नवजात बच्चों की स्किन काफी नाजुक होती है। धूल-मिट्टी, पानी, बदलते मौसम का असर उनकी त्वचा पर आसानी से देखा जा सकता है। ऐसे में अपने बच्चे की स्किन को हेल्दी रखने के लिए पेरेंट्स अक्सर उन्हें साफ सुथरा रखने की कोशिश करते हैं, लेकिन फिर भी कई बार बच्चों को स्किन इंफेक्शन या खुजली जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पेरेंट्स शिशु के स्किन के कुछ हिस्सों को साफ करना भूल जाते हैं, जो स्किन पर एलर्जी का कारण बनता है। thebondingmama नाम के इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट में सामिया ने बच्चों के शरीर के उन 5 हिस्सों के बारे में बताया है, जिसे पेरेंट्स साफ करना अक्सर भूल जाते हैं। 

Newborn Skin care

1. कान के पीछे का हिस्सा - Clean Behind the Baby Ears in Hindi

शिशु के कान के पीछे के हिस्से में बहुत ज्यादा गंदगी, डेड स्किन सेल्स, नमी जमा हो जाती है, जो बच्चों में खुजली और इंफेक्शन का कारण बन सकती है। वाइप्स की मदद से रोजाना इस क्षेत्र को क्लीन करें। 

2. गर्दन की सिलवटों को साफ करना - Clean Baby Neck Creases in Hindi

शिशुओं की गर्दन में अक्सर सिलवटें रहती है, जहां दूध, लार, पसीने के कारण बहुत ज्यादा मेल जमा हो जाती है, जिस कारण बच्चों की स्किन में इंफेक्शन हो सकता है। ऐसे में आप रोजाना उनके गर्दन की सिलवटों को साफ करें। 

3. पैर की उंगलियों और नाखूनों के बीच का हिस्सा - Clean Between Babies Toes and Toenails in Hindi

शिशु के नाखूनों के अंदर या पैर की उंगलियों के बीच ध्यान कम जाता है, जिस कारण इन स्थानों पर बहुत ज्यादा गंदगी जमा हो जाती है। ऐसे में किसी भी तरह के इंफेक्शन से बचने के लिए आप नाखूनों को सावधानी से काटें और उंगलियों के बीच के हिस्से को नहलाते समय अच्छे से साफ करके तौलिए से पोछें। 

इसे भी पढ़े : बच्चों को जूते-चप्पल पहनाना कब शुरू करना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें सही उम्र

4. ठोड़ी के नीचे का हिस्सा - Clean Under the Baby Double Chin in Hindi

शिशुओं को डबल चीन होता है, जिस कारण दूध, या खाते समय गिरा हुआ खाना वहा फंस जाता है, जिसे साफ न करने से बच्चे को स्किन में जलन हो सकती है। इसलिए सुनिश्चित करें की आप बच्चे को दूध पिलाने और खाना खिलाने के बाद इस हिस्से को जरूर साफ करें। 

5. बेली बटन - Clean Baby Belly Button in Hindi  

नवडात शिशओं में गर्भनाल गिरने के बाद भी नाभि का हिस्सा सही हो सकता है। पेरेंट्स समय-समय पर बच्चे की नाभि को साफ करते रहे। नाभि की गंदगी पेट से जुड़ी समस्याओं को बढ़ा सकता है। किसी भी तरह के संक्रमण से शिशु को सुरक्षित रखने के लिए आप उनकी नाभि साफ करना सुनश्चिक करें, ऐसा करने से बच्चा अच्छा महसूस करेगा। 

अगर आप भी अपने बच्चे के शरीर के इन हिस्सों को साफ करना भूल जाते हैं, तो आज से ही ये गलती करना छोड़ दें, क्योंकि आपकी छोटी की भूल बच्चे के स्किन पर इंफेक्शन का कारण बन सकता है। 

Image Credit: Freepik 

 

Read Next

बदलते मौसम में जल्दी बीमार पड़ते हैं बच्चे, इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अपनाएं ये 6 तरीके

Disclaimer