Expert

प्रेग्नेंट हैं तो आपको जरूर पता होने चाहिए मेडिकल भाषा के ये 5 शब्द, डॉक्टर से जानें इनका अर्थ

प्रेग्नेंसी में महिलाओं के सामने कई बार ऐसे मेडिकल शब्द (Medical Words Related to Pregnancy)  आते हैं, जिनको सुनने के बाद वो हैरान हो जाती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रेग्नेंट हैं तो आपको जरूर पता होने चाहिए मेडिकल भाषा के ये 5 शब्द, डॉक्टर से जानें इनका अर्थ


Medical Words Every Pregnant Woman Should Know in Hindi: प्रेग्नेंसी सुनने में जितना आसान सा शब्द लगता है। असल मायनों में इसका सफर उतना ही मुश्किल है। प्रेग्नेंसी के 9 महीनों में महिलाओं को हर एक दिन कई चुनौतियों और परेशानियों से गुजरना पड़ता है। मानसिक और शारीरिक परेशानियों के अलावा प्रेग्नेंसी में महिलाओं के सामने कई बार ऐसे मेडिकल शब्द (Medical Words Related to Pregnancy)  आते हैं, जिनको सुनने के बाद वो हैरान हो जाती हैं। इस तरह के मेडिकल शब्द अक्सर रेगुलर डॉक्टर विजिट और दवाओं को खरीदते वक्त सुनने को मिलते हैं। इन मेडिकल शब्दों के बारे में जब महिलाएं अपने पति और परिवार के सदस्यों से पूछती हैं, तो उन्हें भी इसकी जानकारी नहीं होती है। इसलिए जरूरी है कि नई मां बनने से पहले महिलाएं (Pregnancy Care Tips) न सिर्फ शब्दों को याद कर लें, बल्कि इसका अर्थ भी जान लें, ताकि इलाज के दौरान उन्हें किसी तरह की प्रॉब्लम न हो।

1. जेस्टेशनल एज

नई दिल्ली स्थिति गर्ग नर्सिंग होम की फाउंडर और सीनियर गायनोकोलॉजिस्ट डॉक्टर सुनीता गर्ग का कहना है प्रेग्नेंसी के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले जेस्टेशनल एज का मतलब है गर्भ में पलने वाले बच्चे की उम्र। आसान भाषा में कहें तो गर्भ में पलने वाला बच्चा कितने सप्ताह का चुका है और उसके जन्म में कितना समय बाकी है इसकी जानकारी को जेस्टेशनल एज कहा जाता है। इसे भी पढ़ेंः डिलीवरी के बाद डार्क सर्कल्स कम करने के लिए इन 5 ऑयल्स से करें मसाज

2. प्लेसेंटा- Placenta

clevelandclinic.org के मुताबिक गर्भ में पलने वाले शिशु को मां से जोड़ने वाले टिशू को प्लेसेंटा कहा जाता है। प्लेसेंटा के जरिए ही शिशु को ऑक्सीजन और पर्याप्त पोषण मिलता है। इसी टिशू के जरिए गर्भ के अंदर शिशु का सही तरीके से विकास होता है। प्लेसेंटा गर्भ धारण करने के एक सप्ताह 10 दिनों के भीतर बनाना शुरू हो जाता है और पूरे 9 महीने शिशु के साथ बढ़ता रहता है। हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक डिलीवरी के बाद प्लेसेंटा को निकाल दिया जाता है।

Important Medical Terminologies Related to Pregnancy in hindi

3. सर्विक्स

बच्चेदानी के मुंह को सर्विक्स कहा जाता है। आमतौर पर सर्विक्स का मुंह थोड़ा सा खुला हुआ होता है, लेकिन गर्भावस्था के दौरान गाढ़े और चिपचिपे पदार्थ निकलने की वजह से यह बंद हो जाता है। जिस तरह के प्रेग्नेंसी में वक्त के साथ शारीरिक बदलाव आते हैं, ठीक वैसे ही सर्विक्स में भी बदलाव देखने को मिलते हैं। सर्विक्स की भूमिका डिलीवरी के दौरान ज्यादा देखने को मिलती है।  

इसे भी पढ़ेंः प्रेग्नेंट महिलाओं को सोनम कपूर ने दी अनार का जूस पीने की सलाह, एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे 

4. प्रीटर्म- Preterm

प्रेग्नेंसी के दौरान इस्तेमाल होने वाले प्रीटर्म शब्द को सुनते ही इसका अर्थ समझ में आ जाता है। इस स्थिति में बच्चे का जन्म 9 महीने पूरे होने से पहले ही हो जाता है। हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि प्रीटर्म डिलीवरी में बच्चे को कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से गुजरना पड़ता है। कई बार प्रीटर्म डिलीवरी का असर नई मां की सेहत पर भी देखने को मिलता है। जिसकी वजह से मां और बच्चों दोनों को कुछ समय तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाता है।

5. डायलेशन- Dilation

इस शब्द का इस्तेमाल प्रेग्नेंसी के आखिरी चरण में किया जाता है। इसमें बच्चेदानी का मुंह खुलने लगता है और वह चौड़ी हो जाती है। इस पूरे प्रोसेस के जरिए ही शिशु को सिर बाहर आता है। Image Credit: Freepik.com

Read Next

सिजेरियन डिलीवरी के बाद हड्डियों में दर्द क्यों होता है? जानें इसके कारण और बचाव के उपाय

Disclaimer