
Postpartum Dark Circles Treatment: प्रेग्नेंसी के दौरान और डिलीवरी के बाद एक महिला कई तरह के हार्मोनल, मानसिक और शारीरिक बदलाव से गुजरती है। खासकर डिलीवरी के बाद देखा जाता है कि महिलाओं को नींद कम आती है, जिसके कारण डार्क सर्कल जैसी प्रॉब्लम होना बहुत ही आम है। खूबसूरत आंखों के नीचे डार्क सर्कल एक ऐसी प्रॉब्लम है जो देखने में तो खराब लगती ही है साथ ही पर्सनालिटी पर भी इफेक्ट डालती है।
न्यू मॉम्स इन डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए किसी तरह की क्रीम का भी इस्तेमाल नहीं कर सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कहा जाता है कि क्रीम को बनाने में कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, जो बेबी को नुकसान पहुंचा सकता है। नई मां की इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ खास ऑयल्स के बारे में। इन ऑयल्स का इस्तेमाल करके आप अपनी आंखों को दोबारा खूबसूरत बना सकती हैं और चेहरे की रौनक में चार चांद लगा सकती हैं।
इसे भी पढ़ेंः ये 2 फेसपैक हैं अनुष्का शर्मा के फेवरेट, गर्मियों में स्किन को देते हैं ताजगी भरा ग्लो
चिया सीड ऑयल - Chia Seed Oil For Dark Circles
चिया सीड खाना सेहत के लिए वरदान माना जाता है, लेकिन यह बात बहुत ही कम लोगों को पता होती है कि चिया सीड ऑयल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। रात को चिया सीड ऑयल की कुछ बूंदें आंखों के आसपास लगाने से यह डार्क सर्कल को कम कर सकता है। चिया सीड ऑयल में प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो स्किन को एक्सफोलिएट करने में मददगार साबित होते हैं। न्यू मॉम अगर लगातार 15 से 20 दिनों तक चिया सीड ऑयल का इस्तेमाल करती है तो यह डार्क सर्कल, झुर्रियां, पफीनेस जैसी कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है।
कॉफी ऑयल - Coffee Oil For Dark Circles
आजकल कॉफी अगर किसी की पहली पसंद है। मार्केट में कई तरह के कॉफी प्रोडक्ट उपलब्ध है। जिस तरह कॉफी पूरे दिन की थकान उतारने में सहायक होता है, ठीक वैसे ही कॉफी ऑयल डार्क सर्कल की प्रॉब्लम से निजात दिला सकता है। कॉफी ऑयल में पर्याप्त मात्रा में कैफीन पाया जाता है। यह आंखों की आसपास की त्वचा का ब्लड सर्कुलेशन सुधारने में मदद करता है, जिससे डार्क सर्कल कम नजर आते हैं। न्यू मॉम डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए कॉफी ऑयल की कुछ बूंदे आंखों के आसपास दिन में दो बार लगाएं। आप चाहे तो कॉफी ऑयल का इस्तेमाल रात को सोने से पहले भी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ेंः फेंके नहीं संभालकर रखें फलों और सब्जियों के छिलके, स्किन-हेयर के लिए होंगे फायदेमंद

आर्गन ऑयल - Argan Oil For Dark Circles
विटामिन-ई, एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर आर्गन ऑयल का इस्तेमाल करने से स्किन रिपेयर होती है। बाकी तेलों के मुकाबले आर्गन ऑयल काफी लाइट होता है, जो त्वचा में आसानी से समा जाता है। आर्गन ऑयल के इस्तेमाल से आप कुछ ही दिनों में आंखों के नीचे के काले घेरों से राहत पा सकती हैं।
आंखों के नीचे काले घेरों से निजात पाने के लिए अगर आप इन ऑयल्स का इस्तेमाल कर रही हैं तो ध्यान दें कि इसकी कुछ बूंदों को हथेली पर लें। इसके बाद ऑयल को हल्के-हल्के टैक करते हुए लगाएं। ऑयल को आंखों के नीचे लगाते वक्त सावधान रहे कि यह आंखों में न चला जाए।