ये 2 फेसपैक हैं अनुष्का शर्मा के फेवरेट, गर्मियों में स्किन को देते हैं ताजगी भरा ग्लो

Summer skin Care: गर्मियों में स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाएं रखने के लिए आप अनुष्का शर्मा से प्रेरणा ले सकती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
ये 2 फेसपैक हैं अनुष्का शर्मा के फेवरेट, गर्मियों में स्किन को देते हैं ताजगी भरा ग्लो

बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा इंडस्ट्री के उन चेहरों में शुमार हैं जिनकी स्किन हमेशा ही ग्लोइंग और जवां दिखती हैं। पार्टीज हो, इवेंट्स या फिर शादी जैसा बड़ा मौका अनुष्का शर्मा मिनिमल मेकअप में नजर आ चुकी हैं। कई बार तो अनुष्का शर्मा को बिना मेकअप के स्पॉट किया जा चुका है। बिना मेकअप के भी अनुष्का की स्किन हमेशा ही फ्लॉलेस नजर आती है। कई मीडिया इंटरव्यू में अनुष्का कह चुकी है कि उनकी हेल्दी स्किन का राज कुछ और नहीं बल्कि हेल्दी डाइट, एक्सरसाइज और अनहेल्दी चीजों से दूरी बनाकर रखना है। इसके साथ ही एक्ट्रेस अपनी स्किन को जवां और सुंदर बनाए रखने के लिए एक खास होममेड फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं। 

Actress face glow

नीम फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं अनुष्का

हालही में एक मैगजीन को दिए गए इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा ने खुलासा किया है कि वो अपने बिजी शेड्यूल का असर उनकी स्किन पर न दिखाई दे इसके लिए नीम फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि वो इस नीम फेस पैक को घर पर ही तैयार करती हैं। 

इसे भी पढ़ेंः फेंके नहीं संभालकर रखें फलों और सब्जियों के छिलके, स्किन-हेयर के लिए होंगे फायदेमंद

घर पर कैसे तैयार करें नीम फेस पैक (How to Prepare Neem Face Pack)

  • अनुष्का अपने नीम फेस पैक में दही, गुलाब जल और दूध का शामिल करती हैं। 
  • घर पर नीम फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले नीम की पत्तियों को पानी में उबाल लें। 
  • उबली हुई पत्तियों का पेस्ट बना लें। 
  • अगर आपके 2 चम्मच नीम के पत्तों का पेस्ट लिया है तो उसमें एक चम्मच दही और थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं।
  • आपका नीम फेस पैक तैयार हो चुका है। इस फेस पैक को चेहरे को क्लीन करने के बाद अप्लाई करें।
  • जब फेस पैक सूख जाए तो चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। 
Actress face glow

चेहरे पर नीम फेस पैक लगाने के फायदे (Benefits of Neem face pack)

  • नीम के एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं। 
  • नीम फेस पैक चेहरे पर लगाने से यह पिंपल्स के दाग को हल्का करने में मदद करता है। 
  • इसके इस्तेमाल से चेहरे से झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद मिलती है। 

केले का फेस मास्क है अनुष्का का फेवरेट

वोग मैगजीन को दिए गए इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा ने कहा कि वो अपनी स्किन को क्लीन और हाइड्रेड रखने के लिए मैश्ड केले से बना होममेड फेस मास्क इस्तेमाल करती हैं। इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा ने कहा था कि केला बॉडी के लिए अच्छा होता है साथ ही यह फेस के लिए एक अच्छा क्लींजर भी है।

घर पर कैसे बनाएं केले का फेस मास्क (How to make banana face mask)

  • एक बाउल में एक केले को अच्छे से मैश करें। 
  • अब मैश किए हुए केले में थोड़ा सा दही और हल्दी डालकर मिक्स करें। 
  • अब इस फेस मास्क को चेहरे पर लगाएं।
  • केले से बनें फेस मास्क को चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। 
  • इसके बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

चेहरे पर केले का मास्क लगाने के फायदे (Benefits of Banana face mask)

  • केले में पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो स्किन डिटॉक्सिफाई करने में मदद करते हैं। 
  • इस फेस मास्क में एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं जो स्किन से झुर्रियों को कम करते हैं। 
  • केले के फेस मास्क का इस्तेमाल करने से एक्ने की कंट्रोल करने और चेहरे के दाग-धब्बों को कम करने में मदद मिलती है। 

Read Next

तेज धूप के कारण बांहें (आर्म्स) हो गई हैं काली, इन घरेलू उपायों से दूर करें कालापन

Disclaimer