सगाई से पहले वाली मुलाकात पर न करें ये 5 गलतियां, रिश्‍ता शुरू होने से पहले हो जाएगा खत्‍म

विवाह दो व्यक्तियों के बीच एक नई जीवन की शुरुआत के रूप में माना जाता है और हकीकत में ऐसा है भी क्योंकि अक्सर दो अनजाने लोग एक छोटी सी मुलाकात के बाद अपनी जिदंगी का सबसे बड़ा फैसला लेते हैं। मौजूदा समय में लोगों के बीच, लव मैरिज, डेटिंग साइट और अरेंजड मैरिज के विकल्प हैं। लव मैरिज में तो दो शख्स एक-दूसरे को बखूबी जानते हैं जबकि डेटिंग साइट और अरेंजड मैरिज में ऐसा नहीं है। अगर आप भी डेटिंग साइट या अरेंजड मैरिज के माध्यम से आगे बढ़ रहे हैं तो लड़की से मिलते वक्त ये पांच बाते आपके लिए जानना बेहद जरूरी है।   
  • SHARE
  • FOLLOW
सगाई से पहले वाली मुलाकात पर न करें ये 5 गलतियां, रिश्‍ता शुरू होने से पहले हो जाएगा खत्‍म

विवाह दो व्यक्तियों के बीच एक नई जीवन की शुरुआत के रूप में माना जाता है और हकीकत में ऐसा है भी क्योंकि अक्सर दो अनजाने लोग एक छोटी सी मुलाकात के बाद अपनी जिदंगी का सबसे बड़ा फैसला लेते हैं। मौजूदा समय में लोगों के बीच, लव मैरिज, डेटिंग साइट और अरेंजड मैरिज के विकल्प हैं। लव मैरिज में तो दो शख्स एक-दूसरे को बखूबी जानते हैं जबकि डेटिंग साइट और अरेंजड मैरिज में ऐसा नहीं है। दो परिवारों की मुलाकात के बाद बात आगे बढ़ती है और लड़की व लड़के को थोड़ी देर के लिए अकेला छोड़ा जाता है, जिस दौरान उन्हें आपस में बात कर यह अहम फैसला लेना होता है। अगर आप भी डेटिंग साइट या अरेंजड मैरिज के माध्यम से आगे बढ़ रहे हैं तो लड़की से मिलते वक्त ये पांच बाते आपके लिए जानना बेहद जरूरी है।

 

एक-दूसरे के इंट्रो से करें शुरुआत

अरेंजड मैरिज के लिए जब दो परिवारों के बीच मुलाकात होती है तो लड़की और लड़के के पास एक-दूसरे को पहली मुलाकात में जानने के लिए बहुत ही कम समय होता है। ऐसे में दोनों को ही थोड़ी देर के लिए अलग छोड़ा जाता है, जिसके भीतर ही दोनों को एक-दूसरे से बात करनी होती है। ऐसे में दोनों एक-दूसरे से क्या बात करें, जिसको लेकर दोनों के मन में ही कई सवाल उठते हैं। अगर आपके सामने भी ऐसी ही स्थिति आती है तो आप हाथ बढ़ाकर अपना नाम बताएं और उनका नाम पूछें। अपना छोटा सा इंट्रो दें, जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

इसे भी पढ़ेंः लड़कियां देखती हैं लड़कों में ये 5 क्‍वालिटीज, आप भी जानें सीक्रेट्स

सहज महसूस कराएं

किसी भी लड़की के लिए अपने जीवनसाथी को चुनते वक्त उसके साथ सहज होना बहुत जरूरी है। दोनों के बीच सहजता ऐसे ही नहीं आती। दरअसल अगर आपका पार्टनर ज्यादा कुछ नहीं बोल रहा है तो उसे कुछ खाने का ऑफर करें और ऐसी बातें करें, जिससे वह आपके साथ बात करने के लिए सहज महसूस करें क्योंकि लड़कियां अक्सर पहली मुलाकात में ज्यादा बात नहीं करती। आप उससे उसकी पसंद के बारे में पूछे जैसे खाने में क्या पसंद है, घूमना पसंद है, गाना पंसद है आदि। आप जितना अपने पार्टनर के बारे में जानना चाहेंगे तो दोनों के बीच सहजता बनना शुरू होगी।

ऐसा कुछ न कहें, जिससे आपके पार्टनर को बुरा लगे

दरअसल क्या होता है कि कभी-कभार पहली मुलाकात में लड़के अपनी पार्टनर के सामने बड़ी-बड़ी बातें करना शुरू कर देते हैं, या मुझे शादी के बाद यह पसंद है, ये पसंद नहीं है, ऐसा करना पड़ेगा, वैसा करना पड़ेगा। ऐसा न करें। क्योंकि लड़की के मन में क्या चल रहा है आप उसके बारे में अंदाजा नहीं लगा सकते। शादी को लेकर पहली मुलाकात पर लड़की बेहद नर्वस होती है ऐसे में आपकी बड़ी-बड़ी बातें सुनकर उसे और असहजता महसूस होती है। ऐसे में ऐसा कुछ भी न कहें जिससे आपके पार्टनर को बुरा लगे या कुछ अजीब सा महसूस हो।

उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश करे

अपनी पहली मुलाकात पर ऐसा कुछ करने का प्रयास करें, जिससे आपके पार्टनर के चेहरे पर हल्की सी मुस्कान बनी रहे क्योंकि उस वक्त का माहौल थोड़ा गंभीर होता है और पूरे परिवार की निगाहें आप दोनों पर ही टिकी होती है दोनों के बीच किस प्रकार की बातचीत हो रही है। ऐसे में कुछ बातें करे, जिसे सुनकर आपके पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान बनी रही।

इसे भी पढ़ेंः पति-पत्नी से लेकर भाई-बहन तक, हर रिश्ते को संवारने में मदद करती हैं ये 5 टिप्स

बेफिजूल की बातें न करें

जब आप किसी से पहली बार मिलते हैं तो सिर्फ वो बातें करें, जो आपके और आपके पार्टनर से जुड़ी हो। ऐसा न करें कि आप यहां-वहां की बातें शुरू कर दें। इससे न केवल आपका आपके पार्टनर पर गलत प्रभाव पड़ता है बल्कि उन्हें किसी दूसरे के बारे में बातें सुनना भी अच्छा नहीं लगेगा। हर पार्टनर चाहता है कि जब आप उसके साथ हो सिर्फ सिर्फ उन दोनों के बीच की ही बातें हो।

Read More Articles On Relationship In Hindi

 

Read Next

कहीं प्यार में आपके साथ भी तो नहीं हो रहा 'इमोशनल अत्याचार' जानें 5 जरूरी बातें

Disclaimer