Why Folic Acid Is Important During Pregnancy: मां बनने का एहसास हर महिला के लिए खास होता है। प्रेग्नेंसी में शुरुआत होने से लेकर ही छोटी से छोटी चीज का ध्यान रखना जरूरी होता है। क्योंकि कोई छोटी-सी लापरवाही ही बड़ी समस्या की वजह बन सकती है। इसलिए ऐसे में पोषण पर सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए। बेबी प्लानिंग के दौरान ही डॉक्टर कुछ खास पोषक तत्वों पर विशेष ध्यान देने की सलाह देते हैं। खासकर ऐसे में फोलिक एसिड सप्लीमेंट सबसे ज्यादा जरूरी होते हैं। डॉक्टर्स मानते हैं की बेबी प्लानिंग से पूरी प्रेग्नेंसी तक महिलाओं के लिए फोलिक एसिड लेना जरूरी है। लेकिन क्या आप इसका कारण जानते हैं? इस बारे में जानकारी देते हुए डॉ. अखिला पम्पन्ननायक जोशी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है।
प्रेग्नेंसी प्लान करने के लिए फोलिक एसिड सप्लीमेंट लेने क्यों जरूरी हैं? Why Doctors Suggest Taking Folic Acid Supplements For Planning a Baby
एक्सपर्ट के मुताबिक फोलिक एसिड सप्लीमेंट प्रेग्नेंसी में इन कारणों से जरूरी है-
बर्थ डिफेक्ट का खतरा कम होता है- Reduce the Risk of Birth Defect
डॉ. अखिला पम्पन्ननायक के मुताबिक अगर किसी महिला में फोलिक एसिड की कमी होती है, तो इससे प्रेग्नेंसी में बेबी की ग्रोथ पर असर पड़ता है। इसके कारण बच्चे में बर्थ डिफेक्ट हो सकते हैं।
फीटस की ग्रोथ के लिए जरूरी- Important For Fetus Growth
फोलिक एसिड फीटस की ग्रोथ के लिए जरूरी होता है। यह बच्चे की ब्रेन, स्कल और स्पाइन बनने में मदद करता है। इसके अलावा पूरी प्रेग्नेंसी में बच्चे की फिजिकल और ब्रेन हेल्थ के लिए यह जरूरी माना जाता है।
मिसकैरेज का खतरा कम होता है- Reduce the Risk of Miscarriage
अगर प्रेग्नेंसी के दौरान महिला के शरीर में फोलिक एसिड की कमी है, तो मिसकैरेज का खतरा हो सकता है। लेकिन अगर महिला फोलिक एसिड के सप्लीमेंट लेती है, तो मिसकैरेज का खतरा कम हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- क्या स्पर्म क्वालिटी बेहतर करने के लिए फोलिक एसिड का इस्तेमाल करना सही है? जानें एक्सपर्ट से
प्रीमैच्योर बर्थ का खतरा कम होना- Reduced the Risk of Premature Birth
आजकल महिलाओं में प्रीमैच्योर बर्थ का खतरा काफी बढ़ गया है। इसका कारण प्रेग्नेंसी में फोलिक एसिड की कमी होना भी हो सकता है। लेकिन अगर महिला के शरीर में फोलिक एसिड लेवल मेंटेन है, तो बेबी की प्रीमैच्योर बर्थ का खतरा कम होता है।
फर्टिलिटी बढ़ती है- Boost Fertility
अगर महिला कंसीव करना चाहती है, तो डाइट में फोलिक एसिड शामिल करना बहुत जरूरी है। क्योंकि फोलिक एसिड के सप्लीमेंट महिला में फर्टिलिटी बढ़ाने में मदद करते हैं। इससे जल्दी कंसीव करना आसान हो सकता है।
सप्लीमेंट के अलावा डाइट में कुछ फूड्स को एड करके भी फोलिक एसिड बढ़ा सकते हैं।
फोलिक एसिड बढ़ाने वाले फूड्स- Foods To Increase Folic Acid
फोलिक एसिड बढ़ाने के लिए आप डाइट में स्प्राउट और दालें शामिल करें। अलग- अलग की दालें फोलिक एसिड लेवल मेंटेन करने में मदद करती हैं। स्प्राउट में भी प्राकृतिक रूप से फोलिक एसिड होता है।
डार्क ग्रीन वेजिटेबल में भी फोलिक एसिड पाया जाता है। इनके सेवन से शरीर में आयरन की कमी भी पूरी होगी।
अलग-अलग तरह के अनाज डाइट में शामिल करें। कोशिश करें कि आप हर सप्ताह अलग ग्रेन इस्तेमाल करें।
डाइट में ज्यादा से ज्यादा फल शामिल करें। इनमें आप संतरे और नींबू का सेवन कर सकते हैं। इससे शरीर में फोलिक एसिड की कमी पूरी होती है।
इसे भी पढ़ें- क्या प्रेग्नेंसी में शलजम खाना फायदेमंद होता है? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
इन कारणों से हर महिला के लिए बेबी प्लान से लेकर प्रेग्नेंसी तक फोलिक एसिड जरूरी होता है। लेकिन ध्यान रखें आप सप्लीमेंट डॉक्टर की सलाह पर ही लें।
View this post on Instagram
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version