कैंसर एक गंभीर समस्या है, जिससे दुनियाभर में ,लाखों लोग पीड़ित हैं। इस बीमारी के चलते हर साल सैकड़ों लोग जान गवांते हैं। ऐसे में वैज्ञानिक लगातार इस समस्या का इलाज खोजने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के वैज्ञानिकों ने कैंसर को बढ़ाने वाली कोशिकाओं को मारने का एक अनोखा तरीका निकाला है। दरअसल, वैज्ञानिकों ने एक सोने और कॉपर सल्फाइड से एक हाइब्रिड नैनोपार्टिकल बनाया है, जो कैंसर की कोशिकाओं की पहचान कर उसे नष्ट करने में भी लाभकारी साबित होगी।
हीट के जरिए नष्ट होंगी कोशिकाएं
वैज्ञानिकों के मुताबिक इस प्रक्रिया के तहत शरीर में साउंड वेव के जरिए कैंसर बढ़ाने वाली सेल्स का पता लगाया जा सकेगा। वहीं शरीर में हीट जनरेट कर इन सेल्स को नष्ट भी किया जा सकेगा, जिससे कैंसर की रोकथाम की जा सके। इससे पहले भी कॉपर सल्फाइड नैनोपार्टिकल्स को कैंसर सेल्स डायग्रोस करने में सफलता मिल चुकी है। वैज्ञानिकों की मानें तो इसमें फाइटोथर्मल, ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस के साथ ही फोटोएकुएस्टिक गुण पाए जाते हैं, जो कैंसर को पहचाने और सेल्स को बढ़ने से रोकने में लाभकारी साबित हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें - 50 साल से कम उम्र वालों में 79% तक बढ़े कैंसर के मामले, आप भी हो जाएं सर्तक, लाइफस्टाइल में करें ये बदलाव
नैनोपार्टिकल्स से लगेगा कैंसर का पता
डिपार्टमेंट ऑफ इंस्ट्रुमेंटल एंड अप्लाइड साइंस, IIS के असिसटेंट प्रोफेसर जया प्रकाश के मुताबिक इस नैनोपार्टिकल पर लाइट पड़ने के बाद लाइट इसमें अवशोषित होगी, जिसके बाद यह नैनोपार्टिकल्स गर्मी पैदा करेंगे और कैंसर की कोशिकाओं का पता लग पाएगा। यही नहीं यह नैनोपार्टिकल्स सिंग्लेट ऑक्सीजन एटॉम का भी उत्पादन करेंगी, जो इन सेल्स के लिए नुकसानदायक साबित होती है। कुछ दिनों पहले भी ब्रिटेन के स्टेट रन नेशनल हेल्थ सर्विस के वैज्ञानिकों ने कैंसर के इलाज को आसान करने के लिए एक इंजेक्शन निकाला था, जिससे मात्र 7 मिनट में इसे लगाकर कैंसर के इलाज को आसान बनाया जा सकता है।
कैंसर से बचने के तरीके
- कैंसर से बचने के लिए खान-पान को संतुलित रखने के साथ ही शारीरिक रूप से भी एक्टिव रहें।
- ऐसे में नियमित तौर पर कैंसर की जांच कराएं साथ ही मोटापे को भी नियंत्रित रखें।
- इससे बचने के लिए तंबाकु, सिगरेट या फिर शराब के सेवन से परहेज करें।
- ऐसे में सूरज की किरणों के संपर्क में आने से भी बचें।