Doctor Verified

माइग्रेन के ट्रिगर को पहचानकर 50% तक मिल सकता है इससे छुटकारा, डॉक्टर से जानें क्या हो सकता है आपका ट्रिगर

Identifying Migraine Triggers To Prevent Migraine: माइग्रेन को ट्रिगर्स क्या हो सकता हैं और इन्हें पहचान कर कैसे इससे छुटकारा पा सकते हैं, यहां जानें.
  • SHARE
  • FOLLOW
माइग्रेन के ट्रिगर को पहचानकर 50% तक मिल सकता है इससे छुटकारा, डॉक्टर से जानें क्या हो सकता है आपका ट्रिगर


Identifying Migraine Triggers To Prevent Migraine: अगर आपको, परिवार के किसी सदस्य या आपके दोस्त को माइग्रेन की समस्या है, तो आपको बता दें कि 50 प्रतिशत तक इसका इलाज आपके हाथ में ही होता है। अक्सर हम देखते हैं कि माइग्रेन के पेशेंट लंबे-लंबे समय तक दवाएं खाते रहते हैं, लेकिन उनकी स्थिति में कोई सुधार देखने को नहीं मिलता है। क्योंकि वास्तव में दवाएं और डॉक्टर के द्वारा दिया गया उपचार सिर्फ 50 प्रतिशत ही माइग्रेन के उपचार में मदद करता है, बाकी इसका इलाज आपके अपने हाथ में होता है। लेकिन ज्यादातर लोग सिर्फ दवाएं खाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं, लेकिन उन्हें किन वजहों से माइग्रेन सिरदर्द होता है, इस पर ध्यान नहीं देते हैं। जबकि यह  माइग्रेन के उपचार में बहुत अहम भूमिका निभाता है। AIIMS की न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. प्रियंका सहरावत (MD, DM- Neurology, AIIMS Delhi) की मानें, तो अगर आप अपने माइग्रेन सिरदर्द को ट्रिगर करने वाले कारकों के बारे में जान लें या उन्हें पहचान लें, तो आधा इलाज लगभग हो चुका है। इसके साथ आप सही उपचार, स्वस्थ जीवनशैली, मेडिटेशन, संतुलित आहार और नियमित एक्सरसाइज के साथ इससे पूरी तरह छुटकारा पा सकते हैं। अब सवाल यह उठता है कि आप आप अपने माइग्रेन के ट्रिगर को कैसे पहचान सकते हैं? डॉ. प्रियंका ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में माइग्रेन सिरदर्द के लिए जिम्मेदार कुछ आम ट्रिगर्स के बारे में बताया है, जो ज्यादातर रोगियों में माइग्रेन का कारण बनते हैं। इस लेख में हम आपको इनके बारे में विस्तार से बता रहे हैं...

Triggers Of Migraine In Hindi

माइग्रेन के ट्रिगर्स- Triggers Of Migraine In Hindi

  • चाय और कॉफी
  • अन्य कैफीन युक्त फूड्स और ड्रिंक्स
  • शराब
  • बहुत लंबे समय तक बिना कुछ खाए या खाली पेट रहना
  • नींद पूरी न होना और नींद से जुड़ी अन्य समस्याएं
  • तनाव, चिंता और डिप्रेशन जैसी मानसिक स्थितियां

डॉ. प्रियंका बताती हैं कि "मैं हमेशा अपने माइग्रेन से पीड़ित पेशेंट को चाय, कॉफी और शराब से परहेज करने, साथ ही बीच-बीच में कुछ न कुछ खाने की सलाह देती हूं।"

इसे भी पढ़ें: माइग्रेन के दर्द से राहत दिला सकता है अदरक, इन 4 तरीकों से करें इस्तेमाल

डॉक्टर क्या सलाह देती हैं?

डॉ. प्रियंका बताती हैं कि "माइग्रेन रोगी अक्सर मुझसे यह सवाल पूछते हैं कि आखिर उनके माइग्रेन का कारण क्या है? हम जब चाय या कॉफी पीते हैं, तो माइग्रेन क्यों ट्रिगर होता है या यह हमेशा दिन के कुछ निश्चित समय पर ही क्यों होता है? तो आपको बता दें कि इसके लिए उपरोक्त दिए गए ट्रिगर ही जिम्मेदार होते हैं।" इसलिए आज से ही इन्हें पहचानें और इन पर काम करना शुरू कर दें।"

All Image Source: freepik

Read Next

होंठों का बदलता रंग हो सकता है इन 5 बीमारियों का संकेत, न करें नजरअंदाज

Disclaimer