कोरोनावायरस से बचाव के लिए पूरी दुनिया सोशल-डिस्टेसिंग और सैनिटाइजेशन का का इस्तेमाल कर रही है। इस महामारी के समय में हर किसी के लिए अपने स्वास्थ्य और स्वच्छता की देखभाल महत्वपूर्ण हो गया है। वायरस या किसी अन्य संक्रमण को पकड़ने से बचने के लिए लोग हर वक्त हाथों को साफ रखने और सैनिटाइज करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन कोरोनोवायरस अन्य दूषित सतहों पर भी फैल सकता है। ऐसे में जिन चीजों को आप व्यक्तिगत तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें भी आपको सैनिटाइज करना चाहिए। इसे तर्ज पर आपको अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स यानी कि मेकअप के सामान को भी सैनिटाइज करना चाहिए। क्योंकि अगर इनमें किसी भी तरह का वायरस और बैक्टीरिया चिपका हुआ रहा गया, तो ये आपकी त्वचा के संपर्क में आकर आपको संक्रमित और बीमार कर सकता है। पर आप में से ज्यादातर लोग यही सोच रहे होंगे कि आखिरकार रोजाना इस्तेमाल होने वाले मेकअप ब्रश से लेकर लिपस्टिक तक को हम कैसे सैनिटाइज करेंगे? तो आइए आज हम आपको इसी के बारे में बताते हैं।
मेकअप के समान को सैनिटाइज करने का तरीका
मेकअप ब्रश
मेकअप ब्रश जो आप अपने मेकअप के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें समय-समय पर किसी न किसी सफाई की आवश्यकता होती है। आप अपने ब्रश और स्पंज को एक कटोरी पानी में भिगो सकते हैं और उन्हें कुछ घंटों के लिए बैठने दे सकते हैं। इसके बाद आप उन्हें कुछ साफ पानी के नीचे चलाएं और देखें कि कैसे आपके ब्रश को उनका मूल रंग वापस आ जाएगा यानी कि ये पूरे तरीके से साफ हो जाएगा। तब जाके आप अपने कटोरे में देखें कि आप ब्रश से पहले कितनी गंदगी मेकअप के साथ अपने चहरे पर लगा रहे थे। इसे अलावा आप ब्रश के ब्रिसल्स को अल्कोहल में डाल कर भी साफ कर सकते हैं। इसके बाद आप नरम कॉटन पैड का उपयोग करके ब्रश को साफ और सूखा करें। इसी तरह आप अपने मेकअप ब्रश को हर कुछ दिनों बाद अल्कोहल-आधारित ब्रश क्लीनर या हल्के शैंपू से भी साफ कर सकते हैं।
टॉप स्टोरीज़
फेस पाउडर के पैलेट्स को
अक्सर मेकअप करते वक्त अपने पैलेट पर कुछ पाउडर गिराते रहते हैं। ऐसे में फेस पाउडर के पैलेट को साफ करने के लिए एक स्प्रे बोतल में सैनिटाइजर भर लें और सीधे पैलेट पर स्प्रे करें। फिर इसे हल्के कॉटन से साफ करें। पाउडर का इस्तेमाल करते वक्त आपको इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि आप इसे जिस ब्रश और कॉटन से लगाते हैं, उसे हर कुछ दिनों बाद साफ करें।
खुद को हेल्दी रखने के बारे में कितने जागरूक हैं आप? खेलें ये क्विज :
इसे भी पढ़ें : घर पर खुद से बना रही हैं आइब्रो तो जरूर फॉलो करें ये 2 तरीके, जानें बनाने के ईजी स्टेप्स और सावधानियां
मेकअप पेंसिल और शार्पनर
अपनी पेंसिल शार्पनर लें और इसे एक कटोरी में भरकर अल्कोहल को कुछ मिनट के लिए डालकर रगड़ें। इसे एक कॉटन पैड से साफ करें और सूखने के लिए छोड़ दें। अब, कॉटन पर पेंसिल और शार्पनर को थोड़ा रब करें और सूखा लें। आप चाहें तो इसे अब थोड़े देर धूप में भी रख सकते हैं।
लिक्विड फाउंडेशन
एक कपास पैड या स्पांज लें और इसे सैनिटाइजर लगा कर कर गीला कर लें। फाउंडेशन की बोतल और उसके नोजल को ठोस सफाई देने के लिए इस अल्कोहल-वेट कॉटन का इस्तेमाल करें। फिर पूरी बोतल को अच्छे से साफ करें। अब जब आप मेकअप किट और सौंदर्य उत्पादों को साफ करने की कवायद जानते हैं, तो उन्हें साफ रखने की आदत डालें।
इसे भी पढ़ें : Lipstick Tips: होंठों को स्मूथ फिनिश देना है, तो लिक्विड लिपस्टिक लगाते समय इन गलतियों से बचें
लिपस्टिक
लिपस्टिक हर मेकअप प्रेमी की पसंदीदा होती है और हम इससे इनकार नहीं कर सकते। हालांकि, अपनी लिपस्टिक को साफ रखना बेहद जरूरी है क्योंकि ये सीधे आपकी त्वचा को छूती हैं। आइसोप्रोपिल अल्कोहल लिपस्टिक पर स्प्रे करें। फिर आप इसे साफ इसे हल्के हाथों से कॉटन की मदद से पोंछ कर साफ कर लें। वहीं ध्यान में ये रखें कि आपकी लिपस्टिक का इस्तेमाल सिर्फ आप ही करें, किसी और के साथ इसे शेयर न करें। वहीं इसे लगाने से पहले अपने हाथों को साफ कर लें, उपरी ढक्कन और लिपस्टिक बॉडी को इस्तेमाल करने बाद भी एक बार सैनिटाइजर लगा कर पोंछ लें।
Read more articles on Fashion-Beauty in Hindi