
यहां हम आपको घर पर आइब्रो बनाने के 2 आसान तरीके बता रहे हैं।
लॉकडाउन के दौरान आपके फिटनेस के लिए जिम से लेकर ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए सारे पार्लर और सैलून भी बंद हैं। ऐसे में आपको फिटनेस से लेकर ब्यूटी दोनों का ध्यान घर पर खुद रखना होगा। ब्यूटी की बात की जाए, तो लड़कियों के लिए लॉकडाउन में सबसे बड़ी चुनौती हो सकती है भद्दी दिखने वाली आइब्रो। क्योंकि अधिकतर लड़कियां, कुछ हफ्तो या महीने में अपनी आइब्रो बनवाती है। ऐसे में बढ़ी हुई आइब्रो या बिना शेप की आइब्ररे आपको काफी भद्दी दिखती थी। ऐसे में हमारे पास आपके लिए घर पर आईब्रो बनाने के 2 आसान तरीके हैं, आइए यहां जानें कि घर पर आइब्रो बनाने के ईजी स्टेप्स।
घर पर आइब्रो बनाने का तरीका
यहां हम आपको घर पर आइब्रो बनाने का पहला तरीका और आसान स्टेप्स बता रहे हैं।
स्टेप 1- सबसे पहले अपने चेहरे को गुनगुने पानी से साफ करके धो लें और फिर अपनी आइब्रो को आइब्रो ब्रश से अच्छी तरह से ब्रश करें।
स्टेप 2 - इसके बाद आप अपने एक हाथ से अपनी त्वचा को कसकर पकड़ें और धीरे-धीरे छोटी चिमटी से एक्सट्रा बालों को खींचें। एक बार में कई बालों को खींचने की कोशिश न करें। एक-एक करके अपने बालों को निकालें। ध्यान रखें कि बालों के विकास की दिशा में ही बालों को खींचें।
स्टेप 3- इतना करने के बाद आप अपने आइब्रो के लंबे बालों को काटने के लिए आइब्रो कैंची का इस्तेमाल कर बालों को काटें।
स्टेप 4- इसके बाद आप अपनी आइब्रो की शेप देने के लिए स्पूली या आइब्रो ब्रश से चेक करें कि बालों को सही शेप मिली है या नहीं। अगर कहीं बाल छूट गये हों या लंबे रह गय हों, तो आइब्रो ब्रश और कैंची की मदद से उन्हें हल्का सा काट लें।
स्टेप 5- अब आप अपनी आइब्रो के आस-पास की स्किन के लाल होने पर कॉटन के कपड़े में थोड़ी बर्फ रखकर रगड़ें।
इसे भी पढ़ें: आईशैडो कलर कॉम्बीनेशन को लेकर रहते हैं हमेशा कंफ्यूज? तो इन 5 आईशैडो कलर कॉम्बो से जमाएं अपना मेकअप गेम
आइब्रो वैक्सिंग
आप आइब्रो बनाने के लिए आइब्रो वैक्सिंग का विकल्प भी चुन सकते हैं। आइए यहां जानिए आइब्रो वैक्सिंग कैसे करें।
स्टेप 1- सबसे पहले आप अपने चेहरे को धो लें और अच्छे से साफ कर लें।
स्टेप 2- इसके बाद आप वैक्स को हल्का गर्म करें और इसके बाद एक पॉप्सिकल स्टिक लें।
स्टेप 3- अब आप एक पॉप्सिकल स्टिक की मदद से आइब्रो के नीचे की तरफ वैस्क लगाएं। वैक्स हमेशा उस दिशा में लगाएं, जिससे बाल बढ़ते हैं।
स्टेप 4- इसके बाद आप एक कॉटन का कपड़ा या वैक्स स्ट्रिप लें और इसे वैक्स पर रखकर, बाल बढ़ने की दिशा में अच्छे से रगड़े। कुछ सेकंड के लिए सेट होने दें और फिर एक हाथ से स्किन टाइट खींचकर रखते हुए स्ट्रिप को विपरीत दिशा में खींच लें।
स्टेप 5- फिर यही तरीका आप आइब्रो के ऊपर के भाग के लिए भी दौहराएं।
इसे भी पढ़ें: ड्राई स्किन की समस्या को दूर करने और चेहरे को मुलायम बनाने के लिए घर पर बनाएं ये खास फेशियल ऑयल
आइब्रो को अच्छी शेप कैसे दें?
सबसे पहले आप एक आइब्रो पेंसिल की मदद से अपनी आइब्रो एक अच्छी शेप दें। आप इससे अपनी आइब्रो को मोटा लंबा और डार्क बना सकते हैं। इसके अलावा, यह सलाह दी जाती है कि भौं के बीचों बीच यानी माथे के बालों को हमेशा साफ रखें। हमेशा आइब्रो तब ही बनाएं, जब कि उनकी ग्रोथ अच्छी हो जाए, इससे उन्हें एक अच्छी शेप देने में मदद मिलती है।
Read More Article Fashion And Beauty In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।