How to do facial at home: ब्यूटी पार्लर में फेशियल करवाने के बाद चेहरे पर इंस्टैंट ग्लो दिखाई देता है लेकिन कई बार काम में बिजी होने के कारण पार्लर जाने का समय नहीं होता तो ऐसे में आप घर में आसानी से 3 स्टेप फेशियल कर सकते हैं। यहां हम आपको घर में 3 स्टेप फेशियल (How to do facial step by step at home) करने का तरीका बताने वाले हैं जिसमें 3 ही सामानों की जरूरत होगी। फेशियल में लगने वाले ये तीनों सामान ज्यादातर घरों में हमेशा होते ही हैं, आइए जानते हैं होममेड फेशियल करने का तरीका।
नेचुरल सामानों से फेशियल करने का फायदा
चेहरे को निखारने के लिए बाजार में मिलने वाले केमिकल से भरे स्किन केयर प्रोडक्ट्स को चेहरे पर लगाया जाता है, लेकिन घर में नेचुरल सामानों से किए गए फेशियल से नेचुरल ब्यूटी आती है। घर में फेशियल करने से त्वचा में अंदर से निखार आता है जिससे चेहरे पर चमक नजर आने लगती है। यहां हम आपको दूध, शहद और मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से 3 स्टेप फेशियल (What are the 3 steps to a basic facial) की विधि बताने वाले हैं, जिससे आपकी खूबसूरती में इजाफा होगा।
इसे भी पढ़ें: चेहरे से अनचाहे बाल हटाने का सही तरीका क्या है? जानें सावधानियां
फेशियल करने का पहला स्टेप- What is the 1st step of facial
फेशियल के पहले स्टेप के लिए आपको 3 से 4 चम्मच कच्चा दूध चाहिए होगा। सबसे पहले आप कॉटन को दूध में डुबाकर अपने पूरे चेहरे को अच्छे से क्लीन करें। इसके बाद एक बार फिर कॉटन की मदद से चेहरे पर कच्चा दूध लगाएं और फिर 1 से 2 मिनट के लिए मसाज करें और फिर अपने चेहरे को पानी से धोएं। इस स्टेप से आपके चेहरे की गंदगी साफ होगी।
फेशियल का दूसरा स्टेप- Second step of facial
इसे भी पढ़ें: Facial Massage: त्वचा में निखार लाने के लिए रोज सिर्फ 5 मिनट करें फेशियल मसाज, बढ़ने लगेगी चमक
फेशियल के दूसरे स्टेप में आपको चेहरे की अच्छे से मसाज करनी होगी, जिसके लिए 1 चम्मच शहद के साथ थोड़ा कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं और फिर इस पेस्ट से अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाते हुए अच्छे से 10 से 12 मिनट के लिए मसाज करें। चेहरे पर शहद लगाने के अनेक फायदे होते हैं, इससे स्किन हाइड्रेट होती है और डेड स्किन भी दूर होती है। दूध और शहद (Milk and Honey) के पेस्ट से अच्छे से मसाज करने के बाद आप चेहरे को ताजे पानी से धोएं।
फेशियल का तीसरा स्टेप- What is the 3rd step of facial
फेशियल के तीसरे स्टेप के लिए आपको मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाना होगा। इसके लिए 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी के पाउडर में दूध मिलाकर फेस पैक तैयार करें और इसे अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं। 15 से 20 मिनट तक इस पैक को चेहरे पर लगा रहने दें। ध्यान रखें कि जब आपके चेहरे पर फेस पैक लगा हो तो आप बात न करें। 15 मिनट के बाद स्किन पर मसाज करते हुए फेस पैक को पानी से साफ करें और तौलिए से पोछने के बाद मॉइश्चरजर लगाएं।