स्कैल्प में फंगल इंफेक्शन होने पर इन 4 तरीकों से करें टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल, दूर होगी खुजली और जलन

स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन होने पर आप टी ट्री ऑयल इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मौजूद गुण स्कैल्प की खुजली और जलन को दूर कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
स्कैल्प में फंगल इंफेक्शन होने पर इन 4 तरीकों से करें टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल, दूर होगी खुजली और जलन


Tea Tree Oil For Scalp Fungal Infection In Hindi: मानसून में फंगल इंफेक्शन होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। नमी और पसीने के कारण स्कैल्प पर गंदगी जमने लगती है, जो फंगल इंफेक्शन का कारण बनती है। इसके अलावा, बालों में धूल-मिट्टी, ऑयल या डैंड्रफ जमा होने के कारण भी स्कैल्प में संक्रमण की समस्या हो सकती है। फंगल इंफेक्‍शन होने पर स‍िर पर पपड़ी जमने लगती है और तेल खुजली होती है। कई बार लाल रंग के रैशेज या दाने भी नजर आ सकते हैं। इसकी वजह से बाल कमजोर होकर तेजी से झड़ने लगते हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए अक्सर लोग तरह-तरह के शैंपू, ऑयल और हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार इनसे भी कुछ खास फायदा नहीं मिलता है। ऐसे में आप चाहें तो स्कैल्प में फंगल इंफेक्शन होने पर टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, टी ट्री ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण मौजूद होते हैं, जिससे यह स्कैल्प की खुजली और संक्रमण की समस्या को दूर करने में मदद करता है। साथ ही, यह त्वचा की जलन और रेडनेस को कम करने में भी प्रभावी हो सकता है। तो आइए, इस लेख में जानते हैं कि स्कैल्प फंगल इंफेक्शन ठीक करने के लिए टी ट्री ऑयल कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं (How To Use Tea Tree Oil For Scalp Fungal Infection In Hindi) -

1. टी ट्री ऑयल से मसाज करें

फंगल इंफेक्शन को ठीक करने के लिए आप टी ट्री ऑयल से स्कैल्प की मालिश कर सकते हैं। इसके लिए आप टी-ट्री ऑयल की कुछ बूंदें थोड़े-से पानी में मिलाएं। ध्यान रखें कि टी ट्री ऑयल को कभी भी डायरेक्ट स्कैल्प पर नहीं लगाना चाहिए। अब इसे हाथों की मदद से अपने पूरे स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं। इसे करीब 15-20 मिनट तक स्कैल्प पर लगा रहने दें। फिर माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे डैंड्रफ और फंगल इंफेक्शन की समस्या से जल्द छुटकारा मिल सकता है।

Tea-Tree-Oil-Scalp-Infection

2. टी ट्री ऑयल और दही 

अगर आपके सिर पर फंगल इंफेक्शन हो गया है, तो आप ट्री ट्री ऑयल को दही के साथ मिक्स करके भी लगा सकते हैं। इन दोनों ही चीजों में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प पर मौजूद गंदगी, डेड स्किन और बैक्टीरिया को हटाने में मदद करते हैं। इसके लिए आप आधा कप दही लें। इसमें टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें और एक चम्मच शहद मिलाएं। इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इसे अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं। करीब 30 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। आप हफ्ते में 1 से 2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: छोटे बच्चों के सिर में फंगल इंफेक्शन क्यों होता है? जानें इसके कारण और इलाज

3. टी ट्री ऑयल और नींबू का रस 

नींबू में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प के संक्रमण, खुजली और रूसी की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं। स्कैल्प फंगल इंफेक्शन से छुटकारा पाने के लिए टी ट्री ऑयल को नींबू के रस के साथ मिक्स करके भी लगा सकते हैं। इसके लिए आप एक जग में पानी लें। इसमें एक नींबू का रस और टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं। बालों को शैंपू से धोने के बाद इस पानी को स्कैल्प पर लगाएं। करीब 15 मिनट बाद पानी से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल करें।

4. टी ट्री ऑयल और एलोवेरा 

एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो फंगल इंफेक्शन को दूर करने में मदद करते हैं। आप टी ट्री ऑयल और एलोवेरा जेल को मिक्स करके भी स्कैल्प पर लगा सकते हैं। इससे स्कैल्प की खुजली और जलन को कम करने में मदद मिलेगी। इसके लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल लें। इसमें टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद, माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें।

इसे भी पढ़ें: फंगल इन्फेक्शन का रामबाण इलाज है हल्दी, इस तरह करें इस्तेमाल

स्कैल्प फंगल इंफेक्शन से छुटकारा पाने के लिए आप इन तरीकों से टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपको कोई एलर्जी या समस्या है, तो इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Read Next

डैमेज और बेजान बालों से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय, बाल बनेंगे सिल्की और स्मूद

Disclaimer