How To Use Tea Tree Oil For Scars: हममें से ज्यादातर लोग अपनी खूबसूरती को मेंटेन करने के लिए तरह-तरह के स्किन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। कई लोग तो घरेलू उपायों का सहारा भी लेते हैं। इसके बावजूद, देखने में आता है कि लोगों के चेहरे पर कील-मुंहासे हो जाते हैं, जिस वजह से चेहरे पर दाग-धब्बे हो जाते हैं। चेहरे पर हुए दाग-धब्बे भी आपकी पर्सनालिटी पर बुरा असर डाल सकते हैं। अगर आप भी बेदाग त्वचा चाहते हैं, तो इसके लिए टी-ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लेख में आगे जानें, इस्तेमाल का तरीका और फायदे।
कैसे करें टी-ट्री ऑयल का इस्तेमाल
सामग्री
- टी-ट्री ऑयलः एक चम्मच
- पानीः आधा कप
- कॉटल बॉलः 1
- तौलियाः मुंह पोंछने के लिए
कैसे लगाएं
- सबसे पहले अपना फेस वॉश करके साफ कर लें।
- अब टी-ट्री ऑयल को पानी में मिक्स कर लें।
- मिक्स ऑयल में कॉटन बॉल को डुबोकर गीला कर लें।
- अब इस कॉटन बॉल को चेहरे पर थपथपाते हुए लगाएं।
- आप चाहें, तो इस मिश्रण में थोड़ी सी मात्रा में पेट्रोलियम जेली भी ले सकते हैं।
- अंत में, चेहरे को तौलिए से पोंछ लें।
दाग-धब्बो के लिए टी-ट्री ऑयल
दाग-धब्बे रिमूव करने के लिए टी-ट्री ऑयल का इस्तेमाल 6 से 8 सप्ताह तक करना चाहिए। विशेषज्ञों की राय है कि जब आप टी-ट्री ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं, जो दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करते हैं। इसके अलावा, अगर आपको अक्सर स्किन में कील-मुंहासों होते रहते हैं, तो टी ट्री ऑयल आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। अगर लगातार इस्तेमाल करने के बावजूद, आपको इसका पोजीटिव असर न दिखे, तो बेहतर होगा कि एक बार डर्मेटोलॉजिस्ट से मिलें।
इसे भी पढ़ें: ऑयली स्किन को और ऑयली बना देती हैं ये 3 चीजें, जानें क्या हैं ये और कैसे करें इनसे अपने स्किन का बचाव
टी-ट्री ऑयल के अन्य फायदे
ड्राई स्किन के लिएः टी-ट्री ऑयल लगाने से स्किन की ड्राईनेस खत्म होती है। साथ ही स्किन से जुड़ी अन्य समस्याओं से राहत देने में भी आप इस एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, टी-ट्री ऑयल को कभी-भी डाइरेक्टली स्किन पर अप्लाई नहीं करना चाहिए। ड्राईनेस दूर करने के लिए आप इसे मॉइस्चराइजर के साथ मिक्स करके अप्लाई कर सकते हैं।
ऑयली स्किन के लिएः टी-ट्री ऑयल में एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टी होती है, जो कि ऑयली स्किन के लिए उपयोगी है। विशेषज्ञों का मनना है कि जिन लोगों की स्किन ऑयली है, अगर वे रेगुलरी टी-ट्री ऑयल का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे ऑयली स्किन बेहतर होती है।
इचिंग के लिएः जिन लोगों को स्किन में इचिंग की प्रॉब्लम बनी रहती है, उन्हें भी टी-ट्री ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे संक्रमण कम होता है, खुजली की प्रॉब्लम भी कम होती है।
image credit: freepik