
हम में से कई लोग ऑयली स्किन से बहुत परेशान होते हैं। ऑयली स्किन के कारण हमारा चेहरा बेजान और बदसूरत लगने लगता है। साथ ही तैलीय त्वचा के कारण आपके चेहरे पर प्रदूषण और धूलकण आसानी से बैठ सकते हैं, जिससे आपके चेहरे पर कील-मुहांसे होने लगते हैं। इन कील-मुहांसो के दाग-धब्बे के कारण भी आपका चेहरा खराब दिखाई देने लगता है। इसके अलावा आपके चेहरे और नाक पर भी तेल जमा होते हैं, जिसकी वजह चेहरा के इन हिस्सों पर कील-मुहांसे जल्दी आते हैं लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको बस कुछ आसान टिप्स फॉलो करने की जरूरत है और आप वापस अपनी बेदाग और निखरी त्वचा पा सकते हैं। इसके अलावा इससे आपकी स्किन हेल्दी और दमकती भी नजर आएगी। हालांकि आपको कुछ चीजों से परहेज करने की भी जरूरत है ताकि आपकी स्किन हमेशा हेल्दी और खूबसूरत बनी रहे। इसके बारे में विस्तार से बता रही हैं डाइट क्लीनिक और डॉक्टर हब क्लीनिक की डायटीशियन अर्चना बत्रा।
ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए खाएं ये फूड्स
1. विटामिन सी
ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आपको अपने खाने में विटामिन सी की मात्रा अधिक लेनी चाहिए। यह बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद करता है। साथ ही इसकी मदद से आपका चेहरे पर ग्लो भी आता है। इसके लिए आप संतरा, आंवला, नींबू, अमरुद और पपीता का सेवन करें। आप चाहे तो इनका जूस बनाकर भी पी सकते हैं या फिर आप फ्रूट्स स्मूदी बनाकर भी पी सकते हैं। इसके ऊपर आप फ्लैक्स सीड्स और चिया सीड्स भी डाल सकते हैं। इससे आपको ऑयली स्किन से आसानी से छुटकारा मिलेगा।
2. एंटीऑक्सीडेंट
चेहरे को स्वास्थ बनाए रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर फूड्स का सेवन करें। कोशिश करें कि इन फूड्स को उबालकर, जूस या सूप बनाकर पीने की कोशिश करें। इससे आपको इन फूड्स के पोषक तत्व अच्छे से मिल जाते हैं। एंटीऑक्सीडेंट के लिए आप हरी सब्जियां और फल खा सकते हैं। जैसे गाजर,ब्रोकली, बीन्स, पालक और टमाटर का सेवन कर सकते हैं। फलों में भी आप विटामिन ए और सी से भरपूर फल खा सकते हैं।
3. ओमेगा 3 फैटी एसिड
ओमेगा 3 फैटी एसिड स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। इसके सेवन से स्किन पर निखार आता है। साथ ही यह स्किन को डिहाईड्रेट होने से भी बचाता है, जिससे स्किन पर झुर्रियां नहीं आती है। इसके लिए आप ठंडे पानी की मछली, जैतून के तेल, अलसी और सोयाबीन खा सकते हैं। इसके सेवन से आपके शरीर को भी कई लाभ मिलते हैं।
4. प्रोटीन
प्रोटीन चेहरे के कसाव के लिए काफी अच्छा होता है। साथ ही कील-मुहांसों जैसी चेहरे की समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है। प्रोटीन के लिए आप अपने खाने में दालें, सोयाबीन, अंडा, मछली और बीन्स खा सकते हैं। प्रोटीन शरीर की कोशिकाओं के निर्माण के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है।
इसे भी पढ़ें - कुछ लोगों की स्किन क्यों ऑयली होती है? जानें ऑयली त्वचा की परेशानियों और देखभाल से जुड़ी सभी बातें
5. खीरा
ऑयली स्किन के लिए आप पानी वाले फल मतलब जो फल या सब्जियों में पानी की मात्रा अधिक होती है। इसके लिए आप खीरा, नारियल पानी, तरबूज, पाइनएप्पल और आम खा सकते हैं। इसमें कई और फल-सब्जियां मिलाकर आप सलाद खा सकते हैं। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है, जिससे स्किन से ऑयल खत्म करने में मदद मिलती है।
6. ड्राई फ्रूट्स
स्किन समस्याओं के लिए ड्राई फ्रूट्स भी काफी अच्छा होता है। इससे स्किन हेल्दी रहती है और दाग-धब्बे भी दूर होते हैं। इसके लिए आप काजू, बादाम, अखरोट, पिस्ता, खजूर, किशमिश और मूंगफली खा सकते हैं। इन्हें आप सुबह में भिगोकर खाने की कोशिश करें। ये चेहरे के लिए काफी अच्छा रहेगा।
7. विटामिन ए और विटामिन ई
विटामिन ए और विटामिन ई चेहरे की सेहत के लिए काफी अच्छा होता है। इसमें एंटी-एजिंग और झुर्रियों को कम करने के गुण होते हैं। साथ ही ऑयली स्किन को ठीक कर यह चेहरे पर कसाव बनाए रखता है। इसके लिए आप हरी पत्तेदार सब्जियां, बादाम और फल खा सकते हैं। साथ ही सूरजमुखी के बीज, कद्दू के बीज और चिया सीड्स भी डालकर खा सकते हैं।
Image Credit- Freepik
ऑयली स्किन है तो इन चीजों से करें परहेज
1. अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आपको जंक फूड और तैलीय चीजों के सेवन से आपको बचना चाहिए।
2. इसके अलावा आपको मीठे का सेवन भी कम करना चाहिए। इससे भी ऑयली स्किन में काफी नुकसान हो सकता है।
3. ऑयली स्किन के लिए पॉलिश किए हुए अनाज खाने से बचें। इससे स्किन संबंधी समस्याएं हो सकती है।
4. मीठे युक्त पेय पदार्थ का सेवन न करें। इससे भी समस्या बढ़ सकती है
5. किसी भी प्रोडक्ट को यूज करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लें। साथ ही ज्यादा से ज्यादा प्राकृतिक चीजों का सेवन करना चाहिए।