स्किन के खुरदुरेपन से चेहरे की खूबसूरती हो सकती है खराब, लगाएं ये 5 फेस पैक और पाएं चिकनी ग्लोइंग त्वचा

स्किन के खुरदुरेपन को दूर करने के लिए आप घर पर तैयार फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको काफी लाभ मिलेगा।   
  • SHARE
  • FOLLOW
स्किन के खुरदुरेपन से चेहरे की खूबसूरती हो सकती है खराब, लगाएं ये 5 फेस पैक और पाएं चिकनी ग्लोइंग त्वचा

हमारी त्वचा हमारे शरीर का सबसे खुला हुआ अंग है,  जो विभिन्न पर्यावरणीय कारकों का लगातार सामना करता है। खासकर सर्दियों के मौसम में स्किन को सॉफ्ट और चिकना बनाना बहुत ही कठिन होता है। ऐसे में स्किन काफी ज्यादा खुरदुरी नजर आती है, जिसका असर आपकी खूबसूरती पर पड़ सकता है। स्किन के खुरदुरेपन को दूर करने के लिए आप प्राकृतिक में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा सर्दियों में अपनी स्किन को हाइड्रेट रखें और खूब सारा पानी पिएं। साथ ही खाद्य पदार्थों में फैटी एसिड, हरी पत्तेदार सब्जियां, फल और संपूर्ण पोषक तत्वों को अपने आहार में शामिक करें। इससे आपकी स्किन की बनावट में सुधार आता है। साथ ही स्किन की खूबसूरती भी बढ़ती है। इसके अलावा आप कुछ होममेड फेसपैक से भी अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन फेसपैक के बारे में-

1. केला और दूध फेसपैक

सर्दियों में स्किन के खुरदुरेपन को दूर करने के लिए आप केला और दूध का फेसपैक लगा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले पका हुआ केला लें। अब इसे अच्छे से मैश कर लें। इसके बाद इसमें 1 चम्मच दूध मिक्स करें। अब इस पैक को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। करीब 20 मिनट बाद अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। सप्ताह में 2 से 3 बार इस पैक को लगाने से आपकी स्किन पर निखार आ सकता है।

इसे भी पढ़ें - त्वचा हो गई है खुरदुरी और रूखी? इन 6 टिप्स की मदद से पाएं सॉफ्ट, स्मूद और ग्लोइंग स्किन

2. एप्पल साइडर विनेगर और ऑलिव ऑयल

स्किन के खुरदुरेपन को दूर करने के लिए एप्पल साइडर विनेगर और ऑलिव ऑयल भी काफी लाभकारी हो सकता है। इसके लिए  दोनों सामाग्री को बराबर मात्रा में मिक्स कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें। सुबह अपनी स्किन को गुनगुने पानी से धो लें। इससे न सिर्फ स्किन का खुरदुरापन दूर होगा, बल्कि आप झुर्रियों और दाग-धब्बों से भी राहत पा सकते हैं। 

3. केसर और दही

केसर आपके चेहरे की रंगत को सुधारने में लाभकारी माना जाता है। स्किन के खुरदुरेपन को दूर करने के लिए आप केसर और दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कटोरी में 2 चम्मच दही लें। अब इसमें 10 केसर के रेशे डालें। इसके बाद इसे पूरी रात के लिए फ्रिज में रख दें। सुबह एक बार इन्हें फेंट लें। इसके बाद मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 20 मिनट बाद अपने चेहरे को अच्छे से धो लें। इससे आपकी चेहरे की खूबसूरती काफी ज्यादा बढ़ेगी।

 

4. दही, नींबू और शहद फेसपैक

स्किन की बनावट को सही करने के लिए आप दही, नींबू और शहद का फेसपैक भी अपने चेहरे पर लगा सकते  हैँ। इसके लिए 1 चम्मच दही लें। इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे और आधा चम्मच शहद मिक्स करें। अब इस पैक को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। करीब 10 से 15 मिनट बाद अपने चेहरे को गर्म पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग होगी। 

इसे भी पढ़ें - सर्दियों में बिना मॉइश्चराइजर स्किन रहेगी सॉफ्ट और ग्लोइंग, जानें 10 टिप्स जिससे त्वचा में आएगी प्राकृतिक नमी

5. गाजर और टमाटर जूस

सर्दियों में स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप गाजर और टमाटर का फेसपैक भी चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए कटोरी में 1-1 चम्मच गाजर, टमाटर और नींबू का जूस मिक्स करें। अब इस मिश्रण को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। इस स्किन को आप ऑयली और ड्राई स्किन पर भी लगा सकते हैं। इससे आपको काफी लाभ मिलेगा। 

स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए और खुरदुरेपन को दूर करने के लिए आप इन बेहतरीन फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको काफी लाभ मिलेगा। लेकिन ध्यान रखें कि अगर आपको इन में से किसी भी चीज से एलर्जी है, तो इन फेसपैक का इस्तेमाल न करें। इससे आपको एलर्जी की परेशानी बढ़ सकती है।

Read Next

चेहरे पर आलू लगाने से सकते हैं कई नुकसान, बरतें ये जरूरी सावधानियां

Disclaimer