चेहरे पर आलू लगाने से सकते हैं कई नुकसान, बरतें ये जरूरी सावधानियां

स्किन पर आलू लगाने से कई फायदे हो सकते हैं। लेकिन इससे आपको कुछ नुकसान भी हो सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में-  
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर आलू लगाने से सकते हैं कई नुकसान, बरतें ये जरूरी सावधानियां


सब्जियों की कई तरह की वैरायटी में आलू का इस्तेमाल किया जाता है। इसका स्वाद बच्चों से लेकर बुजुर्गों को काफी पसंद आता है। आलू चिप्स हो या फिर आलू की सब्जी हर किसी को काफी ज्यादा पसंद आती है। इसके अलावा कई लोग इसका इस्तेमाल अपनी स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए करते हैं। यह स्किन की रंगत को सुधारने से लेकर एंटी-एजिंग की परेशानी को दूर करने में असरदार होता है। आलू स्किन के लिए काफी अच्छा भी होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं इस इससे कुछ लोगों को एलर्जी भी हो सकती है? जी हां, चेहरे पर आलू लगाने से आपकी स्किन को नुकसान भी हो सकता है। इसलिए आलू लगाने से पहले जरूर सावधानी बरतें। ताकि स्किन को किसी तरह का नुकसान न हो। आइए इस लेख में जानते हैं चेहरे पर आलू लगाने से होने वाले नुकसान क्या हैं?

चेहरे पर आलू लगाने से भी हो सकते हैं नुकसान ( Side Effects of Rubbing Potato on face )

आलू स्किन के लिए कई तरह से फायदेमंद हो सकती हैं। लेकिन इससे कुछ लोगों को एलर्जी की प्रतिक्रिया हो सकती है। जिसकी वजह से स्किन में सूजन, रैशेज और लालिमा नजर आ सकता है। आइए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में-

रैशेज और खुजली

आलू स्किन की रंगत को सुधारने में लाभकारी होता है। लेकिन कुछ लोग बेहतर रिजल्ट के लिए अपने चेहरे प बार-बार आलू रगड़ते हैं, जिसकी वजह से उनकी स्किन पर रैशेज और खुजली की परेशानी हो सकती है। इसलिए सप्ताह में 2 से 3 बार ही चेहरे पर आलू का रस लगाएं। बार-बार आलू स्लाइस न रगड़ें। 

इसे भी पढ़ें - दाग-धब्बे और झुर्रियों को दूर करने के लिए चेहरे पर लगाएं बादाम तेल, जानें कैसे करें इस्तेमाल

संवेदनशीलता

कुछ लोगों को कच्चे आलू से संवेदनशीलता हो सकती है। दरअसल, कुछ लोगों को आलू से लेटेक्स एलर्जी हो सकती है। यह पेटैटिन से भी जुड़ा हो सकता है। कुछ लोगों को गाजर, टमाटर, सेब और केले से भी लेटेक्स एलर्जी हो सकती है। अगर आपको  लेटेक्स एलर्जी या फिर कच्चे आलू से संवेदनशीलता है, तो स्किन पर आलू का इस्तेमाल न करें।

 

स्किन पर लालिमा

स्किन पर आलू लगाने से कुछ लोगों की स्किन काफी ज्यादा लाल नजर आने लगती है। इसका कारण लेटेक्स एलर्जी हो सकता है। जो व्यक्ति लेटेक्स एलर्जी से ग्रसित है। अगर वे अपने चेहरे पर आलू का इस्तेमाल करते हैं, तो उनकी स्किन लाल हो सकती है। ऐसी स्थिति में चेहरे पर आलू लगाने से बचें। 

एलर्जी की प्रतिक्रिया

आलू में पेटैटिन नामक यौगिक पाया जाता है, जो प्रोटीन के प्रति नकारात्मक प्रतिक्रिया दर्शाता है। ऐसे में अधिक मात्रा में आलू को चेहरे पर लगीं लगाना चाहिए।

चेहरे पर आलू लगाने से पहले बरतें सावधानी

अगर आप पहली बार अपनी स्किन पर आलू लगाने जा रहे हैं, तो एक बार पैच टेस्ट जरूर लें। पैच टेस्ट करने के लिए आलू के रस की कुछ बूंदे लें। अब इस रस को चेहरे पर लगाने के बजाय अपनी कोहनी या फिर हाथ के किसी छिपे हिस्से पर लगाएं। करीब 40 से 50 मिनट तक इसे लगा हुआ छोड़ दें। इसके बाद इसे साधारण पानी से धो लें। अगले दिन तक अगर आपको किसी तरह की एलर्जी महसूस नहीं हो रही  है, तो आप आलू को अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि बार-बार या फिर अधिक मात्रा में चेहरे पर आलू का रस न लगाएं। 

इसे भी पढ़ें - काले घने बाल चाहिए तो रोज पिएं आलू और कीवी का जूस, जानें रेसिपी और 5 फायदे

आलू के बजाय लगाएं इन चीजों को - Potato juice alternatives for Skin

अगर आपको आलू से किसी तरह की एलर्जी है, तो आप अपने चेहरे पर अन्य चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन पर निखार आएगा। 

स्किन पर निखार लाने के लिए आलू का रस काफी असरदार होता है। लेकिन कुछ लोगों को इससे एलर्जी हो सकती है। इसलिए आलू का रस चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। 

 

 

Read Next

सर्दियों में गुलाब जल कैसे लगाएं: इन 3 तरीकों से सर्दियों में लगाएं गुलाब जल, खिली-खिली रहेगी आपकी त्वचा

Disclaimer