गर्मियों के मौसम में धूप और प्रदूषण का बुरा असर स्किन पर पड़ता है। इसके साथ ही अगर आप धूप में बाहर निकलते हैं तो टैनिंग की समस्या भी हो सकती है। टैनिंग के साथ धूप के किरणों से होने वाले नुकसान से बचने के लिए जरूरी है कि आप गर्मियों में सन स्क्रीन का उपयोग जरूर करें। इसके अलावा घर में भी स्किन केयर रूटीन फॉलो करें। अगर आप रोजाना स्किन केयर रूटीन फॉलो करेंगे तो गर्मियों में होने वाली स्किन से जुड़ी समस्याओं से बच सकते हैं और अपनी स्किन को नेचुरली हेल्दी बना सकते हैं। इस मौसम में स्किन से टैनिंग दूर करने के साथ-साथ निखार पाने के लिए आप स्किन केयर रूटीन में जौ के उबटन को भी जरूर शामिल करें। पोषक तत्वों से भरपूर जौ न सिर्फ शरीर के लिए फायदेमंद होता है बल्कि स्किन के लिए भी बेहद लाभदायक हो सकता है। इस लेख में अर्बन क्लैप के साथ काम कर रहीं ब्यटीशियन आशू मैसी जौ का उबटन बनाने के तरीके और फायदे बता रहे हैं।
स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए लगाएं जौ का उबटन - DIY Barley Ubtan To Get Glowing Skin In Hindi
गर्मियों के मौसम में जब स्किन टैनिंग होती है तो त्वचा काली नजर आने लगती है। टैनिंग हटाने के लिए लोग कई तरह के कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल करते हैं, जिनका त्वचा पर बुरा असर हो सकता है। ऐसे में जौ का उबटन लाभकारी हो सकता है। जौ के उबटन का इस्तेमाल कई तरीकों से त्वचा को निखारने के लिए किया जा सकता है। जौ के उबटन से स्किन एक्सफोलिएट होती है और डेड स्किन की समस्या दूर हो सकती है। इसके साथ-साथ जौ का उबटन नियमित इस्तेमाल करने से त्वचा के दाग-धब्बे भी कम हो सकते हैं। वहीं चेहरे पर होने वाले एक्ने, पिंपल्स और ब्लैकहेड्स हटाने में भी जौ के उबटन का इस्तेमाल कारगर साबित हो सकता है। नियमित रूप से जौ के उबटन का इस्तेमाल करने से स्किन न सिर्फ स्किन की टैनिंग दूर हो सकती है बल्कि इससे स्किन सॉफ्ट और शाइनी भी नजर आती है। यहां जानिए जौ का उपयोग कैसे करें?
इसे भी पढ़ें: गर्दन का कालापन दूर करने के लिए लगाएं मूंग दाल से बना उबटन, जानें बनाने और इस्तेमाल का तरीका
1. ऑयली स्किन वालों को जौ का उबटन बनाने के लिए 3 चम्मच जौ के आटे में एक चौथाई छोटी चम्मच मुलेठी पाउडर, चुटकीभर हल्दी और जरूरत अनुसार दूध मिलाना होगा। सभी सामग्री को मिक्स करके उबटन का पेस्ट तैयार करें और फिर इस पेस्ट को 15 मिनट के लिए रख दें। 15 मिनट के बाद जौ के इस उबटन का इस्तेमाल आप अपने हाथों, पैरों और चेहरे पर कर सकते हैं। सभी जगहों पर उबटन लगाने के बाद हाथों से त्वचा की मसाज करें और अगर आपको लगे कि स्किन ड्राई हो रही है तो बीच-बीच में हथेली पर दूध लगाकर उबटन करें। 5 से 10 मिनट उबटन करने के बाद स्किन से हल्के हाथों से रगड़ते हुए उबटन को साफ करें। जब आप इस तरह से जौ के उबटन का इस्तेमाल करेंगें तो धूप के कारण हुई टैनिंग से भी छुटकारा मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें: स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए लगाएं बादाम से बने ये 3 उबटन, निखर उठेगी त्वचा
2. ड्राई स्किन वालों को जौ का उबटन बनाने के लिए 3 चम्मच जौ के आटे के साथ बादाम के तेल की 4 बूंदें, चुटकीभर हल्दी और कच्चा दूध चाहिए होगा। सभी चीजों को मिक्स करके उबटन का पेस्ट तैयार करें और फिर जौ के इस उबटन को 15 मिनट के लिए रख दें। समय पूरा होने पर इस उबटन को स्किन पर लगाएं और फिर हल्के हाथों से मसाज करें। जौ का उबटन शरीर पर मौजूद अनचाहे बालों को हटाने के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसके अलावा जौ का उबटन टैनिंग के कारण खराब हुई स्किन टोन को भी सही करने में सहायक हो सकता है। इस उबटन के इस्तेमाल से न सिर्फ त्वचा पर निखार आता है बल्कि अनचाहे बाल भी कम हो सकते हैं।
जौ का उबटन आपकी स्किन को बेहतर बनाने में सहायक हो सकता है लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपको स्किन से जुड़ी समस्याएं रहती हैं तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस उबटन का इस्तेमाल करें।
All Images Credit- Freepik