घर पर चेहरे के लिए उबटन कैसे बनाएं? जानें 3 होममेड उबटन, जिन्हें रोज इस्तेमाल कर सकते हैं आप

How To Make Ubtan For Face At Home: अगर आप भी केमिकल युक्त चीजों को चेहरे पर लगाकर परेशान हो गए हैं, तो इन उबटन को चेहरे पर लगाएं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
घर पर चेहरे के लिए उबटन कैसे बनाएं? जानें 3 होममेड उबटन, जिन्हें रोज इस्तेमाल कर सकते हैं आप

How To Make Ubtan For Face At Home: उबटन का इस्तेमाल सदियों से घरों में होता आ रहा है। यह नानी-दादी का नुस्खा है, जो स्किन की कई परेशानियों को दूर करने के साथ रंगत को निखारता है। प्रदूषण, अल्ट्रा वॉयलेट किरणें और तनाव का सीधा असर हमारी स्किन पर पड़ता है। इस कारण स्किन पर कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। वैसे, तो बाजार में इन समस्याओं को दूर करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। लेकिन यह प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं देते हैं। बहुत से लोगों की सेंसिटिव स्किन होने के कारण इस तरह के प्रोडक्ट्स सूट भी नहीं करते हैं। ऐसे में स्किन की समस्याओं को दूर करने के लिए आप घर पर ही उबटन बना सकते हैं। यह उबटन नेचुरल होने के साथ स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। यह नेचुरल रूप से स्किन को क्लीन करने के साथ स्किन को साफ, मुलायम और चमकदार बनाते हैं। इन उबटनों को रोज चेहरे पर लगाया जा सकता है। यह उबटन चेहरे से ब्लैकहेड्स को दूर करने के साथ रंगत को भी साफ करेंगे। आइए जानते हैं घर पर चेहरे के लिए उबटन कैसे बनाएं।

1. बेसन का उबटन

सामग्री

1 चम्मच- बेसन

1 चम्मच- चंदन पाउडर

1/4 चम्मच- हल्दी

3 चम्मच- दूध

बेसन का उबटन

बेसन का उबटन बनाने के लिए सभी सामग्री को मिलाकर एक स्मूद मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। इस उबटन को लगाने के बाद किसी फेसवॉश का इस्तेमाल न करें। यह उबटन टैनिंग को कम करने के साथ चेहरे की रंगत में निखार लाएगा।

GLOWING SKIN

2. मूंग दाल का उबटन

सामग्री

1 चम्मच- काली उड़द दाल

1 चम्मच- हरी मूंग दाल

1/4 चम्मच- हल्दी

3 चम्मच- गुलाब जल

मूंग दाल का उबटन बनाने का तरीका

मूंग दाल का उबटन बनाने के लिए दोनों दालों को मिक्सी में पीस लें। अब इस पिसे हुए मिश्रण में बाकी बची सामग्री को मिलाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। यह उबटन स्किन को चमकदार बनाता है, ब्लैकहेड्स को दूर करता हैं और स्किन को टाइट रखता है।

इसे भी पढ़ें- कोरियन लड़कियों जैसी फ्लॉलेस स्किन पाने के लिए फॉलो करें ये 9 टिप्स, मिलेगी बेदाग खूबसूरत त्वचा

3. दूध पाउडर का उबटन

सामग्री

1 चम्मच- दूध पाउडर

1/2 चम्मच- बेसन

1/2 चम्मच- बादाम पाउडर

 1/4 चम्मच- हल्दी

1 चम्मच- नींबू का रस

1 चम्मच- गुलाब जल

दूध पाउडर का उबटन

दूध पाउडर का उबटन बनाने के लिए सभी सामग्री को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह उबटन ड्राई स्किन वालो के लिए बहुत फायदेमंद है। इसको लगाने से चेहरे चमकदार होने के साथ पिंपल्स की समस्या दूर होगी और चेहरे पर निखार बढ़ेगा।

चेहरे पर रोज इन उबटन को लगाया जा सकता हैं। हालंकि, लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

कियारा आडवाणी की हेल्दी और ग्लोइंग स्किन का राज है ये स्किन केयर रूटीन, आप भी कर सकती हैं फॉलो

Disclaimer