Korean Beauty Secrets For Flawles Skin: कोरियन लड़कियों जैसी स्किन लोगों को काफी पंसद होती हैं। आज के समय मे बहुत से लड़कियां इस तरह की स्किन पाने की चाहत रखती हैं। यह स्किन ग्लास की तरह बेदाग और चमकदार होती है। यह स्किन इतनी साफ होती हैं कि इस पर एक भी दाग-धब्बे नहीं होते हैं। बाजार में कोरियन लड़कियों जैसी स्किन पाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। यह प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं देते हैं। ऐसे में कोरियन लड़कियों जैसी स्किन पाने के लिए इन टिप्स की मदद ली जा सकती हैं। यह टिप्स स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ अंदरूनी तौर पर स्किन की देखभाल करेगी। इन टिप्स की मदद से स्किन को हेल्दी रखा जा सकता है। कोरियन लड़कियों की स्किन केवल ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से इतनी खूबसूरत नहीं होती हैं बल्कि वह त्वचा की देखभाल के साथ हेल्दी डाइट का सेवन भी करती हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताएंगे, जो कोरियन लड़कियों जैसी फ्लॉलेस स्किन पाने में आपकी मदद करेगी।
भाप
भाप की मदद से भी कोरियन लड़कियों जैसी स्किन पाई जा सकती है। भाप त्वचा को पुनर्जीवित करने और रोम छिद्रों को खोलती हैं। स्किन पर भाप लेने से उसमे जमी गंदगी साफ होने के साथ स्किन मुलायम भी बनती है। भाप लेने के बाद चेहरे और गर्दन की सर्कुलर मोशन में 5 मिनट तक मसाज करें।
चाय
कोरियन जैसी खूबसूरत स्कन पाने के लिए जौ की चाय या ग्रीन टी सेवन किया जा सकता हैं। यह दोनों चाय एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती हैं और मुंहासों तथा त्वचा की अन्य परेशानियों को दूर करती हैं। दिन में एक बार यह चाय पीने से चमकदार त्वचा पाने में मदद मिलती है।
फेशियल एक्सरसाइज
स्किन को टाइट और खूबसूरत रखने के लिए फेशियल एक्सरसाइज भी कोरियन महिलाओं के बीच में बहुत पॉपुलर है। यह एक्सरसाइज करने से रिंकल्स की समस्या कम होने के साथ बढ़ती उम्र के निशान भी कम होते हैं। स्किन को चमकदार रखने के लिए मुंह की स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज की मदद लें।
चारकोल
कोरियन स्किन पाने के लिए चारकोल शीट मास्क का भी उपयोग किया जा सकता है। चारकोल स्किन में जमा गंदगी को बाहर निकालने के साथ स्किन को एक्सफोलिएट करता है, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को कम करता हैं। हफ्ते में 1 बार चारकोल फेस मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
इसे भी पढ़ें- कोरियन लोगों जैसी ग्लास स्किन पाने के लिए इस्तेमाल करें ये 5 नेचुरल चीजें, स्किन पर आएगी चमक
प्रोडक्ट्स को लगाने का सही तरीका
अधिकतर लोग ब्यूटी प्रोडक्ट्स प्रोडक्ट्स को लगाने के लिए इसे झट से चेहरे पर मसाज करते हुए लगा लेते हैं, जो कि एक गलत तरीका है। कोरियाई लड़कियां स्किन की देखभाल करने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स को रगड़कर नहीं बल्कि अपनी उंगलियों पर लगाते हैं और फिर चेहरे पर लगाकर थपथपाते है। ऐसा करने से त्वचा में प्रोडक्ट आसानी से अब्जॉर्व होता है और इसका असर ज्यादा होता है।
मुलायम कपड़ा
कोरियाई लोग स्किन को अंदरूनी तौर पर साफ करने के लिए नियमित तौर पर गुनगुने पानी में भिगोए हुए मुलायम कपड़े का उपयोग करते हैं। ऐसा करने से त्वचा कोमल होती है, चेहरे पर जमा गंदगी साफ होती है और चेहरा चमकदार बनता है। झुर्रियों और महीन रेखाएं भी कम होती हैं।
गर्दन की भी देखभाल करें
कोरियाई लोग सिर्फ चेहरे की देखभाल नहीं करते हैं बल्कि वह गर्दन की भी विशेष तौर पर देखभाल करते हैं। ऐसा करने से स्किन टाइट होती है और रिंकल्स की समस्या भी दूर होती है। कोई भी प्रोडक्ट को लगाने के बाद उसकी गर्दन की भी मसाज करते हैं।
क्लींजिग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग
कोरियाई महिला स्किन की देखभाल करने के लिए क्लींजिग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग का भी सहारा लेती हैं। सबसे पहले क्लींजिंग करने के लिए फोमिंग फेस वॉश और उसके बाद तेल आधारित क्लींजर से त्वचा को साफ करती हैं। डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए आई मास्क और स्किन को पोषण देने के लिए हल्के मॉइस्चराइजर का भी प्रयोग करती हैं।
ओवरनाइट मास्क
कोरियाई महिलाएं स्किन की देखभाल करने के लिए ओवरनाइट मास्क का भी उपयोग करती हैं। रात का समय स्किन के लिए बहुत जरूरी होता है। इस समय हमारी त्वचा रिकवरी मोड में चली जाती है। जिससे स्किन की परेशानियां दूर होती हैं। कोरियाई महिलाएं रात भर मॉइस्चराइजिंग मास्क लगाना पसंद करती है। ऐसा करने से खोई हुई नमी वापस आती है और उसे लॉक करने में मदद मिलती है। ऐसा करने से बढ़ती उम्र के लक्षण भी कम होते हैं।
कोरियाई महिलाओं जैसी स्किन पाने के लिए इन टिप्स की मदद ली जा सकती हैं। हालांकि, चेहरे पर कुछ भी लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik