ऑयली स्किन वाले लगाएं बेसन, दही और नमक से बना ये खास स्क्रब, खिला-खिला दिखेगा चेहरा

ऑयली स्किन के लिए बेसन, दही और नमक का स्क्रब बहुत ही कारगार है। इसे आप नियमित रूप से इस्तेमाल कर निखरी त्वचा पा सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
ऑयली स्किन वाले लगाएं बेसन, दही और नमक से बना ये खास स्क्रब, खिला-खिला दिखेगा चेहरा


How To Use Gram Flour, Yoghurt And Salt Scrub For Oily Skin In Hindi: मौसम कोई भी हो, स्किन की केयर करना बहुत जरूरी है। अगर स्किन की अच्छी तरह केयर न की जाए, खासकर गर्मियों में, तो कील-मुंहासे, पिग्मेंटेशन, दाग-धब्बे जैसी समस्याएं हो सकती हैं। विशेषकर जो लोग केमिकल बेस्ड मेकअप और स्किन प्रोडक्ट यूज करते हैं, उन्हें इस तरह की समस्या का सामना ज्यादा करना पड़ता है। यह सारी समस्याएं ऑयली स्किन वालों को ज्यादा फेस करनी पड़ती है। अगर आप चाहते हैं कि आपके साथ ऐसी प्रॉब्लम न हो, आपकी स्किन निखरी-निखरी नजर आए, तो इसके लिए होम मेड फेस स्क्रब का उपयोग कर सकते हैं। पेश है, बेसन, दही और नमक से बना होम स्क्रब के फायदे और बनाने का तरीका।

scrub for oily skin

फेस स्क्रब बनाने के लिए उपयोगी चीजें

  • एक बड़ा चम्मच बेसन
  • आधा छोटा चम्मच दही
  • एक बड़ा चम्मच नमक

बनाने का तरीका

सबसे पहले आप एक बर्तन या छोटी कटोरी लें। इसमें बेसन, दही और नमक डालकर मिला लें। इस मिश्रण को तब तक मिक्स करते रहें, जब तक कि अच्छी तरह मिक्स न हो जाए। ध्यान रखें कि बेसन के मोटी-मोटी गांठें न बनी हुई हों। साथ ही दही और बेसन में आपस में अच्छी तरह मिक्स हो गए हों और नमक भी मिश्रण में अच्छी तरह घुल गया हो।

इसे भी पढ़ें : गर्मी में ऑयली स्किन वाले फॉलो करें ये नाइट स्किन केयर रूटीन, चिपचिपी त्वचा से मिलेगा छुटकारा

लगाने का तरीका

आप इस मिश्रण को ब्रश की मदद से लगा सकते हैं। अगर आपके पास ब्रश नहीं है, तो उंगलियों की मदद से भी मिश्रण को चेहरे पर लगाया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले उंगलियों से मिश्रण उठाएं और अपने पूरे चेहरे पर मिश्रण को फैला लें। चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी इस मिश्रण का उपयोग किया जा सकता है। अब 5-10 मिनट के लिए मिश्रण को चेहरे और गर्दन में लगा रहने दें। अब चेहरा गुनगुने पानी की मदद से धो लें। ध्यान रखें कि चेहरे तभी धोना है, जब मिश्रण अच्छी तरह सूख जाए। गुनगुने पानी से फेस वॉश करने के तुरंत बाद चेहरा पोछें नहीं। इसके बजाय दो मिनट के लिए चेहरेको ऐसे ही रहने दें। इसके बाद मुलायम और साफ तौलिए की मदद से चेहरे को पोंछें।

स्क्रब का फायदा

  • इस स्क्रब की मदद से चेहरा अच्छी तरह क्लीन हो जाता है।
  • स्किन से डेड सेल्स रिमूव हो जाती है।
  • ऑयली स्किन पर यह खास असर दिखाता है।
  • बेसन से चेहरे की खोई हुई रौनक लौट आती है।
  • दही की मदद से चेहरे में नमी बनी रहती है।
  • नमक एक मेकैनिकल एक्सफोलिएंट की तरह काम करता है। कहने का मतलब है कि नमक की मदद से चेहरे के डेड सेल्स रिमूव हो जाते हैं।

image credit : freepik

Read Next

आंखों के नीचे भूलकर भी न लगाएं ये 5 चीजें, हो सकता है नुकसान

Disclaimer