त्वचा से जुड़ी समस्याओं के लिए संतरा फायदेमंद माना गया है। संतरे का सेवन शरीर से टोक्सिन निकालकर त्वचा को अंदर से साफ करता है। इसमें विटामिन-सी की अधिक मात्रा पायी जाती है, जो त्वचा में कोलेजन बढ़ाने में सहायक हो सकता हैं। संतरे को त्वचा के लिए कई तरीको से इस्तेमाल किया जाता है। इसे फेस पैक, स्क्रब, टोनर के रूप से इस्तेमाल किया जाता है, जिससे त्वचा में निखार आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं संतरे से तैयार स्वीट ऑरेंज एसेंशियल ऑयल आपके लिए कैसे फायदेमंद है? नहीं, तो चलिए आज इसी विषय पर बात करते हुए जानते हैं कि स्वीट ऑरेंज एसेंशियल ऑयल त्वचा के लिए क्यों फायदेमंद है।
स्वीट ऑरेंज एसेंशियल ऑयल के त्वचा के लिए फायदे (Sweet Orange Essential Oil Benefits For Skin)
स्वीट ऑरेंज एसेंशियल ऑयल एक आवश्यक फेशियल ऑयल है, जो त्वचा की कई समस्याओं के लिए फायदेमंद माना जाता है। इन खास फायदों के लिए इसका इस्तेमाल आपके लिए असरदार हो सकता है -
टॉप स्टोरीज़
त्वचा की गहराई से सफाई करे
स्वीट ऑरेंज एसेंशियल ऑयल में विटामिन-सी और ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस रखने में मदद करते हैं। यह स्किन सेल्स की गहराई से सफाई करता है और चेहरे पर निखार लाने में भी मदद करता है।
इसे भी पढ़े- ये 5 एसेंशियल ऑयल दूर करेंगे स्किन से जुड़ी कई समस्याएं, जानें इस्तेमाल का सही तरीका
पर्याप्त नमी बनाए रखे
अन्य सभी एसेंशियल ऑयल की तरह स्वीट ऑरेंज एसेंशियल ऑयल भी त्वचा को नमी देने में मदद करता है। यह त्वचा में वॉटर इंटेक बढ़ाकर हाइड्रेटेड रखने में मदद कर सकता है।
डार्क स्पॉट्स की समस्या खत्म करें
स्वीट ऑरेंज एसेंशियल ऑयल डार्क स्पॉट्स, पिगमेंटेशन, डार्क सर्कल्स की समस्या से छुटकारा देने में मदद कर सकता है। इसका इस्तेमाल करने से आखों की सूजन कम होती है और आई रिंकल्स, डार्क सर्कल की समस्या में भी राहत मिलती है।
स्किन सॉफ्ट और स्मूद बनाए
इस एसेंशियल ऑयल के इस्तेमाल से आपकी स्किन पर ग्लो आएगा। इसमें मौजूद विटामिन त्वचा में कोलेजन बढ़ाने और लोच बढ़ाने में मदद कर सकता है। इसके इस्तेमाल से स्किन सॉफ्ट, ग्लोइंग और स्मूद बन सकती है।
एक्ने की समस्या खत्म करें
ऑरेंज एसेंशियल ऑयल में एंटी-बैक्टिरियल और एंटी-सेप्टिक पाए गए हैं, जो एक्ने की समस्या को रोकने में मदद कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने से मुहांसो से दाग-धब्बे भी कम होने में मदद मिल सकती है।
इसे भी पढ़े- चेहरे की रंगत निखारने के लिए लगाएं ये एसेंशियल ऑयल, मिलेंगे और भी फायदे
चेहरे पर स्वीट ऑरेंज एसेंशियल ऑयल चेहरे पर कैसे लगाएं (How To Use Orange Essential Oil For Face)
स्वीट ऑरेंज एसेंशियल ऑयल इस्तेमाल करने के लिए एक बाउल में 2 चम्मच कैरियर ऑयल लें। इसके लिए आप कोकोनट ऑयल, जोजोबा ऑयल, ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब इसमें 2 से 3 बूंद स्वीट ऑरेंज एसेंशियल ऑयल की मिलाएं। इस ऑयल को रात में सोने से पहले चेहरे पर मसाज करें या नहाने से एक घंटे पहले लगाएं।
इन खास फायदो के लिए आप स्वीट ऑरेंज एसेंशियल ऑयल अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं।