
How To Use Rose Water For Dark Circles: आंखों के नीचे काले घेरे या डार्क सर्कल की समस्या काफी आम है। खराब जीवनशैली और गलत खानपान डार्क सर्कल्स के मुख्य कारण माने जाते हैं। इसके अलावा नींद पूरी न होना, पोषक तत्वों की कमी, बहुत ज्यादा तनाव या लंबे समय तक लैपटॉप के सामने बैठने से भी डार्क सर्कल की समस्या हो सकती है। आंखों के नीचे काले घेरे होने की वजह से आपकी खूबसूरती प्रभावित होती है। इसकी वजह से आंखों की खूबसूरती कम हो जाती है और पूरा लुक खराब हो जाता है। ऐसे में अकसर लोग डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स का प्रयोग करते हैं। लेकिन इनका ज्यादा इस्तेमाल स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे में आप डार्क सर्कल की समस्या को दूर करने लिए गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, गुलाब जल हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन डी, विटामिन ई, जिंक, सिट्रिक एसिड, मैलिक एसिड जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं। चेहरे पर गुलाब जल का प्रयोग करने से कील-मुंहासों, पिगमेंटशन और डार्क स्पॉट्स की समस्या दूर होती है। गुलाब जल त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बों को दूर करता है और स्किन की रंगत को सुधारने में भी मदद करता है। गुलाब जल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण डार्क सर्कल्स को हटाने में मदद करते हैं। अब सवाल यह उठता है कि गुलाब जल से डार्क सर्कल कैसे हटाएं (Gulab Jal Se Dark Circle Kaise Hataye)? आज इस लेख में हम आपको इसके 4 आसान तरीके बता रहे हैं -
गुलाब जल से डार्क सर्कल कैसे हटाएं? - How To Use Rose Water To Remove Dark Circles In Hindi
गुलाब जल और दूध
आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल्स को हटाने के लिए आप गुलाब जल और दूध लगा सकते हैं। इसके लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच ठंडा दूध लें। इसमें 2 चम्मच गुलाब जल मिला लें। अब इसे आंखों के नीचे लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें। दूध एक नैचुरल टोनर है। दूध में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है, जो स्किन की रंगत को लाइट करने में मदद करता है। वहीं, गुलाब जल त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और स्किन की सूजन को भी कम करता है। गुलाब जल और दूध का कॉम्बिनेशन कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल को छूमंतर कर सकता है।
गुलाब जल और बादाम का तेल
बादाम का तेल पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसमें विटामिन ई, विटामिन के, एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं। यह न सिर्फ त्वचा को मुलायम बनाता है, बल्कि त्वचा की रंगत में सुधार करने में भी मदद करता है। गुलाब जल और बादाम का तेल मिक्स करके लगाने से डार्क सर्कल्स की समस्या आसानी से दूर हो सकती है। इसके लिए एक चम्मच गुलाब जल में कुछ बूंदें बादाम के तेल की मिलाएं। इसे आंखों के नीचे लगाएं और 20 मिनट बाद पानी से धो लें। कुछ दिनों तक इसका इस्तेमाल करने से आपको फर्क नजर आने लगेगा।
गुलाब जल और एलोवेरा
गुलाब जल और एलोवेरा को मिक्स करके लगाने से डार्क सर्कल्स कम हो सकते हैं। एलोवेरा में मॉइस्चराइजिंग और हीलिंग गुण होते हैं। यह त्वचा को पोषण देता है और स्किन के कालेपन को भी कम करता है। इसके लिए आप एक चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं। इन दोनों को अच्छी तरह मिक्स करके डार्क सर्कल्स पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। कुछ दिनों तक रोजाना ऐसा करने से आंखों के काले घेरे कम होने लगेंगे।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर मिक्स करके लगाएं एलोवेरा और गुलाब जल, मिलेंगे जबरदस्त फायदे
गुलाब जल और चंदन पाउडर
गुलाब जल और चंदन पाउडर, दोनों ही त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए आप इन दोनों को एक साथ मिलाकर लगा सकते हैं। इसके लिए 2 चम्मच चंदन पाउडर लें। इसमें एक चम्मच गुलाब जल मिला लें। अब इसे मिक्स करके डार्क सर्कल्स पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद पानी से धो लें। चंदन पाउडर और गुलाब जल आंखों के नीचे की स्किन को हाइड्रेट करते हैं। इससे आंखों के नीचे का कालापन दूर होगा और त्वचा चमकदार बनेगी।
इसे भी पढ़ें: आंखों के नीचे काले घेरे कम करेगा कच्चा दूध, इस तरह करें इस्तेमाल
इन तरीकों से गुलाब जल का इस्तेमाल करके आप डार्क सर्कल की समस्या से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। इससे आपकी आंखों के नीच का कालापन दूर होगा और स्किन ग्लोइंग बनेगी। हालांकि, कोई भी तरीका आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट अवश्य कर लें।