आंखों के नीचे काले घेरे कम करेगा कच्‍चा दूध, इस तरह करें इस्‍तेमाल

Dark Circles Remedy: काले घेरों का इलाज करना है, तो कच्‍चे दूध का इस्‍तेमाल करें। जानें इस्‍तेमाल का सही तरीका।
  • SHARE
  • FOLLOW
आंखों के नीचे काले घेरे कम करेगा कच्‍चा दूध, इस तरह करें इस्‍तेमाल

आंखों के नीचे काले घेरे होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। तनाव बढ़ने के कारण आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं। इसके अलावा रूखी त्‍वचा या आनुवांश‍िक कारणों से भी काले घेरों की समस्‍या हो सकती है। अन‍िद्रा की समस्‍या, डाइट में पोषक तत्‍वों की कमी के कारण भी काले घेरे की समस्‍या होती है। काले घेरे दूर करने के ल‍िए आप कच्‍चे दूध का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। त्‍वचा की रंगत को हल्‍का करने के ल‍िए कच्‍चे दूध को फायदेमंद माना जाता है। इस लेख में हम काले घेरे की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए कच्‍चे दूध को इस्‍तेमाल करने का सही तरीका जानेंगे।  

raw milk for dark circles

काले घेरों के ल‍िए क्‍यों फायदेमंद है कच्‍चा दूध?

कच्‍चे दूध में व‍िटाम‍िन ए और बी6 पाया जाता है। इसकी मदद से स्‍क‍िन सेल्‍स बनते हैं और त्‍वचा हेल्‍दी रहती है। दूध में लैक्‍ट‍िक एस‍िड भी मौजूद होता है ज‍िसकी मदद से त्‍वचा को हाइड्रेशन म‍िलता है और काले घेरे हल्‍का होना शुरु हो जाते हैं।  

इसे भी पढ़ें- आंखों के नीचे काले घेरे (Dark Circles) होने की वजह और इसके उपचार के बारे में बता रही हैं डॉक्‍टर हेमा पन्‍त

कच्‍चे दूध का इस्‍तेमाल 

काले घेरे क‍िसी भी जेंडर और उम्र के लोगों को हो सकते हैं। कच्‍चे दूध की मदद से काले घेरों से छुटकारा पा सकते हैं। रुई को कच्‍चे दूध में भ‍िगोएं। काले घेरों पर रुई को रखें और आधे घंटे बाद साफ पानी से धो लें। इस उपाय को रोजाना एक बार इस्‍तेमाल कर सकते हैं। जानते हैं कच्‍चे दूध को इस्‍तेमाल करने के अन्‍य तरीके-      

1. कच्‍चा दूध और बादाम तेल 

  • काले घेरे की समस्‍या दूर करने के ल‍िए 2 चम्‍मच कच्‍चा दूध लें।
  • उसमें 1 चम्‍मच बादाम का तेल म‍िलाएं।
  • इस म‍िश्रण में कॉटन बॉल को डुबोएं। 
  • फ‍िर काले घेरे वाले ह‍िस्‍से में लगाएं।
  • इस उपाय को आप हफ्ते में 4 से 5 बार इस्‍तेमाल कर सकते हैं।  

2. कच्‍चा दूध और गुलाब जल

  • दूध और गुलाब जल को बराबर मात्रा में म‍िला लें।
  • इस म‍िश्रण में कॉटन बॉल डालें।
  • कॉटन बॉल से एक्‍सट्रा दूध न‍िचोड़कर उसे आंख के ऊपर रखें।
  • कॉटन बॉल को इस तरह रखें ज‍िससे डार्क सर्कल अच्‍छी तरह से ढक जाएं। 
  • आधे घंटे के ल‍िए इसे लगाकर रखें। 
  • फ‍िर साफ पानी से धो लें। 
  • इस उपाय का इस्‍तेमाल आप रोजाना कर सकते हैं। 

3. कच्‍चा दूध और शहद  

  • काले घेरे की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए शहद और कच्‍चा दूध लगाएं।
  • 1 चम्‍मच दूध में आधा चम्‍मच शहद म‍िलाएं। 
  • इस म‍िश्रण को हल्‍का गरम कर लें।
  • काले घेरे पर म‍िश्रण को लगाकर छोड़ दें।
  • 20 म‍िनट बाद साफ पानी से आंख को साफ कर लें।   

4. कच्‍चा दूध और खीरा 

  • एक बाउल में 2 चम्‍मच कच्‍चा दूध न‍िकालें।
  • उसमें 1 चम्‍मच खीरे का रस म‍िलाएं। 
  • फ‍िर म‍िश्रण में 1 चम्‍मच नींबू का रस म‍िलाएं।  
  • इस म‍िश्रण को डार्क सर्कल वाले ह‍िस्‍से पर लगाएं।
  • इस उपाय से त्‍वचा को जवां बनाए रखने में म‍दद म‍िलेगी।

ऊपर बताए उपायों की मदद से आप काले घेरे की समस्‍या से छुटकारा पा सकते हैं। लेख पसंद आया हो, तो शेयर करना न भूलें।

Read Next

एड़ी के पिछले हिस्से में दर्द से छुटकारा दिलाएंगे ये 5 घरेलू उपाय

Disclaimer