
Side Effects Of Applying Olive Oil On Face In Hindi: ऑलिव ऑयल यानी जैतून का तेल का इस्तेमाल आमतौर पर कुकिंग ऑयल के रूप में किया जाता है। ऑलिव ऑयल कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसमें विटामिन, ए, डी, ई, ओमेगा 3 फैटी एसिड, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं। ऑलिव ऑयल का सेवन करने से सेहत को कई लाभ मिलते हैं। इसके अलावा, ऑलिव का इस्तेमाल त्वचा और बालों के लिए भी किया जाता है। कुछ लोग ऑलिव ऑयल को चेहरे पर भी अप्लाई करते हैं। ऑलिव ऑयल में मौजूद गुण त्वचा को अंदर से पोषण प्रदान करते हैं। ऑलिव ऑयल त्वचा को मॉइश्चराइज करता है और चेहरे की चमक को बढ़ाता है। चेहरे पर ऑलिव ऑयल लगाने से त्वचा संबंधी कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। लेकिन हर चीज के फायदे और नुकसान दोनों होते हैं। वैसे ही चेहरे पर ऑलिव ऑयल लगाने के भी कुछ नुकसान हैं। जी हां, कुछ लोगों को चेहरे पर ऑलिव ऑयल लगाने से नुकसान भी हो सकता है। तो चलिए, जानते हैं चेहरे पर ऑलिव ऑयल लगाने के नुकसान क्या हैं (Disadvantages of applying olive oil on face)? या फिर चेहरे पर ऑलिव ऑयल लगाने से क्या-क्या साइड-इफेक्ट हो सकते हैं (Olive oil on face side effects In Hindi) -
चेहरे पर ऑलिव ऑयल लगाने के नुकसान - Side Effects Of Applying Olive Oil On Face
पिंपल्स हो सकते हैं
कई लोगों को चेहरे पर ऑलिव ऑयल लगाए से मुंहासे और एक्ने की समस्या हो सकती है। दरअसल, ऑलिव ऑयल काफी हैवी होता है, जिसकी वजह से त्वचा में पूरी तरह अब्सॉर्ब नहीं हो पाता है। यह आपके रोमछिद्रों को बंद कर सकता है और एक्ने का कारण बनता है। चेहरे पर बहुत ज्यादा ऑलिव ऑयल लगाने से धूल-मिट्टी और गंदगी चिपक सकती है, जिसकी वजह से आपको एक्ने, पिंपल्स या मुहांसों की समस्या हो सकती है।
स्किन ड्राई हो सकती है
कई लोग चेहरे पर मॉइश्चराइज के रूप में ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर लेते हैं। लेकिन इससे आपकी स्किन ड्राई हो सकती है। जी हां, कई अध्ययनों से पता चलता कि ऑलिव ऑयल में मौजूद ओलिक एसिड स्किन से नैचुरल मॉइश्चर को खत्म करने के लिए जिम्मेदार होता है। खासतौर पर, ड्राई स्किन वाले लोगों को चेहरे पर ऑलिव ऑयल नहीं लगाना चाहिए। इससे उनकी स्किन और ज्यादा ड्राई हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: चेहरे को नुकसान भी पहुंचा सकता है एलोवेरा, जानें साइड इफेक्ट्स और अप्लाई करने का तरीका
खुजली और जलन हो सकती है
चेहरे पर ऑलिव ऑयल लगाने से कुछ लोगों को एलर्जी की समस्या भी हो सकती है। खासतौर पर, जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है, उन्हें ऑलिव ऑयल लगाने से स्किन पर खुजली, जलन, रैशेज और रेडनेस की परेशानी हो सकती है। अगर आपको ऑलिव ऑयल से एलर्जी की शिकायत है, तो ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल स्किन पर न करें।
ब्लैकहेड्स हो सकते हैं
चेहरे पर ऑलिव ऑयल लगाने से आपको ब्लैकहेड्स की समस्या भी हो सकती है। दरअसल, ऑलिव ऑयल काफी स्टिकी और ऑयली होने की वजह से त्वचा को काफी ऑयली बना देता है। इससे स्किन पर गंदगी और डेड स्किन जमा हो जाती है, जो ब्लैकहेड्स का कारण बन सकता है। इसलिए, अगर आपका स्किन टाइप ऑयली है, तो चेहरे पर ऑलिव ऑयल लगाने से बचें।
छोटे-छोटे दाने हो सकते हैं
ऑलिव ऑयल लगाने से चेहरे पर छोटे-छोटे लाल दाने भी निकल सकते हैं। ऑलिव ऑयल हर किसी की स्किन को सूट नहीं करता है। इसलिए, अगर आपके चेहरे पर पहले से ही दाने या फोड़े-फुंसी हो रखे हैं, तो आपको ऑलिव ऑयल लगाने से बचना चाहिए। अगर आपकी स्किन पर हर चीज सूट नहीं करती है, तो ऑलिव ऑयल को लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें।
इसे भी पढ़ें: क्या आप भी बिना सोचे-समझे चेहरे पर लगाते हैं दही? जानें इसके नुकसान
ऑलिव ऑयल के फायदों के साथ कुछ नुकसान भी हैं। चेहरे पर ऑलिव ऑयल लगाने से आपको इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, अगर आपकी स्किन सेंसटिव है, तो ऑलिव ऑयल लगाने से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।