Expert

रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए इस तरह लगाएं गुलाब जल

ड्राई स्किन वालों को रैशेज, खुजली जैसे कई समस्याएं बानी रहती हैं। गुलाब जल का इस्तेमाल कर इस तरह की प्रॉब्लम से छुटकारा पाया जा सकता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए इस तरह लगाएं गुलाब जल


how to apply rose water for dry skin: मौसम कोई भी हो, रूखी त्वचा की समस्या किसी भी सीजन में हो सकती है। विशेषकर, जिन लोगों की त्वचा ड्राई होती है, वे अक्सर इससे परेशान रहते हैं। ऐसे लोग अपनी त्वचा पर कई तरह के मॉइस्चराइजर का भी इस्तेमाल करते हैं। इसके बावजूद, विशेष फर्क नहीं पड़ता। असल में, ड्राई स्किन के लिए बहुत जरूरी है कि आप कुछ विशेषत तरह के उपाय आजमाएं। ड्राई स्किन के लिए गुलाब जल बेहतरीन विकल्प है। आरवीएमयू एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट से जानें, इसे लगाने और बनाने का तरीका।

Why Rose Water Is Good On Dry Skin

रूखी त्वचा के लिए गुलाब जल क्यों फायदेमंद है (Why Rose Water Is Good On Dry Skin)

अगर आप महज गुलाब जल से नियमित रूप से अपने चेहरे की सफाई करते हैं, तो इससे चेहरे में ग्लो नहीं आएगा और न ही यह रूखी त्वचा पर कोई विशेष असर करेगी। लेकिन, गुलाब जल को जब किसी तरह के मॉइस्चराइजर के साथ इस्तेमाल किया जाए, तो स्किन हाइड्रेट होगी, स्किन रैशेज में कमी आएगी, खुजली कम होगी और स्किन में निखार भी आएगा। विशेषज्ञों की मानें, रोज वॉटर एक तरह से पीएच बैलेंस करने वाले एजेंट की तरह काम करता है। इसलिए जब आप इसे किसी मॉइस्चराइजर के साथ स्किन पर लगाते हैं, तो काफी फायदा मिलता है। आमतौर पर महिलाएं गुलाब जल का इस्तेमाल टोनर, स्किन क्लीन के रूप में भी करती हैं।

ड्राई स्किन के लिए गुलाब जल का उपयोग कैसे करें (How To Use Rose Water For Dry Skin Care)

How To Use Rose Water For Dry Skin Care

सामग्री

  • शुद्ध गुलाब जलः 1 बड़ा चम्मच 
  • रुई पैडः एक या दो या फिर जरूरत अनुसार
  • तौलियाः चेहरा पोंछने के लिए
  • क्लीनिरः जरूरत अनुसार
  • मॉइस्चराइजरः जरूरत अनुसार

ड्राई स्किन के गुलाब जल लगाने का तरीका (How To Apply Rose Water On Face)

  • सबसे पहले अपने चेहरे को सादे पानी से धो लें।
  • तौलिए से पोंछ लें।
  • क्लींजर की मदद से चेहरे को क्लीन कर लें।
  • कॉटन पैड को रोज वॉटर में भिगोएं। 
  • भीगे हुए कॉटन पैड से चेहरे पर हल्के हाथों से थपथपाएं।
  • चेहरे को कुछ देर के लिए सूखने के लिए यूं ही छोड़ दें।
  • अंत में, चेहरे पर मॉइस्चराइज अप्लाई करें।
  • अच्छे रिजल्ट के लिए, इसे सप्ताह में दो बार करें।

ड्राई स्किन के लिए रोज वॉटर के फायदे (Benefits Applying Rose Water On Face)

ड्राई स्किन क्लीन होती है (Cleansing): ड्राई स्किन को आप किसी भी तरह के स्किन प्रोडक्ट से क्लीन करते हैं, तो चेहरे का रूखापन बढ़ जाता है। लेकिन जब आप क्लींजिंग के बाद रोज वॉटर का यूज करते हैं, तो स्किन की डीप क्लीनिंग होने के साथ-साथ रूखेपन में कमी आती है।

ड्राई स्किन टोन होती है (Toning): ड्राई स्किन होने के कारण अक्सर महिलाओं की स्किन को टोनिंग नहीं हो पाती है, क्योंकि उन्हें कुछ-कुछ देर में मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना पड़ता है। ऐसे में, अगर आप टोनिंग के लिए भी रोज वॉटर का यूज करते हैं, तो यह आपकी स्किन के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकती है।

ड्राई स्किन मॉइस्चराइज होती है (Moisturizing): ड्राई स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए, मॉइस्चराइजर के साथ रोज वॉटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्किन रिलैक्स होती है, मॉइस्चराइज होती है और चेहरे पर निखार आता है। 

कुल मिलाकर कहने की बात यह है कि जिन महिलाओं की स्किन ड्राई होती है, उन्हें रोज वॉटर को अपने रेगुलर स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाना चाहिए। स्किन केयर रूटीन में क्लीनिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग शामिल होते हैं। जब आप तीनों प्रक्रिया में रोज वॉटर का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपकी स्किन की ड्राईनेस प्रॉब्लम भी कम होती है और स्किन नए सिरे से रिफ्रेश फील करती है।

image credit: freepik

 

Read Next

इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है नया स्‍क‍िन केयर ट्रेंड 'जेलो स्‍क‍िन', जानें इसके बारे में

Disclaimer