
Homemade Face Scrub For Dry Skin In Hindi: बहुत से लोग ड्राई स्किन यानी रूखी त्वचा से परेशान रहते हैं। जिन लोगों की स्किन ड्राई होती है, उन्हें त्वचा की अधिक देखभाल करनी पड़ती है। ड्राई स्किन वाले लोगों को त्वचा को बार-बार मॉइश्चराइज करने की जरूरत पड़ती है। लेकिन मॉइश्चराइजर के ज्यादा प्रयोग से त्वचा पर डेड स्किन सेल्स जमने लगती हैं। अगर आपकी भी स्किन ड्राई है, तो आपको अपने स्किन केयर रूटीन में फेस स्क्रबिंग को जरूर शामिल करना चाहिए। वैसे तो बाजार में ड्राई स्किन के लिए कई तरह के स्क्रब मौजूद हैं। लेकिन इनमें केमिलक्स मौजूद होते हैं, जिससे त्वचा और ज्यादा रूखी और बेजान हो जाती है। ड्राई स्किन पर ऐसा स्क्रब लगाना चाहिए, जो त्वचा को नमी दे और डेड स्किन को भी हटाए। ऐसे में आप ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए घर पर बने स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब आप पूछेंगे की ड्राई स्किन के लिए घर पर स्क्रब कैसे बनाएं (Dry Skin Ke Liye Face Scrub Kaise Banaye)? इस लेख में हम आपको ड्राई स्किन के लिए 5 होममेड स्क्रब (Dry Skin Ke Liye Homemade Face Scrub) बनाने का तरीका बता रहे हैं -
ड्राई स्किन के लिए 5 होममेड फेस स्क्रब - 5 Homemade Face Scrubs For Dry Skin
कॉफी का फेस स्क्रब
अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो आप कॉफी से बने फेस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। कॉफी एक नेचुरल एक्सफोलिएटर है, जो त्वचा की गहराई से सफाई करती है। इसके साथ ही, कॉफी में हाइड्रेटिंग गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा को नमी प्रदान करते हैं। कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो त्वचा की समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। कॉफी से फेस स्क्रब बनाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच कॉफी पाउडर और एक चम्मच पानी मिलाएं। इन दोनों को अच्छे से मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाएं। 3-5 मिनट तक हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें। लगभग 10 मिनट के बाद चेहरे को पानी से धो लें। इस स्क्रब के इस्तेमाल से आपकी स्किन मुलायम और ग्लोइंग बनेगी।
नींबू और नारियल तेल का फेस स्क्रब
नींबू और नारियल का तेल, दोनों ही त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद हैं। नींबू में विटामिन सी और सिट्रिक एसिड होता है जो त्वचा की सफाई करने में मदद करता है। वहीं, नारियल के तेल में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा में नमी को लॉक करते हैं। नींबू और नारियल तेल का मिश्रण ड्राई स्किन के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए दो चम्मच नारियल का तेल लें। इसमें एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच चीनी मिलाएं। इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। फिर से अपने चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। 10 से 15 मिनट के बाद चेहरे को पानी से धो लें। यह आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज करने के साथ ही मुलायम भी बनाएगा।
शहद और ग्रीन टी का फेस स्क्रब
शहद और ग्रीन टी से बना फेस स्क्रब ड्राई स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ग्रीन टी में एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं। वहीं, शहद में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं। शहद और ग्रीन टी को मिलाकर लगाने से त्वचा के दाग-धब्बों, पिगमेंटेशन और डेड स्किन की समस्या को दूर करने में मदद मिलती है। इसके लिए एक चम्मच ग्रीन टी को पानी में उबाल लें और फिर ठंडा कर लें। अब एक कटोरी में एक चम्मच ग्रीन टी का पानी, एक चम्मच चीनी और एक चम्मच शहद डालें। इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इस स्क्रब को अपने चेहरे पर लगाए और 3-5 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। 10 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। आप हफ्ते में एक से दो बार इस फेस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: रूखी त्वचा पर शहद कैसे लगाएं? जानें प्रयोग के 4 तरीके और पाएं सॉफ्ट स्किन
ओट्स और एलोवेरा का फेस स्क्रब
ओट्स और एलोवेरा का स्क्रब भी ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद होता है। ओट्स में सैपोनिन मौजूद होता है, जो चेहरे की गहराई से सफाई करने में मदद करता है। वहीं, एलोवेरा में विटामिन ई और हाइड्रेटिंग गुण मौजूद होते हैं। ओट्स और एलोवेरा को मिक्स करके चेहरे पर लगाने से त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है। इसके लिए एक बाउल में दो चम्मच ओट्स पाउडर लें। इसमें दो चम्मच एलोवेरा जेल डालकर मिला लें। फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से स्क्रब करें। 15 से 20 मिनट के बाद पानी से धो लें। इसके नियमित इस्तेमाल से आपको सॉफ्ट और सपल त्वचा मिलेगी।
केले और चीनी का फेस स्क्रब
ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप केले और चीनी का फेस स्क्रब भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए एक पके केले को अच्छी तरह मैश कर लें। इसमें दो चम्मच चीनी डालकर मिलाएं। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 3 से 5 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। लगभग 10 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकते हैं। केले में मौजूद विटामिन और प्रोटीन त्वचा को पोषण देने में मदद करते हैं। वहीं, चीनी में ग्लाएकॉलिक एसिड होता है, जो त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। केले और चीनी का मिश्रण त्वचा से डेड स्किन के साफ करने में मदद करता है। इससे आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है।
इसे भी पढ़ें: Dry Skin वाले लोग फॉलो करें ये नाइट स्किन केयर रूटीन, नहीं फटेगी त्वचा
अगर आप भी ड्राई स्किन की समस्या से परेशान हैं, तो इन 5 होममेड फेस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सभी फेस स्क्रब घर पर आसानी से बनाए जा सकते हैं। साथ ही इससे आपकी त्वचा को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता है।