गुलाब की पंखुड़ियों से घर पर बनाएं नैचुरल लिप बाम, होंठ दिखेंगे सुंदर

Rose Petal Lip Balm: गुलाब की पंखुड़ियों के पोषक तत्व होठों को खूबसूरत बनाने में मदद करते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
गुलाब की पंखुड़ियों से घर पर बनाएं नैचुरल लिप बाम, होंठ दिखेंगे सुंदर


Rose Petal Lip Balm : सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाओं और पानी कम पीने की वजह से अक्सर लोगों के होंठ फटने लगते हैं। ठंडी हवाओं के कारण कई बार होंठो की हालात इतनी ज्यादा खराब हो जाती है कि उनमें से खून निकलने लगता है। फटे हुए होंठ न सिर्फ चेहरे की खूबसूरती में दाग लगाते हैं बल्कि खुद को भी बुरा फील करवाते हैं। होंठो को खूबसूरत बनाने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले स्क्रब और लिप बाम का इस्तेमाल करते हैं। बाजार में मिलने वाले लिप बाम को बनाने में कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है।

केमिकल्स का इस्तेमाल करने की वजह से बाजार में मिलने वाले लिप बाम हर किसी को सूट नहीं करते हैं। ऐसे में लोग नाजुक होठों के लिए कोई नैचुरल तरीका खोजते हैं। अगर आप भी बाजार में मिलने वाले लिप बाम का कोई विकल्प खोज रहे हैं तो घर पर गुलाब की पंखुड़ियों से नैचुरल लिप बाम बना सकते हैं। आइए जानते हैं घर पर गुलाब की पंखुड़ियों से लिप बाम कैसे बनाया जाता है और इसे इस्तेमाल करने का तरीका।

इसे भी पढ़ेंः बालों में शाइनिंग ला सकता है बेसन, ट्राई करें ये स्पेशल हेयर मास्क

गुलाब की पंखुड़ियों से लिप बनाने का तरीका

सामग्री की लिस्ट

  • गुलाब की पंखुड़ियां - 5 से 10 पीस
  • विटामिन-ई के कैप्सूल - 2 पीस
  • कच्चा दूध - 1 चम्मच
  • एलोवेरा जेल - 1 से 2 चम्मच

बनाने का तरीका

  • लिप बाम बनाने के लिए सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियों को धोकर ग्राइंडर में पीस लें। 
  • गुलाब की पंखुड़ियों के पेस्ट को एक कटोरी में निकाल लें। 
  • अब इस पेस्ट में थोड़ा सा कच्चा दूध, विटामिन ई कैप्सूल का जेल और एलोवेरा जेल को मिलाएं।
  • जब इन सभी चीजों का मिश्रण अच्छे से स्मूथ पेस्ट के तौर पर तैयार हो जाए तो इसे एक कंटेनर में डालें। 
  • छोटे एयरटाइट कंटेनर में बंद करके रख दें और इसे फ्रिज में स्टोर करें। 
  • 3 से 4 घंटे फ्रिज में स्टोर करने के बाद आप गुलाब की पंखुड़ियों से बनाएं लिप बाम का इस्तेमाल आराम से कर सकते हैं।

Natural Home Made Rose Petal Lip Balm Recipe and Benefits in Hindi

लिप बाम लगाने का तरीका - How To Apply Lip Balm

होंठों पर लिप बाम लगाने के लिए सबसे पहले रूई पर गुलाब जल लगाएं। 

गुलाब जल की मदद से होंठों को साफ कर लें।

इसके बाद लिप बाम को लगाएं। फटे होठें को ठीक करने के लिए आप इस लिप बाम को रात को सोने से पहले जरूर लगाएं। 

इसे भी पढ़ेंः Health Benefits of Bichhiya: पैरों में बिछिया पहनने से महिलाओं की सेहत को मिलते हैं कई फायदे

लिप बाम लगाने के फायदे - Benefits of applying lip balm

सर्दियों के मौसम में रोजाना लिप बाम लगाने से होठों की ड्राइनेस को खत्म करने में मदद मिलती है। 

गुलाब की पंखुड़ियों से बने लिप बाम का इस्तेमाल करने से होठों को मुलायम बनाने में मदद मिलती है। 

लिप बाम का इस्तेमाल करने से होठों को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में मदद मिलती है। 

सर्दियों के मौसम में जिन लोगों के होंठ काले पड़ जाते हैं गुलाब की पंखुड़ियों से बनाएं लिप बाम का इस्तेमाल करने से होठों को गुलाबी बनाने में मदद मिलती है।

Pic Credit: Freepik.com

 

Read Next

पैरों की बदबू दूर करने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय, दूर होगी दुर्गंध

Disclaimer