Expert

Hair Elasticity बढ़ाने के लिए लगाएं चावल के पानी और केले से बना हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका

बालों की इलास्टिसिटी को बेहतर बनाने के लिए आप होम मेड मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके बालों की ग्रोथ भी बेहतर होगी। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Hair Elasticity बढ़ाने के लिए लगाएं चावल के पानी और केले से बना हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका

आमतौर पर बालों की केयर करने की बात आती है, तो हम बालों से जुड़ी तरह-तरह की समस्या से राहत पाने के उपाय ढूंढ़ने लगते हैं। इन समस्याओं में, बालों का झड़ना, डैंड्रफ, बालों में रूखापन आदि शामिल हैं। लेकिन, बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए हेयर इलास्टिसिटी भी मायने रखती है। क्या आप जानते हैं हेयर इलास्टिसिटी का क्या मतलब है? हेयर इलास्टिसिटी यानी बालों का लचीलापन। सीधे-सरल शब्दों में कहें, तो किसी व्यक्ति के बालों के एक रेशे को सामान्य अवस्था लौटने से पहले कितनी देर तक खींचा जा सकता है। बालों की इलास्टिसिटी सही होती है, तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आपके बाल सही है या नहीं। इस लेख में हम आपको आरवीएमयू एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट की मदद से बता रहे हैं कि चावल का पानी और केले की मदद से हेयर इलास्टिसिटी को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है।

How To Make Banana And Rice Water Hair Mask

चावल का पानी और केले से बनाएं हेयर मास्क (How To Make Banana And Rice Water Hair Mask)

सामग्री

  • केलाः एक कटा हुआ
  • चावल का पानीः आध कप
  • दालचीनी का पाउडरः 1 चम्मच

हेयर मास्क बनाने और लगाने का तरीका  (How To Apply Banana And Rice Water Hair Mask)

  • कटे हुए केले को ब्लेंडर में ब्लेंड कर लें।
  • ध्यान रहे, केले से पेस्ट स्मूदी जैसा दिखना चाहिए।
  • केले पेस्ट में दालचीनी और चावल का पानी मिक्स कलें।
  • तीनों सामग्री को अच्छी तरह फेंट लें।
  • अब इस तैयार हेयर मास्क को अपने स्कैल्प पर लगाएं।
  • करीब आधे घंटे तक हेयर मास्क को लगाकर रखें।
  • अंत में, गुनगुने पानी हेयर वॉश कर लें।
  • हेयर वॉश करने के लिए माइल्ड शैंपू का यूज करें।

हेयर मास्क के फायदे (Benefits Of Banana And Rice Water Hair Mask)

Benefits Of Banana And Rice Water Hair Mask

  • इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से बाल शाइनी बनते हैं। दअरसल, केले में सिलिका कंटेंट काफी ज्यादा मात्रा में होता है, जिससे फ्रीजी बालों को भी शाइनी बनाने में मदद मिलती है
  • केला और चावल के पानी से बना यह हेयर मास्क डैंड्रफ रिमूव करने में भी मदद करता है। वैसे भी सदियों से केले के छिलके, केले के फूलों का इस्तेमाल बालों से संबंधित कई समस्याओं से राहत पाने के लिए किया जा रहा है। डैंड्रफ से राहत पाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। असल में, डैंड्रफ के लक्षणों में जलन, सूखापन हो सकते हैं। इस पर अगर केले का मास्क अप्लाई किया जाए, तो स्कैल्प की नमी बनी रहती है जिससे डैंड्रफ की समस्या में कमी आती है।
  • बालों की ग्रोथ के लिए भी इस हेयर मास्क का उपयोग किया जा सकता है। दरअसल, केला और दालचीनी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो बालों को मजबूती प्रदान करते हैं और हेयर ग्रोथ में भी मदद करते हैं। इसके अलावा, अगर इस हेयर मास्क का सप्ताह में कम से कम एक बार यूज किया जाए, तो बालों के झड़ने में भी कमी आती है।
image credit: freepik

Read Next

ड्राई और फ्रिजी बालों पर लगाएं नारियल तेल से बने ये 5 हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer