
ब्यूटी ट्रेंड्स में समय-समय पर बदलाव आता रहता है। नाखूनों को खूबसूरत बनाए रखना भी अब ब्यूटी ट्रेंड का हिस्सा बन चुका है। नेल आर्ट से लेकर नेल डिजाइन तक नाखूनों को खूबसूरत बनाने के लिए कई कला आ चुकी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं जरूरत से ज्यादा नेल ट्रीटमेंट के कारण भी आपके नाखूनों को नुकसान हो सकता है। इसके कारण नाखून पीले पड़ने लगते है, साथ ही नाखूनों की ड्राईनेस भी बढ़ने लगती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए संतरे के छिलके काफी फायदेमंद हो सकते हैं। यह नाखूनों की गहराई से साफ करने और नाखूनों का नैचुरल रंग बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। अगर आप भी ऐसी ही समस्या का सामना कर रहे हैं, तो इस लेख मे जानें नाखूनों के पीलापन हटाने के लिए संतरे के छिलके का इस्तेमाल कैसे करें।

नाखूनों के लिए संतरे के छिलके के फायदे- Orange Peel Benefits For Nails
लंबे समय तक साफ-सफाई पर ध्यान न देने से नाखूनों पर पीलापन जम जाता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए संतरे का छिलका असरदार हो सकता है। संतरे के छिलके में विटामिन-सी और सिट्रिक एसिड मौजूद होता है, जो प्राकृतिक रूप से निशान हटाने में मदद करता है। इसमें मौजूद ब्लीचिंग एजेंट नाखूनें के पीलेपन को कम करने में मदद कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े- Summer Nails Care: गर्मी में नाखूनों की देखभाल कैसे करें? जानें 6 टिप्स
नाखूनों के लिए संतरे के छिलके का इस्तेमाल कैसे करें- How To Use Orange Peels For Nails
इन नुस्खों में हम संतरे के छिलके के पाउडर का इस्तेमाल करने वाले हैं। पाउडर बनाने के लिए 8 से 10 संतरे के छिलके धूप में सूखाएं और इसे पीसकर पाउडर तैयार कर लें। इसके साथ ही आप संतरे के छिलकों को नाखूनों पर सीधा मसाज करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
संतरे का छिलका और बेकिंग सोडा- Orange Peel And Baking Soda
बाउल में 1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर लीजिए। अब इसमें 1 चम्मच बेकिंग सोडा और जरूरत मुताबिक पानी मिलाएं। इस पेस्ट को नाखूनों पर मसाज करें और 10 मिनट के लिए रहने दें। हाथ धोने के साथ ही आपको फर्क नजर आने लगेगा।
संतरे का छिलका और दही- Orange Peel And Curd
संतरे का छिलका और दही दोनों ही नाखूनों के लिए फायदेमंद माने जाते हैं। बाउल में 2 चम्मच संतरे के छिलके के पाउडर के साथ 1 चम्मच दही मिलाएं। गाढा पेस्ट तैयार करके नाखूनों पर 5 मिनट तक मसाज करें। इसके बाद ठंडे पानी से हाथ धो लें।
इसे भी पढ़े- क्या आपके नाखूनों का कलर भी है लाल, पीला या काला? जानें एक्सपर्ट से इनके बदलते रंगों का कारण
संतरे का छिलका और पानी - Orange Peel And Water
बाउल में 2 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर और 1 चम्मच पानी मिलाएं। पेस्ट को गाढा ही रखें जिससे इसे इस्तेमाल करना आसान हो। इस पेस्ट को किसी ब्रश की मदद से नाखूनों पर लगाएं और कुछ देर तक स्क्रब करें। इसके बाद गुनगुने पानी से हाथ धोएं और फर्क महसूस करें।
अगर आप संतरे के छिलके का पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं, तो एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।
Read Next
आंखों की जलन और पानी आने की समस्या दूर करेंगे ये 5 घरेलू उपाय, गर्मी में आंखों को मिलेगी ठंडक
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version