मच्छरों से परेशान हैं? जानें मच्छरों को भगाने के लिए कैसे करें नीम का इस्तेमाल

आसपास मच्छरों का होना खतरनाक होता है। मच्छरों के काटने की वजह से कई खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं। इन्हें भगाने के लिए आप नीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Meera Tagore
Written by: Meera TagoreUpdated at: May 02, 2023 19:13 IST
मच्छरों से परेशान हैं? जानें मच्छरों को भगाने के लिए कैसे करें नीम का इस्तेमाल

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

How To Use Neem As A Mosquito Repellent In Hindi: जिस तरह से इन दिनों मौसम बार-बार करवट बदल रहा है, कभी गर्मी, तो कभी बारिश हो रही है। बारिश की वजह से गली-कूंचों में खूब पानी जमा हो रहा है, इस वजह से मच्छर, कीड़े-मकौड़े भी खूब हो रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप इस मौसम में खुद को मच्छरों से दूर रखें। असल में, एक मच्छर की वजह से डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी घातक बीमारियां हो सकती हैं। इसलिए जरूरी है कि मच्छरों से खुद को बचाया जाए। इसके लिए तमाम लोग मस्कीटो कोइल का इस्तेमाल करते हैं। इस तरह के कोइल के हेल्थ साइड इफेक्ट्स होते हैं। साथ ही, घर से बाहर जाते हुए या जब बच्चे पार्क में खेलने जाते हैं, तो उस समय खुद को मच्छरों से बचाना आसान नहीं होता है। बाजार में मच्छरों से खुद को बचाने के लिए मिल रहे स्किन प्रोडक्ट्स भी सेफ नहीं होते हैं। सवाल है ऐसी स्थिति में क्या कर सकते हैं? इसके लिए कुछ घरेलू उपाय आजमा सकते हैं। आज हम नीम की मदद से मच्छरों को कैसे दूर कर सकते हैं, इस लेख में यही जानेंगे।

how to use neem as a mosquito repellent

क्यों है नीम फायदेमंद

जरनल ऑफ अमेरिकन मस्कीटो कंट्रोल एसोसिएशन में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार नीम में एंटीप्रोटोजोअल कंपाउंड होते हैं, जिसकी वजह से नीम से एक खास किस्म की गंध आती है। इस गंध की वजह से मच्छर दूर भागते हैं। जबकि केमिकल बेस्ड मच्छर भगाने वाले उत्पादों में किसी न किसी तरह के नेगेटिव इफेक्ट्स भी होते हैं और नीम में किसी तरह का दुष्प्रभाव नहीं होता है।

इसे भी पढ़ें: घर में नहीं भटकेगा एक भी मच्छर, आज ही अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे

कैसे करें इस्तेमाल

घर में नीम का पौधा लगाएंः अगर आपके घर में बहुत ज्यादा मच्छर होते हैं, तो आप अपने घर के अंदर नीम का पौधा लगा सकते हैं। मच्छरों को भगाने के लिए नीम से निकल रही गंध ही काफी होगी। लेकिन ध्यान रखें, नीम का पौधा ऐसी जगह रखें, जहां से उसकी महक पूरे घर में घूम सके। इसके अलावा, नीम के पेड़ की प्रॉपर केयर करें, उसे समय-समय पर धूप दिखाते रहें और पर्याप्त मात्रा में पानी भी दें, ताकि नीम का पेड़ मरे नहीं। नीम के पौधे की मौजूदगी मच्छर भगाने के लिए अपने आप में काफी होती है।

इसे भी पढ़ें: मच्छरों से हैं परेशान? घर में लगाएं ये 5 पौधे, आसपास भी नहीं भटकेंगे मच्छर 

नारियल तेल के साथ मिक्स करेंः नीम की पत्तियां ही सिर्फ मच्छरों को भगाने के लिए उपयोग में नहीं लाए जाते हैं। इसके साथ ही आप नीम से बने तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एक चम्मच नारियल तेल के साथ एक चम्मच नीम का तेल मिक्स कर लें। अब इन दोनों को आपस में अच्छी तरह से मिक्स कर लें। आप जब भी घर से बाहर निकलें, इस मिक्स ऑयल को अपने शरीर पर लगा लें। इससे मच्छर आपके आसपास भी नहीं फटकेंगे। जब बच्चे पार्क जाएं, तब उनके शरीर पर भी इस ऑयल का इस्तेमाल करें। हालांकि, आप इस बात ध्यान जरूर रखें कि अगर आपको या घर में किसी भी सदस्य को नीम से एलर्जी है, तो इसके उपयोग से बचें।

नीम के पत्तों को जलाएंः घर के अंदर से मच्छरों का को भगाने के लिए आप नीम के पत्तों के साथ हल्दी की जड़ों को जला लें। ध्यान रखें कि पत्तों और हल्दी की गांठों को जलाने के लिए ऐसे बर्तन का इस्तेमाल कर सकें, जिसका आप आसानी से पकड़कर पूरे घर में घुमा सकें। जलाने पर जब धुआं निकलने लगे, तो इसे पूरे घर में घुमा दें। इससे भी घर से सभी मच्छर भाग जाएंगे।

image credit: freepik

Disclaimer