बच्‍चे के स‍िर में खुजली और फुंसी होने पर अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, दूर होगी समस्या

Scalp Infection: बच्‍चे के स‍िर पर स्‍कैल्‍प इन्‍फेक्‍शन के कारण फुंसी, खुजली जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं। इन लक्षणों को दूर करने के घरेलू उपाय जान लें।

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: May 02, 2023 10:52 IST
बच्‍चे के स‍िर में खुजली और फुंसी होने पर अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, दूर होगी समस्या

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Itchy Head in Babies: गर्मी के मौसम में कई लोगों को स्‍कैल्‍प इन्‍फेक्‍शन की समस्‍या शुरू हो जाती है। गर्मी में ज्‍यादा पसीना आता है, इस कारण बालों के बीच फुंस‍ियां हो जाती हैं। इन फुंस‍ियों में दर्द महसूस होता है। स‍िर में डैंड्रफ, गंदगी, ऑयली स्‍कैल्‍प आद‍ि कारणों के चलते स्‍कैल्‍प में इन्‍फेक्‍शन (Scalp Infection) हो सकता है। यह समस्‍या बच्‍चों में भी होती है। गरम हवा और प्रदूषण के संपर्क में आने से बच्‍चे के स्‍कैल्‍प की त्‍वचा ड्राई हो जाती है। इस कारण से स्‍कैल्‍प में खुजली, डैंड्रफ और फुंसी हो जाती है। बार‍िश के द‍िनों में फंगल इन्‍फेक्‍शन के कारण भी स‍िर पर खुजली होने लगती है। फंगल इन्‍फेक्‍शन होने पर स्‍कैल्‍प की त्‍वचा पर छोटे लाल दाने, सफेद या पीला द्रव्‍य या पस नजर आ सकता है। इन समस्‍याओं को दूर करने के ल‍िए कुछ आसान घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं। बच्‍चे के स्‍कैल्‍प की नाजुक त्‍वचा का ध्‍यान रखते हुए, इन घरेलू उपायों का इस्‍तेमाल हफ्ते में 2 से 3 बार से ज्‍यादा न करें। आगे इन उपायों पर व‍िस्‍तार से चर्चा करेंगे।

1. नार‍ियल तेल से माल‍िश करें- Coconut Oil For Scalp Itching  

बच्‍चे के स‍िर में इन्‍फेक्‍शन के कारण खुजली होने लगती है। इसका इलाज नार‍ियल तेल के साथ करें। हाथ में नार‍ियल तेल की कुछ बूंदें लें और बच्‍चे के स‍िर की माल‍िश करें। नार‍ियल तेल में एंटीबैक्‍टीर‍ियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। नार‍ियल तेल से स्‍कैल्‍प इन्‍फेक्‍शन का इलाज (Scalp Infection Treatment) होता है। बच्‍चे के स‍िर पर 2 द‍िन में 1 बार नार‍ियल तेल लगा सकते हैं।

2. गुलाब जल को स्‍कैल्‍प पर स्‍प्रे करें- Rose Water For Scalp Infection 

गर्मी के द‍िनों में पसीना आने के कारण बच्‍चे के स्‍कैल्‍प पर बैक्‍टीर‍िया ग्रो करने लगते हैं। बैक्‍टीर‍िया बढ़ने के कारण स्‍कैल्‍प में फुंसी और दाने हो जाते हैं। इसका इलाज गुलाब जल के साथ करें। स्‍कैल्‍प इन्‍फेक्‍शन को दूर करने के ल‍िए गुलाब जल को एक स्‍प्रे बोतल में भर लें। इससे बच्‍चे के स‍िर पर स्‍प्रे करें। खासकर जब वह बाहर से आए या जब उसके स्‍कैल्‍प पर पसीना नजर आने लगे। गुलाब जल में एंटीसेप्‍ट‍िक गुण पाए जाते हैं। इससे इन्‍फेक्‍शन जल्‍दी ठीक हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें- हल्‍दी के तेल से दूर होती हैं फोड़े-फुंसी, प‍िंपल्‍स जैसी कई समस्‍याएं, जानें इस्‍तेमाल का तरीका     

3. नीम के पानी से स्‍कैल्‍प साफ करें- Neem Water For Scalp Infection 

neem leaves benefits

नीम की पत्तियों की मदद से बालों से जूं और लीख को खत्म करने में मदद म‍िलती है। नीम में एंटीबैक्‍टीर‍ियल गुण पाए जाते हैं। नीम की पत्तियों को पानी के साथ उबाल लें। जब पानी ठंडा हो जाए, तो उसे छानकर एक बोतल में इकट्ठा कर लें। अब इस पानी से बच्‍चे का स‍िर धोएं। न‍ियम‍ित रूप से यह उपाय आजमाएंगे तो स्‍कैल्‍प इन्‍फेक्‍शन का इलाज करने में मदद म‍िलेगी।    

4. दही से करें स्‍कैल्‍प में फुंसी का इलाज- Curd For Scalp Rashes

दही की मदद से स्‍कैल्‍प की खोई नमी का इलाज क‍िया जाता है। गर्मी के द‍िनों में गरम हवा और प्रदूषण के संपर्क में आने से स्‍कैल्‍प ड्राई हो जाता है। स्‍कैल्‍प का रूखापन (Scalp Dryness) दही से दूर करें। बच्‍चे के स‍िर पर दही लगाएं। हल्‍के हाथों से माल‍िश करें। 15 म‍िनट बाद, स्‍कैल्‍प को साफ पानी से धो लें। इस उपाय को हफ्ते में 2 से 3 बार इस्‍तेमाल कर सकते हैं।    

5. बादाम तेल का इस्‍तेमाल करें- Almond Oil For Scalp Rashes in Babies 

बादाम तेल में एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं। स्‍कैल्‍प में इंफेक्‍शन का इलाज करने के ल‍िए बादाम तेल की 4 से 5 बूंदों को बच्‍चे के स‍िर पर लगाकर माल‍िश करें। रातभर के ल‍िए स्‍कैल्‍प लगाकर छोड़ दें। इसके बाद, सुबह स‍िर धो लें। बादाम तेल की मदद से खुजली, स्‍कैल्‍प पर रैशेज आद‍ि से न‍िजात म‍िलेगा। 

बच्‍चे के स‍िर में फोड़े-फुंसी होने पर इन बातों का ख्‍याल रखें 

  • फोड़े-फुंसियां तभी होती हैं जब स्‍कैल्‍प गंदा हो। बच्‍चे के शरीर की सफाई के साथ उसके स्‍कैल्‍प को भी साफ रखें 
  • बच्‍चे को म‍िर्च-मसाले या ज्‍यादा तला हुआ भोजन न दें। इससे स्‍कैल्‍प की त्‍वचा पर बुरा असर पड़ सकता है।
  • ज‍िस जगह फुंसी हुई है, उस जगह को रगड़ने और दबाने से बचें। जब फुंसी ठीक हो जाएगी, तो स्‍क‍िन पर पपड़ी जमने लगेगी। पपड़ी वाली त्‍वचा को तेल लगाकर ठीक कर सकते हैं।   
  • बाजार में म‍िलने वाले केम‍िकल युक्‍त शैंपू या अन्‍य हेयर केयर प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल बच्‍चे के स‍िर पर न करें। बच्‍चों के स्‍कैल्‍प की स्‍क‍िन नाजुक होती है। केम‍िकल्‍स के कारण इन्‍फेक्‍शन हो सकता है।

बच्‍चे के स्‍कैल्‍प पर इन्‍फेक्‍शन होने पर बादाम तेल, दही, नीम का पानी, गुलाब जल, नार‍ियल तेल आद‍ि का इस्‍तेमाल करें। उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। लेख को शेयर करना न भूलें।

Disclaimer