चेहरा साफ करने के लिए ऐसे करें दूध और नमक का इस्तेमाल, डेड स्किन हो जाएगी साफ

How To Use Milk And Salt Facial Cleanser For Soft Skin In Hindi: चेहरे की डीप क्लीनिंग के लिए दूध और नमक का इस्तेमाल करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरा साफ करने के लिए ऐसे करें दूध और नमक का इस्तेमाल, डेड स्किन हो जाएगी साफ


How To Use Milk And Salt Facial Cleanser For Soft Skin In Hindi: मौजूदा समय में स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम से हर कोई परेशान है। डार्क सर्कल, डेड स्किन, पिग्मेंटेशन, कील-मुंहसें बहुत आम समस्या हो गई है। इस तरह की स्किन प्रॉब्लम से बचने के लिए आप दूध और नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन आपको इसका सही बेनिफिट तभी मिलेगी, जब आप इसके मिक्सचर को सही तरह से यूज करेंगे और अप्लाई करने के लिए भी प्रॉपर तकनीक का इस्तेमाल करेंगे। आइए जानते हैं कैसे करें दूध और नमक का इस्तेमाल और डेडे स्किन से छुटकारा पाएं।

How To Use Milk And Salt Facial Cleanser For Soft Skin In Hindi

कैसे बनाएं मिश्रण

चेहरा साफ करने के लिए सबसे पहले आप आधा कटोरी दूध लें और इसमें आधा चम्मच नमक डाल लें। अब इसे अच्छी तरह से मिला लें। ध्यान रखें कि क्लींजिंग के लिए जो दूध आप इस्तेमाल कर रहे हैं, वह फ्रेश हो। दूध और नमक मिक्स करने के बद आप अपने हाथ में एक कॉटन बॉल भी ले लें। अगर आप अपनी स्किन को डिटॉक्स करना चाहते हैं, तो दूध और नमक के इस मिश्रण में स्ट्रॉबेरी का गूदा अच्छी तरह पीसकर मिश्रण तैयार कर सकते हैं। इस मिश्रण से स्किन डिटॉक्स होने के साथ-साथ एक्सफोलिएट भी होती है।

इसे भी पढ़ें: रात में चेहरा कैसे साफ करें? जानें 6 आदतें जिनसे मिलेगी निखरी-बेदाग त्वचा

कैसे लगाएं मिश्रण

दूध और नमक के इस मिश्रण को लगाने के लिए कॉटन पैड को इसमें गीला कर लें। अब इससे पूरे चेहरे को क्लीन करें। ध्यान रखें कि कॉटन पैड में अगर ज्यादा दूध आ जाए, तो उसे अच्छी तरह से दबाकर निचोड़ लें। लेकिन, कॉटन पैड को इस तरह न नीचोड़ें, जिससे कॉटन पैड ड्राई हो जाए। ड्राई कॉटन पैड की मदद से स्किन को क्लीन नहीं किया जा सकेगा। आप फेस को क्लीन करते वक्त को अपनी गर्दन को भी क्लीन करें। इसका मिश्रण का भरपूर लाभ उठाने के लिए सप्ताह में दो बर इस प्रक्रिया को दोहराएं।

इसे भी पढ़ें: नींबू से चेहरा कैसे साफ करें? जानें 3 तरीके, जिनसे साफ होगी स्किन की गंदगी

इसके अन्य फायदे

दूध और नमक का इस्तेमाल करने से स्किन को कई तरह के लाभ मिलते हैं, जैसे-

  • दूध और नमक के मिश्रण को अगर सुबह-शाम दो समय, प्रत्येक दिन लगाया जाए, तो इससे स्किन में कील-मुंहासें होने की आशंका कम हो जाएगी। इसके साथ ही, स्किन में सॉफ्टनेस आती है और स्किन की डीप क्लीनिंग भी हो जाती है।
  • कच्चे दूध को अगर रोज वॉटर के साथ चेहरे पर अप्लाई किया जाए, तो इससे स्किन ग्लोइंग बनती है।
  • ड्राई स्किन वालां को दूध के साथ अन्य उपयोगी तत्व मिलाकर इस्तेमाल करना चाहिए। इससे स्किन सॉफ्ट होती है। उदाहरण के तौर पर आप दूध में गुलाब की दो पंखुड़ियों का पेस्ट बनाकर मिक्स कर लें। इस मिश्रण को चेहरे पर अप्लाई करें। इससे स्किन गुलाब की तरह सॉफ्ट और प्यारी हो जाएगी।

Read Next

मॉनसून में लगाएं एलोवेरा से बने ये 3 फेस पैक, चिपचिपाहट से मिलेगी राहत

Disclaimer