Aloe Vera Face Pack For Monsoon: मॉनसून की शुरुआत हो चुकी है। इस मौसम में उमस के कारण स्किन पर चिपचिपाहट के साथ, मुहांसे बढ़ जाते हैं और स्किन भी डल हो जाती है। कई बार बारिश में भीगने के कारण स्किन पर इंफेक्शन भी हो जाता है। मॉनसून में स्किन को ड्राई रखने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि त्वचा गीली रहने से कई तरह की समस्याएं हो सकती है। इस मौसम में स्किन को विशेष देखभाल की जरूरत होती है। अगर स्किन की देखभाल न कि जाएं, तो इस मौसम में स्किन काफी चिपचिपी होने के साथ स्किन की रौनक भी चली जाती हैं। बहुत से लोग इस समस्या को दूर करने के लिए कई तरह के कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यह प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं देते हैं। ऐसे में स्किन की देखभाल करने के लिए नेचुरल एलोवेरा जेल का फेस पैक बनाकर लगाया जा सकता है। एलोवेरा स्किन को पोषण देने के साथ मॉनसून में होने वाली स्किन की समस्याओं को दूर करेगा। एलोवेरा में मौजूद विटामिन ए, विटामिन सी, कैल्शियम और विटामिन ई पाए जाते है। यह तत्व रूखी और बेजान त्वचा को नमी देते हैं। साथ ही स्किन को चमकदार भी बनाते है। एलोवेरा में मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुण स्किन इंफेक्शन से भी बचाव करते हैं। आइए जानते हैं मॉनसून में लगाएं जाने वाले एलोवेरा के फेस पैक कैसे बनाएं।
1. बेसन और एलोवेरा जेल का फेस पैक
सामग्री
1 चम्मच-बेसन
1 चुटकी- हल्दी
2 चम्मच- एलोवेरा जेल
बेसन और एलोवेरा का फेस पैक बनाने का तरीका
बेसन और एलोवेरा का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक स्किन से ऑयल को कम करके चमकदार बनाता है। इस पैक को लगाने से मॉनसून में होने वाले पिंपल्स से भी राहत मिलती है।
2. एलोवेरा जेल और नारियल पानी का फेस पैक
सामग्री
2 चम्मच- एलोवेरा जेल
2 चम्मच- नारियाल का पानी
एलोवेरा और नारियल पानी का फेस पैक बनाने का तरीका
एलोवेरा और नारियल पानी का फेस पैक बनाने के लिए दोनों को मिलाकर स्मूद पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथ से सर्कुलर मोशन में मसाज करें। उसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। फिर पानी से चेहरे को धोएं। यह पैक स्किन को पोषण देने के साथ मॉनसून में होने वाली डलनेस को भी कम करेगा।
3. एलोवेरा जेल और चंदन पाउडर का फेस पैक
सामग्री
2 चम्मच- एलोवेरा जेल
1 चम्मच- चंदन पाउडर
1 चुटकी- हल्दी
एलोवेरा जेल और चंदन पाउडर का फेस पैक बनाने का तरीका
एलोवेरा जेल और चंदन पाउडर का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक स्किन की रंगत को निखारने के साथ स्किन को ग्लोइंग भी बनाता है।
मॉनसून में एलोवेरा के इन फेस पैक को लगाया जा सकता है। हालांकि, लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik