नींबू से चेहरा कैसे साफ करें? जानें 3 तरीके, जिनसे साफ होगी स्किन की गंदगी

How To Clean Face With Lemon: नींबू का इस्तेमाल आप नैचुरल क्लींजर के रूप में कर सकते हैं। जानें नींबू से चेहरा कैसे साफ करें - 

Priya Mishra
Written by: Priya MishraUpdated at: Feb 13, 2023 10:00 IST
नींबू से चेहरा कैसे साफ करें? जानें 3 तरीके, जिनसे साफ होगी स्किन की गंदगी

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

How To Clean Face With Lemon In Hindi: निखरी और बेदाग त्वचा के लिए चेहरे की सफाई करना बहुत जरूरी होता है। चेहरे को साफ करने के लिए लोग महंगे फेश वॉश और क्लींजर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बाजार में मिलने वाले फेश वॉश केमिकल से भरे होते हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। फेश वॉश के ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा बहुत ज्यादा ड्राई भी हो सकती है। ऐसे में आप चेहरे को साफ करने के लिए कुछ प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल  कर सकते है। आप चाहें तो चेहरा साफ करने के लिए नींबू का प्रयोग कर सकते हैं। नींबू में विटामिन सी और सिट्रिक एसिड पाया जाता है, जो त्वचा के लिए नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट का काम करते हैं। इसके साथ ही, नींबू में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। नींबू त्वचा की गहराई से सफाई करता है और डेड स्किन सेल्स को भी हटाता है। नींबू त्वचा के पिंपल्स, दाग-धब्बों, पिगमेंटेशन और झुर्रियों को दूर करने में भी काफी असरदार होता है। चेहरे पर नींबू लगाने से त्वचा की रंगत सुधरती है और त्वचा ग्लोइंग बनती है। अब सवाल यह उठता है कि नींबू से चेहरा कैसे साफ करें (Nimbu se chehra kaise saaf kare)? या  इस लेख में हम आपको नींबू से चेहरा साफ करने का तरीका बता रहे हैं -

नींबू से चेहरा कैसे साफ करें - How To Clean Face With Lemon In Hindi

नींबू का रस 

नींबू से चेहरे को साफ करने का सबसे आसान तरीका है नींबू का रस लगाना। नींबू चेहरे से डेड स्किन सेल्स को साफ करता है और एक्स्ट्रा ऑयल को भी हटाता है। नींबू में मौजूद एंटी-बैक्टेरियल गुण त्वचा के कील-मुंहासों और डार्क स्पॉट्स की समस्या को दूर करते हैं। इसके लिए आप एक कटोरी में 4-5 चम्मच पानी लें। इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब एक कॉटन की मदद से इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और कुछ मिनट तक मसाज करें। लगभग 10 मिनट के बाद पानी से धो लें। इससे आपकी त्वचा काफी साफ और ग्लोइंग नजर आएगी। 

इसे भी पढ़ें: आलू से चेहरा कैसे साफ करें? जानें 3 तरीके, जिनसे मिलेगी गोरी-निखरी त्वचा

नींबू और दूध 

चेहरे की सफाई करने के लिए आप नींबू और कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं। कच्चे दूध में विटामिन, कैल्शियम और लैक्टिक एसिड मौजूद होते हैं। यह त्वचा को पोषण देकर उसे हेल्दी बनाता है। चेहरे पर नींबू और कच्चे दूध का मिश्रण लगाने से मुहांसे, झुर्रियां और दाग-धब्बे दूर होते हैं। अगर आपकी स्किन ड्राई और डल नजर आती है, तो  नींबू और दूध का प्रयोग आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। इसके लिए कटोरी में 4-5 चम्मच कच्चा दूध लें और इसमें कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाएं। अब इसे कॉटन की मदद से अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में मसाज करें। आपको ऐसा तब तक करना है जब तक पूरा मिश्रण खत्म न हो जाए। 5 मिनट बाद चेहरे को धो लें। 

Nimbu-Se-Chehra-Kaise-Saaf-Kare

नींबू और शहद 

शहद भी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। शहद में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने में प्रभावी हैं। यह त्वचा को ड्राई किए बिना ही चेहरे की गहराई से सफाई करता है।  आप चेहरा साफ करने के नींबू और शहद के मिश्रण का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप कटोरी में दो चम्मच शहद लें। अब इसमें 5-7 बूंदें नींबू के रस की मिलाएं। उसके बाद इसे चेहरे पर लगाएं और कुछ मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करें। 5 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें। ऐसा करने से चेहरे की टैनिंग और दाग-धब्बे दूर होंगे और चेहरे की रंगत में भी सुधार होगा।

इसे भी पढ़ें: नींबू के रस से पाएं चेहरे की झाइयों से छुटकारा, जानें इस्तेमाल का तरीका

आप चेहरे की सफाई करने के लिए नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। नींबू में मौजूद पोषक तत्व त्वचा को पोषण देंगे और गहराई से सफाई करेंगे। इससे आपको निखरी-बेदाग त्वचा मिलेगी।

Disclaimer