
Lemon for Wrinkles in Hindi: नींबू में विटामिन सी होता है। इसलिए इसे सेहत के साथ ही त्वचा के लिए भी उपयोगी माना जाता है। नींबू त्वचा के दाग-धब्बों को मिटाने में असरदार साबित हो सकता है। इसके अलावा, अगर आपके चेहरे पर उम्र से पहले ही एजिंग के लक्षण (झुर्रियां या महीन रेखाएं) नजर आने लगे हैं, तो भी आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, नींबू में स्किन को यंग दिखाने वाले गुण छिपे हैं, जो त्वचा में कोलेजन को बढ़ाते हैं। साथ ही, डैमेज स्किन सेल्स को रिपेयर भी करते हैं। नींबू एंटी एजिंग का काम करके झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। इसलिए अगर आपकी त्वचा पर उम्र से पहले झुर्रियां पड़ गई हैं, तो आप नींबू में हल्दी, एलोवेरा या फिर गुलाब जल मिलाकर लगा सकते हैं। तो चलिए, जानते हैं चेहरे की झुर्रियां मिटाने के लिए नींबू कैसे लगाएं? (How to Use Lemon for Wrinkles in Hindi)
चेहरे की झुर्रियां मिटाने के लिए नींबू कैसे लगाएं?- How to Use Lemon for Wrinkles in Hindi
1. नींबू और हल्दी- Lemon and Turmeric for Wrinkles
झुर्रियां मिटाने के लिए आप नींबू में हल्दी मिलाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए आप चुटकी भर हल्दी और एक चम्मच शहद लें। इसमें नींबू का रस मिलाएं और झुर्रियों पर लगा लें। 15 मिनट बाद त्वचा को पानी से साफ कर लें। हल्दी और शहद दोनों में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं, जो मुंहासों और दाग-धब्बों को मिटाने में मदद करते हैं। शहद त्वचा को मुलायम बनाता है। वहीं, हल्दी और नींबू त्वचा पर निखार लाने का काम करते हैं। अगर आप सप्ताह में 1-2 बार नींबू में हल्दी मिलाकर लगाएंगे, तो इससे एजिंग के लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है। लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो बिना एक्सपर्ट की राय के नींबू का इस्तेमाल बिल्कुल न करें।
2. नींबू और दूध- Lemon and Raw Milk for Wrinkles
झुर्रियां और फाइन लाइंस मिटाने के लिए नींबू में दूध मिलाकर लगाना भी फायदेमंद होता है। दूध त्वचा को एक्सफोलिएट करता है। इससे चेहरे से डेड स्किन सेल्स आसानी से निकल जाते हैं। चेहरे के ब्लैकहेड्स, मुहांसों और व्हाइटहेड्स से भी छुटकारा मिलता है। इससे त्वचा की झुर्रियां भी धीरे-धीरे मिट सकती हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच दूध में नींबू का रस और शहद मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगा लें। 20 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। सप्ताह में 1-2 बार नींबू और दूध का मिश्रण लगाने से काफी फायदा मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें- कम उम्र में ही चेहरे पर क्यों पड़ने लगती हैं झुर्रियां? जानें 6 कारण
3. नींबू और एलोवेरा- Lemon and Aloevera for Wrinkles
नींबू के साथ ही एलोवेरा भी त्वचा के लिए काफी अच्छा होता है। अगर उम्र से पहले ही झुर्रियां पड़ गई हैं, तो आप नींबू में एलोवेरा मिक्स करके चेहरे पर लगा सकते हैं। एलोवेरा त्वचा को मॉइश्चराइज करता है। साथ ही, त्वचा को हाइड्रेट बनाता है। एलोवेरा त्वचा में कोलेजन और इलास्टिन के उत्पादन को बढ़ाता है। नींबू और एलोवेरा को एक साथ मिक्स करके लगाने से त्वचा यंग बनती है। इसके लिए आप 2-3 चम्मच एलोवेरा जेल में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से धो लें। नींबू और एलोवेरा का कॉम्बिनेशन त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में सहायक हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- चेहरे की झुर्रियां दूर करने के लिए आजमाएं ये 5 उपाय, स्किन दिखेगी यंग और सॉफ्ट
4. नींबू और पपीता- Lemon and Papaya for Wrinkles
नींबू के साथ पपीता मिलाकर लगाने से भी झुर्रियों को ठीक किया जा सकता है। इसके लिए आप पका हुआ पपीता लें। इसे अच्छी तरह से मैश कर लें। अब इसमें नींबू का रस डालें और चेहरे पर लगा लें। 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। पपीते में मौजूद विटामिन्स दाग-धब्बों को दूर करते हैं। साथ ही, उम्र बढ़ने के लक्षणों जैसे झुर्रियों और फाइन लाइंस से भी छुटकारा दिलाते हैं। आप सप्ताह में 1-2 बार नींबू और पपीते के पेस्ट को चेहरे पर लगा सकते हैं।