बालों में इन तरीकों से करें हरसिंगार के फूल का इस्तेमाल, कई समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

Harsingar Flower Benefits For Hair: बालों में हरसिंगार के फूलों का इस्तेमाल कैसे करें? जानें इस्तेमाल का सही तरीका और फायदे।

Prins Bahadur Singh
Written by: Prins Bahadur SinghUpdated at: May 01, 2023 20:22 IST
बालों में इन तरीकों से करें हरसिंगार के फूल का इस्तेमाल, कई समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Harsingar Flower Benefits For Hair: खानपान में गड़बड़ी और लाइफस्टाइल से जुड़े कारणों की वजह से बालों से जुड़ी समस्याएं कम उम्र में भी बढ़ रही हैं। कम उम्र में बालों का सफेद होना और बाल झड़ने की समस्या अब आम हो चुकी है। बालों से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए डाइट और लाइफस्टाइल का विशेष ध्यान रखना चाहिए। बहुत ज्यादा तनावपूर्ण जीवनशैली के कारण भी बालों से जुड़ी परेशानियां बढ़ जाती हैं। इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप हरसिंगार के फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। हरसिंगार के फूल कई औषधीय गुणों से युक्त होते हैं। स्किन और बालों से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा दिलाने और शरीर को बीमारियों से बचाने के लिए भी इनका इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं बालों के लिए हरसिंगार के फूल के फायदे और इस्तेमाल का सही तरीका।

बालों में हरसिंगार के फूल का इस्तेमाल कैसे करें?- How To Use Harsingar Flower For Hair in Hindi

बालों में हरसिंगार के फूल का इस्तेमाल करने से आपको कई अनोखे फायदे मिलते हैं। इसका इस्तेमाल करने से आपको गंजापन जैसी गंभीर समस्या में भी फायदा मिलता है। हरसिंगार के फूल कई औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं। आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल कई बीमारियों के इलाज में औषधि के रूप में भी किया जाता है। हरसिंगार के फूलों को परिजात के फूल भी कहते हैं। इन फूलों में विटामिन सी, विटामिन सी समेत एंटी-ऑक्सीडेंट की पर्याप्त मात्रा होती है। इसलिए बालों में इनका इस्तेमाल बहुत प्रभावी और फायदेमंद माना जाता है।

Harsingar Flower Benefits For Hair

इसे भी पढ़ें: हरसिंगार की पत्तियां इन 5 कारणों से होती हैं सेहत के लिए बहुत फायदेमंद, जानें इस्तेमाल के तरीके

बालों से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप हरसिंगार के फूल का इस्तेमाल इन तरीकों से कर सकते हैं-

1. हरसिंगार का पेस्ट- Harsingar Flower Paste For Hair

बालों में हरसिंगार के फूलों से बने पेस्ट का इस्तेमाल करने से कई गंभीर परेशानियों में फायदा मिलता है। इस पेस्ट का इस्तेमाल बाल झड़ने, बालों में रूसी और गंजेपन की समस्या में बहुत फायदेमंद होता है। इस पेस्ट को आप घर पर आसानी से तैयार कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले हरसिंगार के फूलों को इकट्ठा करें। इन फूलों को धो लें और पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में मेथी दाना और करी पत्ता मिलाकर अच्छी तरह से पीस लें। इस पेस्ट को स्कैल्प और बालों में अच्छी तरह से लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को साफ पानी से धोकर साफ कर लें। सप्ताह में दो बार आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. हरसिंगार के पानी से धोएं बाल- Harsingar Flower Water For Hair

बालों को टूटने से बचाने के लिए हरसिंगार के पानी का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। इसके पानी से बालों को धोने से कई गंभीर परेशनियों में फायदा मिलता है। सप्ताह में दो से तीन बार हरसिंगार के पानी से बालों को धोना चाहिए। इसे तैयार करने के लिए सबसे पहले हरसिंगार के फूलों को साफ पानी में भिगो दें। अब इसे 2 से 3 घंटे के लिए पानी में रखें। इसके बाद फूलों को छानकर पानी निकाल लें। इस पानी से अपने बालों को धुलें। ऐसा कुछ दिनों तक करने से आपको कई समस्याओं में फायदा मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: हरसिंगार का सेवन सेहत के लिए है अच्छा, एक्सपर्ट से जानें कि ये किन बीमारियों को रखता है दूर

हरसिंगार के फूलों के अलावा इसके बीज का इस्तेमाल भी बालों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। हरसिंगार के बीज से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से भी आपको कई फायदे मिलते हैं। किसी भी बीमारी या समस्या में इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

(Image Courtesy: freepik.com)

 
Disclaimer