सफेद बालों को काला करेगा अदरक, जानें इसे लगाने का तरीका

Ginger Benefits To Make Hair Black: अदरक में विटामिन सी, कैल्शियम, फॉस्फोरस, आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों को काला बनाते हैं।

Ashu Kumar Das
Written by: Ashu Kumar DasUpdated at: Mar 10, 2023 08:00 IST
सफेद बालों को काला करेगा अदरक, जानें इसे लगाने का तरीका

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

Tips to use Ginger to Blacken White Hair: बढ़ती उम्र के साथ बालों का सफेद होना बहुत ही लाजमी होता है, लेकिन कम उम्र में अगर बाल सफेद हों तो ये शर्मिंदगी की वजह बन सकता है। छोटी उम्र में बाल सफेद होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि बढ़ता प्रदूषण, खानपान, स्ट्रेस और शारीरिक बीमारियां। अब जब बाल कम उम्र में सफेद हो रहे हैं तो लोग इसे दोबारा काला करने के लिए मेहंदी, कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स और केमिकल्स वाले कलर का इस्तेमाल करते हैं। ये सभी चीजें कुछ वक्त तक सफेद बालों को काला बना देती हैं, लेकिन जैसे ही इनका इस्तेमाल बंद कर दिया जाए तो बाल खराब होने लगते हैं। अगर आप भी सफेद बालों की समस्या से जूझ रहे हैं तो केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स के बजाय घरेलू उपायों का सहारा लें। बालों को काला करने के लिए आप अदरक का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, अदरक के पोषक तत्व बालों को पोषण देकर उन्हें काला बनाने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं सफेद बालों को काला करने के लिए अदरक का इस्तेमाल कैसे किया जाए।

इसे भी पढ़ेंः गर्मियों में टैनिंग खत्म करने के लिए क्या करें? जानें ब्यूटी एक्सपर्ट से

बालों को काला करने के लिए कैसे करें अदरक का इस्तेमाल

बालों को काला करने और उनकी रंगत को सुधारने के लिए आप अदरक के लेप या अदरक के मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा।

  • इस लेप को बनाने के लिए एक कटोरी में 20 से 30 ग्राम अदरक कद्दूकस कर लें।
  • कद्दूकस किए हुए अदरक में 2 चम्मच शहद को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें।
  • अब बालों को पानी और शैंपू की मदद से धोकर सुखा लें।
  • जब बाल सूख जाए तो अदरक के पेस्ट को बालों में लगाकर छोड़ दें।
  • 15 से 20 मिनट तक बालों में अदरक का पेस्ट रहने दें।
  • जब बालों में अदरक का पेस्ट सूख जाए तो इसे पानी से धो लें।
  • बालों से अदरक का पेस्ट धोते समय ध्यान रखें कि ये अच्छे से निकल जाए।
  • अदरक के पेस्ट को क्लीन करते वक्त आपको किसी भी तरह के शैंपू या कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं करना है।
  • बालों को काला करने के लिए आप सप्ताह में 2 से 3 बार अदरक के पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
How to use ginger to make white hair Black in Hindi

बालों पर इन तरीकों से भी कर सकते हैं अदरक का इस्तेमाल

मास्क के अलावा आप बालों में अदरक का रस भी लगा सकते हैं। इसको लगाने के लिए एक कटोरी में 5 से 7 चम्मच अदरक का रस और रूई लें। रूई की मदद से स्कैल्प पर बालों का रस लगाएं और कम से कम आधे घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद स्कैल्प की हल्के हाथों से मसाज करते हुए पानी से धोएं। सफेद बालों को काला बनाने के लिए आप सप्ताह में 3 से 4 बार अदरक के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ेंः Holi 2023: होली के रंगों की वजह से स्किन पर हो गए रैशेज? इन घरेलू उपायों से पाएं छुटकारा

नोटः बालों के लिए अदरक के रस या किसी भी अन्य घरेलू उपचार को करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको खुजली, जलन या किसी अन्य तरह की परेशानी होती है तो इसे करने से बचें।

Pic Credit: Freepik.com

 
Disclaimer