
How To Use Curd For Pigmentation In Hindi: चेहरे पर पिगमेंटेशन या झाइयों की समस्या से अक्सर लोग परेशान रहते हैं। अगर एक बार चेहरे पर जिद्दी झाइयां आ जाएं, तो इन्हें हटाना बहुत मुश्किल होता है। पिगमेंटेशन होने पर चेहरे पर काले धब्बे नजर आने लगते हैं, जो देखने में बहुत खराब लगते हैं और सुंदरता को कम करते हैं। इस समस्या से निपटने के लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ये केमिकल्स से भरे होने के कारण स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में, पिगमेंटेशन की समस्या को दूर करने के लिए आप दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, दही हमारी सेहत के साथ त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होती है। दही में विटामिन्स, मिनरल्स और लैक्टिक एसिड आदि पाए जाते हैं, जो स्किन को पोषण प्रदान करते हैं। दही में एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा की कई समस्याओं को दूर करते हैं। त्वचा की रंगत में सुधार करने और कालापन दूर करने के लिए भी दही बहुत प्रभावी है। चेहरे पर दही लगाने से त्वचा में प्राकृतिक निखार आता है। अब सवाल यह उठता है कि दही से पिगमेंटेशन कैसे दूर करें? या चेहरे से पिगमेंटेशन हटाने के लिए दही का प्रयोग कैसे करें? इस लेख में हम आपको दही से पिगमेंटेशन को कम करने के 3 तरीके बता रहे हैं -
दही से चेहरे की पिगमेंटेशन कैसे दूर करें - How To Use Curd For Pigmentation In Hindi
दही और अलसी
दही और अलसी का फेस पैक चेहरे की झाइयों और कालेपन को कम करने में काफी कारगर माना जाता है। अलसी में विटामिन ई पाया जाता है, जो स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाता है। वहीं, दही त्वचा को हाइड्रेटेड रखने का काम करता है। इस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच अलसी के बीज को रातभर पानी में भिगोकर रख दें। सुबह इसे पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। फिर इसमें दो चम्मच दही मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इसे अपने पूरे चहरे पर लगाएं। 15-20 बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। आप इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं। इससे आपकी त्वचा निखरी और जवां नजर आएगी।
दही और शहद
दही और शहद का मिश्रण चेहरे से पिगमेंटेशन या काले धब्बों को दूर करने में काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। शहद त्वचा की गहराई से सफाई करता है और डेड स्किन सेल्स को हटाता है। इससे चेहरे की रंगत साफ होती है और त्वचा मुलायम बनती है। इस फेस पैक को तैयार करने के लिए कटोरी में 2 चम्मच दही लें। इसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच टमाटर का रस मिलाएं। फिर इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें। ऐसा करने से आपको निखरी-बेदाग त्वचा मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: स्किन की चमक बढ़ाने के लिए इस तरह से करें दही का इस्तेमाल
दही और ओट्स
चेहरे की झाइयों या दाग-धब्बों को मिटाने के लिए आप दही और ओट्स फेस पैक ट्राई कर सकते हैं। ओट्स में सैपोनिन मौजूद होता है, जो त्वचा की रंगत को सुधारने में मदद करता है। यह चेहरे की गहराई से सफाई करता है और त्वचा को चमकदार बनाता है। इसके लिए आप कटोरी में दो चम्मच ओट्स का पाउडर यानी पिसा हुआ ओट्स लें। इसमें एक चम्मच दही और गुलाब जल की बूंदें मिलाएं। इन सभी को अच्छी तरह मिला लें और अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद इसे पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें: स्किन को चमकदार बनाने के लिए लगाएं जायफल और दही का फेस पैक
इन तरीकों से दही का प्रयोग करने से आपको चेहरे की पिगमेंटेशन और कालेपन से जल्द छुटकारा मिल सकता है। हालांकि, अगर आपको त्वचा संबंधी कोई समस्या है, तो इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें।