How to use Apple Cider Vinegar to Remove Acne Scars in Hindi: गर्मी के मौसम में पिंपल्स की समस्या होना बहुत ही आम बात है। खासकर जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, उन्हें पिंपल्स ज्यादा होते हैं। वैसे तो कुछ चीजों का इस्तेमाल करने से पिंपल्स की प्रॉब्लम खत्म हो जाती है, लेकिन इसके बाद होने वाले दाग-धब्बे एक बार हो जाएं, तो जल्दी जाते नहीं है। मुंहासों के दाग-धब्बे चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ देते हैं। अगर आप भी मुंहासों के दाग-धब्बों से परेशान हैं और इसके लिए कोई नुस्खा खोज रहे हैं तो एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं। एप्पल साइडर विनेगर के पोषक तत्व स्किन को डीप क्लीन करके मुंहासों के दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं चेहरे पर एप्पल साइडर विनेगर लगाने के 2 तरीकों के बारे में।
एप्पल साइडर विनेगर के पोषक तत्व- Apple Cider Vinegar Nutrients
एप्पल साइडर विनेगर में प्रोटीन, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, एंजाइम, पोटैशियम, एंटीऑक्सीडेंट्स, मैग्नीशियम, एसिटिक एसिड जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। एप्पल साइडर विनेगर के पोषक तत्व स्किन को गहराई से हाइड्रेट करते हैं, जिससे मुंहासों और दाग-धब्बों को खत्म करने में मदद मिलती है। आइए जानते हैं चेहरे पर कैसे लगाया जा सकता है एप्पल साइडर विनेगर।
इसे भी पढ़ेंः एलोवेरा जेल से घर पर बनाएं Face Mist, दूर होंगी त्वचा की कई समस्याएं
एप्पल साइडर विनेगर से बनाएं टोनर- Apple Cider Vinegar Skin Toner
चेहरे पर होने वाले मुंहासों के दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए आप एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल स्किन टोनर की तरह कर सकते हैं। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में 2 चम्मच सेब का सिरका लें। इसमें 2 कप फिल्टर पानी और एक चम्मच गुलाब जल डालें। आपका एप्पल साइडर विनेगर का टोनर तैयार हो चुका है। इसका इस्तेमाल चेहरे को क्लीन करने के लिए। कुछ ही दिनों में आपको मुंहासों के दाग-धब्बों से छुटकारा मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ेंः प्रेग्नेंसी में पिंपल्स होने पर मैंने ट्राई किया ये घरेलू नुस्खा, 2 हफ्तों में मुझे मिला बेदाग चेहरा
एप्पल साइडर विनेगर से करें चेहरे को स्क्रब- Apple Cider Vinegar Face Scrub
यह बात हर कोई जानता है कि चेहरे पर गंदगी होने की वजह से पिंपल्स और मुंहासों की समस्या होती है। ऐसे में आप एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल स्क्रब की तरह भी कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में एप्पल साइडर विनेगर 2 चम्मच निकाल लें। उसमें 3 चम्मच शहद और दो चम्मच चीनी मिला लें। इन सभी चीजों को एक साथ मिलाकर स्क्रब को तैयार कर लें। अब चेहरे को फेस वॉश से क्लीन कर लें। अब एप्पल साइडर विनेगर को नाक और चेहरे पर लगाकर 2-3 मिनट सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आप एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल आप सप्ताह में दो बार कर सकते हैं।
Image Credit: Freepik.com