How To Take Care Of Face After Laser Treatment In Hindi: मौजूदा समय में जिस तरह प्रदूषण का असर हमारे चेहरे पर पड़ रहा है, उसे देखते हुए सिर्फ चेहरे की क्लीनिंग या कॉस्मेटिक्स का उपयोग हमारी त्वचा के लिए काफी नहीं होता है। इसके अलावा, इन दिनों खराब जीवनशैली, वर्क प्रेशर और खानपान की बुरी आदतों का भी हमारी त्वचा पर नेगेटिव असर देखने को मिल रहा है। ऐसे में स्किन की केयर करना किसी चुनौती की तरह हो गया है। कुछ लोग इस तरह की सिचुएशन से डील करने के लिए और अपनी त्वचा की खोई हुई चमक पाने के लिए लेजर ट्रीटमेंट का उपयोग करते हैं। इससे लुक एन्हैंस होता है। चेहरे के दाग-धब्बे और कील-मुंहासें से छुटकारा मिलता है और त्वचा की अनइवेन टोन में सुधार भी होता है। लेकिन, लेजर ट्रीटमेंट के बाद अपनी त्वचा की सही देखरेख करना बहुत जरूरी है। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिनकी मदद से त्वचा की सही देखभाल में मदद मिल सकती है। यह जानने के लिए हमने नई दिल्ली स्थित शारवा क्लिनिक में प्रमुख फेशियल कॉस्मेटिक और एस्थेटिक सर्जन डॉ. श्वेता मिश्रा से बात की।
लेजर ट्रीटमेंट के बाद त्वचा की केयर करने के टिप्स- Tips To Take Care Of Face After Laser Treatment In Hindi
1. लेजर ट्रीटमेंट के बाद चेहरे की ठंडी सिंकाई करें
लेजर ट्रीटमेंट के बाद त्वचा में सूजन और कील-मुंहासों जैसी कुछ सामान्य समस्याएं देखने को मिलती हैं। हालांकि, कुछ समय बाद ये परेशानियां अपने-आप ठीक भी हो जाती हैं। इसके बावजूद, विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि लेजर ट्रीटमेंट के बाद आप अपने चेहरे की ठंडी सिंकाई जरूर करें। इससे सूजन में कमी आती है। विशेषज्ञों के अनुसार लेजर ट्रीटमेंट के बाद करीब दो से तीन दिनों तक रोजाना 15 से 20 मिनट के लिए ठंडी सिंकाई करना फायदेमंद हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: त्वचा की किन स्थितियों में इस्तेमाल हो सकता है लेजर ट्रीटमेंट? जानिए इसके फायदे, नुकसान और प्रक्रिया
2. लेजर ट्रीटमेंट के बाद मॉइस्चराइजर लगाएं
लेजर ट्रीटमेंट के बाद चेहरे पर ड्राइनेस और सूखापन भी महसूस होता है। इस तरह की परेशानी से निपटने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है, फेस पर मॉइस्चराइजर अप्लाई करें। आप चाहें, तो पेट्रोलियम जेली का भी यूज कर सकते हैं। इससे त्वचा की नमी बनी रहेगी और ड्राइनेस दूर हो जाएगी। अगर आपकी स्किन अतिरिक्त ड्राई हो रही है, तो बेहतर होगा कि आप एक्सपर्ट की सलाह लें।
3. लेजर ट्रीटमेंट के बाद क्लींजर से चेहरा साफ करें
लेजर ट्रीटमेंट के बाद अपनी स्किन को बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है। लेजर ट्रीटमेंट के बाद अगर आप साबुन का उपयोग करते हैं, तो इससे स्किन की ड्राइनसे बहुत ज्यादा बढ़ सकती है। इस तरह की परेशानी आपको न हो, तो चेहरे को साफ करने के लिए क्लींजर का यूज करना न भूलें। आपको बता दें कि लेजर ट्रीटमेंट के बाद चेहरे को अच्छी तरह से साफ करना जरूरी होता है। क्लींजर स्किन के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प होता है।
इसे भी पढ़ें: लेजर हेयर ट्रीटमेंट वैक्सिंग से ज्यादा सेफ क्यों हैं? जानें एक्सपर्ट से
4. लेजर ट्रीटमेंट के बाद सूरज के संपर्क में जाने से बचें
लेजर ट्रीटमेंट के बाद बहुत जरूरी है कि आप सूरज के संपर्क में जाने से बचें। सूरज के संपर्क में जाने से त्वचा की रेडनेस बढ़ सकती है। इससे इचिंग या जलन जैसी परेशानी हो सकती है। ऐसा आपके साथ न हो, इसके लिए जरूरी है कि कुछ दिनों के लिए सीधे धूप में संपर्क में न आएं। इसके अलावा, लेजर ट्रीटमेंट के बाद कुछ दिनों के लिए मेकअप प्रोडक्ट्स भी अपने चेहरे पर न लगाएं।
5. लेजर ट्रीटमेंट के बाद कॉस्मेटिक्स से रहें दूर
लेजर ट्रीटमेंट करवाने के बाद शुरुआती दिनों में आपको चाहिए कि किसी भी तरह को कॉस्मेटिक्स को अपने चेहरे पर लगाने से बचें। इससे अपनी स्किन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। हां, यह भी ध्यान रखें कि अगर चेहरे पर पानी भरे दाने हो गए हैं, तो उन्हें गलती से भी फोड़े नहीं। इससे संक्रमण का खतरा बना रहता है। त्वचा में किसी भी तरह के बदलाव होने पर अपने डॉक्टर से संपर्क करना न भूलें।