गर्मियों में धूप में निकलने से त्वचा टैन हो जाती है। हर दूसरे व्यक्ति को इस समस्या का सामना करना पड़ता है। इसलिए धूप में निकलते समय आपको विशेष तरह से त्वचा की देखभाल की आवश्यकता पड़ती है। इसके साथ ही गर्मियों में पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से आपका शरीर हाईड्रेट रहता है और आपको सनबर्न और टैनिंग की समस्या नहीं होती है। टैनिंग की समस्या की वजह से आपकी त्वचा पर कालापन आ जाता है। इस समस्यी की वजह के कई लोग बाहर निकलने तक से कतराने लगते हैं। लेकिन कुछ घरेलु उपायों को अपनाकर आप टैनिंग की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। आपको बता दें कि बेकिंग सोडा और नींबू के इस्तेमाल से आप टैनिंग को कम कर सकते हैं। इस लेख में आपको बेकिंग सोडा और नींबू को इस्तेमाल करने का तरीका बताया गया है।
बेकिंग सोडा और नींबू के इस्तेमाल से त्वचा को मिलने वाले फायदे - Baking Soda And Lemon Benefits for Skin In Hindi
- बेकिंग सोडा और नींबू त्वचा को एक्सफोलिएट करने में सहायक होते हैं।
- इसके इस्तेमाल से आप त्वचा के रंग को हल्का कर सकते हैं। जिसकी वजह से टैनिंग की समस्या दूर होती है।
- नींबू में मौजूद विटामिन सी आपकी त्वचा के हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्या को कम करने में सहायक होता है।
- इन दोनों के इस्तेमाल से आप त्वचा के डार्क स्पाट को कम कर सकते हैं।
- बेकिंग सोडा और नींबू से मुंहसों की समस्या से छुटकारा मिलता है।
इसे भी पढ़ें : चेहरे पर ग्लो लाएंगे खीरा और एलोवेरा, जानें इस्तेमाल का तरीका
बेकिंग सोडा और नींबू से टैनिंग को कैसे करें दूर - How To Remove Tan With Baking Soda And Lemon In Hindi
बेकिंग सोडा, नींबू और गुलाब जल का फेस पैक
एक बाउल में करीब दो चम्मच बेकिंग सोडा लें। इसके बाद इसमें करीब एक चम्मच नींबू का रस मिला लें। इस पेस्ट में करीब एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं। अब इस पेस्ट को टैनिंग से प्रभावित त्वचा पर लगाएं। इस लगाते समय त्वचा पर रगड़ें नहीं। पेस्ट को करीब 15 से 20 मिनट लगे रहने दें। इसके बाद इसे साफ पानी से धो लें। बेहतर रिजल्ट पाने के लिए इसे सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें : एलोवेरा और बेकिंग सोडा से लाएं स्किन पर निखार, जानें इस्तेमाल का तरीका
बेकिंग सोडा, नींबू और टमाटर का पैक
टैनिंग की समस्या होने पर आप एक चम्मच बेकिंग पाउडर को एक बाउल में लें। अब इसमें एक नींबू का रस मिला दें। इसके बाद इस मिक्सर में एक टमाटर का पल्प मिला दें। अब सभी को अच्छी तरह से मिला लें। आपका पैक तैयार हैं। इस पैक को टैनिंग वाली त्वचा पर करीब 20 मिनट के लिए लगाएं। जब पेस्ट हल्का सूखने लगे तो इसे नॉर्मल पानी से धो लें। इस पेस्ट को आप सप्ताह में दो से तीन बार उपयोग कर सकते हैं।
बेकिंग सोडा और नींबू के उपयोग से आपको त्वचा की कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है। टैनिंग के अलावा भी अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए आप इस उपयोग को अपना सकते हैं। इसके बेहतर रिजल्ट के लिए आप सप्ताह में करीब तीन बार इस्तेमाल करें।