Alum For Freckles Removal: चेहरे की कई समस्याओं को दूर करने के लिए फिटकरी एक रामबाण औषधि है। चेहरे पर फिटकरी का प्रयोग दाग-धब्बों से छुटकारा पाने और साफ-दमकती त्वचा के लिए बहुत प्रभावी उपचार है। इन दिनों लोगों के चेहरे पर झाइयों की समस्या भी काफी देखने को मिल रही है, जिसके शरीर में खून, पोषक तत्वों की कमी, प्रदूषण और धूप में अधिक समय बिताने से लेकर त्वचा संबंधी कोई एलर्जी तक कई कारण हो सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं झाइयों की समस्या को दूर करने में भी फिटकरी बहुत लाभकारी है? जी हां, फिटकरी की मदद से आप झाइयों की समस्या काफी हद तक दूर हो सकती है।
बहुत से लोग अक्सर यह सवाल पूछते हैं कि फिटकरी से झाइयां कैसे दूर करें (fitkari se jhaiya kaise hataye) या झाइयों से छुटकारा पाने के लिए चेहरे पर फिटकरी का इस्तेमाल कैसे करें? चिंता न करें, इसमें आपकी मदद करने के लिए हम यहां हैं। इस लेख में हम आपको झाइयां दूर करने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल कैसे करें? इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
झाइयां दूर करने के लिए इस तरह करें फिटकरी का इस्तेमाल- Tips To Use Alum For Remove Freckles
- झाइयों से छुटकारा पाने के लिए आप फिटकरी के पाउडर का प्रयोग कर सकते हैं। आपको आधा छोटा चम्मच फिटकरी पाउडर लेना है और इसे 25-30ml पानी में घोल लेना है। पानी में फिटकरी को अच्छी तरह मिलने तक मिक्स करें।
- इस मिश्रण को रात में चेहरा धोकर और सोने से आधे घंटे पहले झाइयों और पूरे चेहरे पर लगाएं। कुछ मिनट तक चेहरे की मसाज करें और इस मिश्रण को चेहरे पर छोड़ दें। आधे घंटे बाद सादे पानी से चेहरा धो लें और मॉइस्चराइजर लगाएं।
- आप चाहें तो इस मिश्रण को त्वचा पर रात भर के लिए भी छोड़ सकते हैं और सुबह सादे पानी से धो लें। ध्यान रखें कि चेहरा धोने के लिए साबुन या फेसवॉश का प्रयोग न करें।
- इसके अलावा आप झाइयां हटाने के लिए फिटकरी को चेहरे पर फेस पैक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए आप एलोवेरा या जैतून के तेल में आधा चम्मच फिटकरी डालकर, इसका एक पेस्ट बना सकते हैं। इसे चेहरे पर लगाएं, कुछ मिनट मालिश करें और 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद सादे पानी से धो लें और त्वचा को मॉइस्चराइज करना न भूलें।
टॉप स्टोरीज़
चेहरे के लिए फिटकरी के अन्य फायदे- chehre ke liye fitkari ke fayde
- झाइयां के साथ ही फिटकरी त्वचा से दाग-धब्बों को साफ करती है।
- यह त्वचा को टाइट करती है, जिससे झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम होती हैं और आप जवां नजर आते हैं।
- कील-मुंहासों से छुटकारा पाने में मदद करती है।
- त्वचा को एक्सफोलिएट करती है और डेड स्किन से छुटकारा दिलाती है।
- त्वचा की रंगत साफ होती है और आपको ग्लोइंग स्किन पाने में मदद मिलती है।
- पिगमेंटेशन और टैनिंग को साफ करने में भी फिटकरी बहुत लाभकारी है।
इस तरह फिटकरी का इस्तेमाल करने से आपको झाइयों को जल्द छुटकारा पाने में मदद मिल सकती है। हालांकि, अगर झाइयां किसी मेडिकल कंडीशन, आनुवंशिकी या शरीर में कुछ कमियों के कारण हैं, तो ऐसे में आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। जिससे कि वह आपको सही उपचार प्रदान कर सके।
All Image Source: Freepik.com