फिटकरी और गुलाब जल चेहरे पर लगाने से मिलते हैं ये 5 फायदे, जानें कैसे लगाएं

Alum And Rose Water Benefits For Face: फिटकरी और गुलाब का मिश्रण चेहरे की लगभग सभी समस्याओं का काल है, जानें चेहरे पर कैसे लगाएं।
  • SHARE
  • FOLLOW
फिटकरी और गुलाब जल चेहरे पर लगाने से मिलते हैं ये 5 फायदे, जानें कैसे लगाएं

Alum And Rose Water Benefits For Face: त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए फिटकरी का प्रयोग किसी वरदान से कम नहीं है। फिटकरी एंटीबायोटिक, एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटीऑक्सीडेंट गुणों के साथ ही एंटी-ट्राइकोमोनस, एस्ट्रिंजेंट और एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है। जिससे त्वचा पर फिटकरी लगाना बहुत फायदेमंद माना जाता है। वहीं गुलाब जल में भी कूलिंग एजेंट, एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जिससे यह त्वचा की जलन को शांत करने और त्वचा को ठंडक पहुंचाने में बहुत लाभकारी है। अगर आप फिटकरी और गुलाब जल को मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करते हैं, तो इससे त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने में मदद मिल सकती है। बहुत से लोग अक्सर पूछते है त्वचा की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए फिटकरी और गुलाब जल चेहरे पर कैसे लगाएं (fitkari or gulab jal kaise lagaye)? इस लेख में हम आपको फिटकरी और गुलाब जल चेहरे पर लगाने के फायदे (Fitkari or gulab jal ke fayde) और कैसे लगाएं, इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

फिटकरी और गुलाब जल चेहरे पर कैसे लगाएं- How To Apply Alum And Rose Water On Face In Hindi

चेहरे की समस्याओं को दूर करने के लिए फिटकरी और गुलाब जल का प्रयोग करने के लिए आपको सबसे पहले आधा चम्मच फिटकरी पाउडर लेना है और उसमें गुलाब मिलाना है। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और कुछ मिनट स्क्रब की तरह सर्कुलेशन मोशन में मसाज करें। उसके बाद इसे कम से कम 20-25 मिनट के लिए चेहरे पर छोड़ दें और सादे पानी से धो लें। ध्यान रखें कि आपको चेहरा धोने के लिए साबुन या फेसवॉश का प्रयोग नहीं करना है। साथ ही चेहरा धोने के बाद तौलिए से थपथपाकर सुखा लें और चेहरे पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। कोशिश करें कि इस मिश्रण को सप्ताह में 2-3 बार जरूर लगाएं। इससे त्वचा के अद्भुत फायदे मिलेंगे।

How To Apply Alum And Rose Water On Face In Hindi

इसे भी पढें: चेहरे पर टमाटर और शहद लगाने से दूर होती हैं ये 5 समस्याएं

चेहरे पर फिटकरी और गुलाब जल लगाने के फायदे- Alum And Rose Water Benefits For Face In Hindi

1. चेहरे के अनचाहे बाल साफ होते हैं

शरीर में हार्मोनल असंतुलन के कारण इन दिनों बहुत से लोग होंठ, ठुड्डी, गाल और यहां तक कि माथे के ऊपर अनचाहे बालों की समस्या का सामना कर रहे हैं। फिटकरी और गुलाब जल का मिश्रण अनचाहे बाल हटाने में बहुत मददगार साबित हो सकता है।

2. चेहरे की त्वचा टाइट होती है

फिटकरी और गुलाब जल चेहरे पर लगाने से चेहरे की त्वचा को टाइट और रोम छिद्र श्रिंक करने में मदद मिलती है। इससे चेहरे की झुर्रियां और फाइन लाइन्स भी कम होती हैं।

3. नैचुरल स्क्रब है

फिटकरी और गुलाब जल के मिश्रण से चेहरे की मसाज करने से त्वचा की मृत कोशिकाओं को साफ करने में मदद मिलती है। यह त्वचा के रोम की गंदगी को भी बाहर निकालता है और त्वचा की गहराई से सफाई करता है।

4. मुंहासे कम होते हैं

कील-मुंहासे की समस्या को दूर करने के लिए भी यह मिश्रण बहुत कारगर है। यह त्वचा पर जमा अतिरिक्त तेल और गंदगी को साफ करता है, जो आपके रोम छिद्रों में भर जाते हैं और मुंहासों का कारण बनते हैं।

इसे भी पढें: चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल और नारियल तेल मिलाकर लगाने से दूर होती हैं ये 5 समस्याएं

5. त्वचा में निखार आता है

सनबर्न, पिगमेंटेशन और दाग-धब्बों की समस्या को दूर करने में भी फिटकरी और गुलाब जल का मिश्रण बहुत लाभकारी है। यह आपकी त्वचा की रंगत में सुधार करता है और त्वचा को कोमल बनाता है। जिससे आपको एक साफ और दमकती त्वचा मिलती है।

All Image Source: Freepik.com

Read Next

चिरौंजी और गुलाबजल का फेस पैक दूर करेगा चेहरे की कई समस्याएं

Disclaimer