गुड़हल और शहद से बालों को सफेद होने से कैसे बचाएं, जानें इस्तेमाल का तरीका

बालों की देखभाल न करने से बाल सफेद होने लगते हैं। लेकिन, आप गुड़हल और शहद के इस्तेमाल से इसे दूर कर सकते हैं। जानते हैं इसके इस्तेमाल का तरीका। 
  • SHARE
  • FOLLOW
गुड़हल और शहद से बालों को सफेद होने से कैसे बचाएं, जानें इस्तेमाल का तरीका

उम्र के साथ ही बालों का सफेद होना एक सामान्य प्रकिया है। लेकिन, आज के समय में अनियमित जीवनशैली की वजह से लोगों को स्किन और बालों की कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सही तरह से देखभाल न करने के कारण बालों तेजी से झड़ने और सफेद होने लगे हैं। यही, वजह है कि आज के समय में कम उम्र के लोगों के बाल भी तेजी से सफेद होने लगे हैं। हालांकि, सदियों से इस्तेमाल किए जाने वाले घरेलू उपायों की मदद से आप बालों को सफेद होने की प्रक्रिया को धीमा कर सकते हैं। आगे जानते हैं कि बालों को सफेद होने से बचाने के लिए आप गुड़हल और शहद का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। हेयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट से जानते हैं कि गुड़हल और शहद से बालों को कैसे काला बनाएं। 

गुड़हल और शहद से बालों में क्या फायदे होते हैं - Benefits Of Hibiscus and Honey for Grey Hair in Hindi

स्कैल्प और बालों के रोमों को पोषण देना

गुड़हल विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है, जो बालों को बढ़ाने में सहायक होता है। यह विटामिन सी से भरपूर है, जो कोलेजन-बूस्टिंग गुणों के लिए जाना जाता है। इससे बालों के रोम को मजबूत होते हैं। इससे बालों का झड़ना कम हो जाता है। इसके साथ ही गुड़हल में अमीनो एसिड की पाया जाता है, जो स्कैल्प को पोषण देने और ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है। वहीं दूसरी ओर, शहद एक नेचुरल ह्यूमेक्टेंट है, जो बालों और स्कैल्प में नमी बनाए रखने में मदद करता है, जिससे बालों का रुखापन और सफेद होना कम हो जाता है। 

how to prevent grey hair

बालों को बनाएं काला 

गुड़हल के फूलों में पाए जाने वाले एंथोसायनिन बालों को काला करने में सहायक होते हैं। इसके अतिरिक्त, शहद के कंडीशनिंग गुण होते हैं, जो बालों की बनावट में सुधार करने में मदद करते हैं, जिससे बाल चमकदार और स्वस्थ बनते हैं।

सफेद बालों को रोकने के लिए गुड़हल और शहद का उपयोग करें - How To Make Hibiscus And Honey Hair Pack For Grey Hair In Hindi

  • इस मास्क को बनाने के लिए आप करीब एक कप गुड़हल के फूल लें। इसके साथ ही आपको करीब दो चम्मच शहद और एक बड़ा चम्मच दही की आवश्यकता होती है।  
  • अब आप गुड़हल के फूलों को पीस कर पेस्ट बना लें। 
  • इस पेस्ट को बाउल में डालें और इसमें शहद व दही को मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। 
  • तैयार मास्क को बालों की जड़ों पर लगाएं। 
  • इसके बाद बचे हुए पेस्ट को बालों पर लगा लें। 
  • इसको करीब 30 से 40 मिनट तक बालों पर लगा रहने दें। 
  • जब यह हल्का सूख जाए तो साफ पानी से बालों को धो लें। 

इसे भी पढ़ें : चेहरे पर पिपरमिंट ऑयल लगाने से मिलते हैं कई फायदे, जानें इसके उपयोग का तरीका

बेहतर रिजल्ट के लिए आप इस उपाय को सप्ताह में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं। गुड़हल और शहद बालों को गहराई से पोषण प्रदान करते हैं। इससे समय से पहले सफेद होने वाले बाल दोबारा से अपने काले रंग में आने लगते हैं। आप गुड़हल के फूलों को पानी में उबालकर इस पानी को ठंडा कर लें। इस पानी से बालों को धोने से भी सफेद होते बालों को कम किया जा सकता है।

Read Next

इस तरह लगाएं गुड़हल (Hibiscus) और दही का हेयर मास्क, बाल बनेंगे घने और मजबूत

Disclaimer