Medically Reviewed by Dr Smita Singh

सर्दि‍यों में थकान-कमजोरी की वजह इलेक्‍ट्रोलाइट असंतुलन तो नहीं? एक्‍सपर्ट से जानें बचाव के तरीके

सर्दियों में थकान, कमजोरी और सुस्ती महसूस होती है? कहीं इसकी वजह इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन तो नहीं। एक्सपर्ट से जानें सर्दियों में इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बनाए रखने के पांच आसान और असरदार उपाय।
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दि‍यों में थकान-कमजोरी की वजह इलेक्‍ट्रोलाइट असंतुलन तो नहीं? एक्‍सपर्ट से जानें बचाव के तरीके

सर्दियों का मौसम आते ही कई लोगों को बिना ज्यादा मेहनत किए भी थकान, सुस्ती, कमजोरी, चक्कर और मांसपेशियों में भारीपन महसूस होने लगता है। अक्सर लोग इसे ठंड, कम धूप या आलस का असर मानकर नजरअंदाज कर देते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इसके पीछे इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन (Electrolyte Imbalance) भी हो सकता है। Smita Singh, Chief Dietician At Midland Hospital & Director At Wellness Diet Clinic, Lucknow ने बताया क‍ि इलेक्ट्रोलाइट्स जैसे सोडियम, पोटैशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम शरीर में नर्व फंक्शन, ब्लड प्रेशर और एनर्जी लेवल को संतुलित रखते हैं। सर्दियों में पसीना कम आने और प्यास कम लगने की वजह से पानी एवं मिनरल्स का इंटेक घट जाता है, जिससे यह बैलेंस बिगड़ सकता है। आइए जानते हैं इससे बचाव के पांच आसान और असरदार तरीके।


इस पेज पर:-


1. पानी की कमी से बचें- Avoid Low Water Intake

electrolyte-imbalance-kaise-thik-karein

ठंड के मौसम में प्‍यास कम लगती है लेक‍िन शरीर को पानी की उतनी ही जरूरत होती है। जब शरीर में फ्लूड की कमी होती है, तो इलेक्‍ट्रोलाइट्स का संतुलन ब‍िगड़ने लगता है। द‍िनभर में थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पानी पीते रहें। गुनगुना पानी सर्दि‍यों के ल‍िए एक बेहतरीन व‍िकल्‍प है।

यह भी पढ़ें- हाइड्रेशन के लिए नॉर्मल पानी पीना बेहतर है या इलेक्ट्रोलाइट्स वाला पानी? एक्सपर्ट से जानें

2. नींबू पानी प‍िएं- Drink Lemon Water For Electrolytes

Dietician Smita Singh ने बताया क‍ि नींबू में पोटैश‍ियम और व‍िटाम‍िन-सी की भरपूर मात्रा होती है ज‍िससे थकान दूर होती है और एनर्जी को बढ़ाने में मदद म‍िलती है। सुबह या दोपहर में गुनगुने पानी में नींबू म‍िलाकर प‍िएं। चाहें, तो चुटकी भर सेंधा नमक भी डाल सकते हैं। नींबू पानी का सेवन करने से शरीर हाइड्रेट रहता है और इलेक्‍ट्रोलाइट बैलेंस को सुधारने में मदद म‍िलती है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr Smita Singh (@wellnessdietclinic)

3. गर्म सूप को डाइट का ह‍िस्‍सा बनाएं- Include Hot Soups In Daily Diet

सर्दियों में सूप का सेवन करने से शरीर में गर्माहट रहती है और म‍िनरल्‍स की कमी भी दूर होती है। गर्म सूप सोड‍ियम, पोटैश‍ियम और मैग्नीशियम का अच्छा स्रोत होते हैं। Dietician Smita Singh सलाह देती हैं क‍ि बाजार में म‍िलने वाले सूप की जगह घर पर सूप बनाकर प‍िएं क्‍योंक‍ि बाहर म‍िलने वाले सूप में नमक और प्र‍िजर्वेट‍िव्‍स ज्‍यादा होते हैं।

यह भी पढ़ें- क्या नारियल पानी हाइड्रेशन के लिए स्पोर्ट्स ड्रिंक्स से बेहतर है? एक्सपर्ट से जानें

4. नारियल पानी प‍िएं- Drink Coconut Water

कई लोगों को लगता है क‍ि नार‍ियल पानी गर्मि‍यों के ल‍िए हेल्‍दी ड्र‍िंक है बल्‍क‍ि नार‍ियल पानी का सेवन सर्दि‍यों में भी फायदेमंद है। यह एक बेहतरीन इलेक्‍ट्रोलाइट ड्र‍िंक है। नार‍ियल पानी में पोटैश‍ियम होता है जो शरीर को एनर्जी देता है। Dietician Smita Singh ने बताया क‍ि नार‍ियल पानी को दोपहर के समय लें या कमजोरी महसूस होने पर प‍िएं। नार‍ियल पानी में चुटकी भर नमक म‍िलाकर प‍िएं। नारियल पानी में पोटैशियम होता है और जब इसमें थोड़ी मात्रा में नमक मिलाया जाता है, तो यह शरीर में सोडियम-पोटैशियम बैलेंस को बेहतर करता है।

5. बहुत ज्यादा चाय-कॉफी से दूर रहें- Avoid Excess Tea And Coffee

सर्द‍ियों में ज्‍यादातर लोग गर्म पेय के ल‍िए चाय या कॉफी का सेवन करने लगते हैं। चाय या कॉफी में कैफीन होता है ज‍िससे शरीर में पानी की कमी हो सकती है और इलेक्‍ट्रोलाइट लॉस हो सकता है। सर्द‍ियों में इलेक्‍ट्रोलाइट असंतुलन से बचने के ल‍िए हर्बल टी, सूप, हल्‍दी वाला दूध या गुनगुना पानी प‍िएं।

निष्कर्ष:

सर्द‍ियों में लगातार थकान, कमजोरी या एनर्जी की कमी महसूस हो रही हो, तो इसे नजरअंदाज न करें। डाइट में नार‍ियल पानी, नींबू पानी, गर्म सूप को शामि‍ल करें। कैफीन से बचें और पानी का सेवन करें। जरूरत लगने पर तुरंत एक्‍सपर्ट से सलाह लें और इलेक्‍ट्रोलाइट असंतुलन से बचें।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

यह विडियो भी देखें

Read Next

टमाटर और रेड बीन सूप पीने के फायदे, एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Dec 27, 2025 13:02 IST

    Published By : Yashaswi Mathur

TAGS