देश और दुनिया में जिस तरह से कोविड-19 और इसके अलग-अलग वैरिएंट्स का खतरा फैला हुआ है, उसे देखते हुए त्योहारों को घर में मनाना ही सही है। न्यू ईयर आ गया है और दुनिया भर के लोग नए साल के आने की खुशी में खुशियां मनाना चाहते हैं। लेकिन कोविड के खतरे को देखते हुए ऐसा करना सुरक्षित नहीं है और इसे बच्चों को समझाना थोड़ा मुश्किल है। दरअसल, बच्चों में न्यू ईयर पार्टी को लेकर हमेशा से ही क्रेज होता है। ऐसे में उन्हें पार्टी ना करने के लिए समझाना, दुखी और नाराज कर सकता है। लेकिन हमारे पास आपके लिए कुछ टिप्स हैं जिसकी मदद से आप अपने बच्चों के लिए घर में न्यू ईयर पार्टी 2022 ऑर्गेनाइज (how to organize new year party) कर सकते हैं। इससे आपके बच्चे घर में रहते हुए सुरक्षित भी रहेंगे, साथ ही उन्हें मजा भी आएगा।
बच्चों के लिए घर पर ऐसे रखें न्यू ईयर पार्टी-How to plan new year party at home for kids
1. एक इंडोर कैम्पिंग नाइट करें
घर के अंदर छोटे-छोटे तंबू लगाएं और बच्चों को यह कल्पना करने के लिए कहें कि वे तारों वाले आसमान के नीचे रात बिता रहे हैं। कहानियों को बताएं कि साल कैसा बीता और आप नया साल कैसा चाहते हैं। यह गतिविधि उन्हें जाते हुए साल की अच्छी बातों को याद करते हुए नए साल के की बेहतरीन यादों से भर देगी। आप चाहें तो इसमें आप कुछ लिखने और विश करने का भी गेम प्लॉन कर सकते हैं। साथ ही आप अपने बच्चों से कह सकते हैं कि वे कुछ ऐसा बताएं जिसे वे अगले साल पूरे दिल से करना चाहेंगे।
2. पजामा पार्टी करें
आपकी पार्टी बोरिंग ना हो इसलिए एक पजामा पार्टी रखें। इसमें कुछ अलग करें। यह या तो एक पारिवारिक पार्टी हो सकती है या फिर आप आगे बढ़ कर अपने बच्चे के दोस्तों को भी आमंत्रित कर सकते हैं। ऐसा करने से वे बेहद खुश हो जाएंगे। उन्हें कह दें कि उन्हें इस पार्टी के लिए ड्रेस अप होने की जरूरत नहीं है बस अपना सबसे आरामदायक पजामा पहनें और पार्टी एंजॉय करें। लेकिन पार्टी उबाऊ नो हो इसके लिए आप कुछ और इंतजाम भी कर सकते हैं जैसे कि अपनी पजामा पार्टी को कुछ कार्ड और बोर्ड गेम जैसे बिंगो, आदि के साथ क्रिएटिव बनाएं। आप तकिए के झगड़े भी कर सकते हैं और इससे मजा ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : बच्चों के लिए प्ले थेरेपी क्या है और क्यों जरूरी है? डॉक्टर से जानें ये कैसे फायदेमंद है
3. रॉकिंग डांस पार्टी करें
बच्चों के लिए एक उचित डांस पार्टी का आयोजन करके उन्हें बड़े होने का एहसास कराएं। सबसे पहले अपनी डांस पार्टी की थीम तय करें। इसके बाद, अपने लिविंग रूम को बॉलरूम या डिस्को में बदल दें। कमरे के चारों ओर कुर्सियों की व्यवस्था करें ताकि बच्चों के नृत्य करने के लिए कमरे के बीच में पर्याप्त जगह खाली कर लें। एक डीजे को बुलाएं या खुद बनें, सभी को मूड में लाने के लिए हिट पार्टी नंबरों का अपना खुद का गाना बनाएं और संभव हो तो इसे और अधिक रोमांचक बनाएं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन सी थीम चुनते हैं, यह एक ऐसी पार्टी है जहां बड़े भी शामिल हो सकते हैं।
4. बच्चों के फैंसी मॉकटेल बनाएं
घर पर भी न्यू ईयर पार्टी के लिए ड्रिंक्स की जरूरत होती है। सुनिश्चित करें कि आप अपने बच्चों के साथ स्वस्थ और आसान ड्रिंक बनाएं जो किसी उनके थके हुए मन को खुश कर दे। जैसे कि हॉट चॉकलेट, मोचा, विंटर स्मूदी और मसाला दूध आदि। साथ ही आप खाने के लिए कुछ स्नैक्स और हेल्दी केक भी बना सकते हैं। या फिर आप पिज्जा पार्टी भी रख सकते हैं जिससे आपके बच्चे खुश हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें : क्या आपका बच्चा भी है ऑनलाइन गेमिंग का शिकार? जानें इससे होने वाले नुकसान औैर गेमिंग की लत छुड़ाने के टिप्स
5. बच्चों को उनकी फेवरेट चीज गिफ्ट करें
न्यू ईयर पार्टी में अगर आप उनके लिए एक गेम रख सकते हैं कि उन्हें अपने लिए गिफ्ट्स ढूंढने हैं और बताना है कि उन्हें अपना फेवरट गिफ्ट मिला है या नहीं। ऐसे में माता-पिता होने के नाते आप उनके लिए उनके फेवरेट गिफ्ट्स रख सकते हैं। आप उन्हें ऐसा कुछ गिफ्ट करें जिसे देख कर वे खुश हो जाएं।
तो, इस तरह आप अपने बच्चों के लिए घर बैठे ही न्यू ईयर पार्टी रख सकते हैं। इससे वे बहुत खुश हो जाएंगे और इस नए साल की शुरुआत जोश और उल्साह के साथ करेंगे।
all images credit: freepik