How To Make Honey And Milk Soap At Home: आज जब मार्केट के अधिकतर प्रोडक्ट्स में कई तरह के केमिकल का यूज किया जाता है, तो इस तरह के प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है। घर पर अधिकतर लोग नहाने के लिए बाजार में मिलने वाले साबुन का इस्तेमाल करते है। कई लोगों को ये साबुन सूट नहीं करता है। ऐसे में घर पर ही नैचुरल चीजों से साबुन को तैयार किया जा सकता है। साबुन नैचुरल होने से स्किन मुलायम होने के साथ त्वचा लंबे समय तक हाइड्रेट रहेगी और रंगत में भी सुधार होगा। इन साबुन में मिलने वाली अधिकतर चीजों पूरा तरह नैचुरल है। जिससे स्किन को कोई नुकसान नहीं होगा। आइए जानते हैं घर पर शहद और दूध से साबुन बनाने का तरीका और इसको लगाने के फायदे।
1. शहद और दूध का साबुन
सामग्री
दूध से बना साबुन का बेस
1 सिलिकॉन का सांचा
3 चम्मच- शहद
2- 2 बूंद पीले और लाल रंग के साबुन का कलर
शहद और दूध का साबुन बनाने का तरीका
शहद और दूध का साबुन बनाने के लिए साबुन के बेस को काटें और उसे माइक्रोवेव में पिघलाएं। ध्यान रखें पिछलाने के बीच में इसे चलाते भी रहे। अब इस मिश्रण में हद, 3 बूंद पीला रंग और 1 बूंद लाल रंग मिला कर अच्छे से मिश्रण तैयार करें। अब इस बेस को सांचे में डालकर 5 से 6 घंटे के लिए फ्रिजर में रख दें। आपका साबुन तैयार हो जाएगा।
शहद और दूध का साबुन लगाने के फायदे
स्किन को मुलायम बनाएं
जी हां, होममेड साबुन स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते है। दूध और शहद से बना साबुन स्किन के लिए बहुत कोमल होता है। इसके इस्तेमाल से स्किन मुलायम होती है और दाग-धब्बे भी दूर होते है। शहद स्किन को ग्लोइंग बनाता है और दूध रंगत को निखारने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें- सूरजमुखी के बीज को रोस्ट (भूनकर) करके खाने से मिलेंगे ये 5 फायदे, जरूर बनाएं डाइट का हिस्सा
त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है
बाजार में अधिकतर साबुन को बनाने के प्रोसेस में साबुन काफी रूखा और हार्श हो जाता है। कई बार इसको लगाने से स्किन पर जलन, खुजली की समस्या भी हो जाती है। ऐसे में दूध और शहद से बना साबुन त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के साथ पोषण भी देता है।
सस्ता पड़ता है
जी हां, बाजार में मिलने वाले अधिकतर साबुन काफी महंगे होते है। वहीं घर पर इन्हे नैचुरल चीजों से बनाना सस्ता पड़ता है और स्किन की भी कई परेशानियों को दूर करता है। ये साबुन बायोडिग्रेडेबल होते हैं,जो वातावर के लिए भी सुरक्षित होते है।
खुजली- जलन से छुटकारा
शहद और दूध से बना ये साबुन स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। कई बार बाजार में मिलने वाले साबुन की वजह से स्किन पर जलन और खुजली की समस्या हो जाती है। ऐसे में ये साबुन लगाने से स्किन को पोषण मिलता है और स्किन लंबे समय तक हाइड्रेट रहती है। जिससे ये समस्याएं नहीं होती है।
घर पर इस साबुन का बनाया जा सकता है। हालांकि, लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें और साबुन बनाने के लिए एक्सपर्ट की मदद भी लें सकते है।
All Image Credit- Freepik