Doctor Verified

क्या संवेदनशील त्वचा पर जल्दी दिखने लगते हैं एजिंग के लक्षण? एक्सपर्ट से जानें बचाव के उपाय

सेंस‍िट‍िव स्‍क‍िन वालों को डर रहता है क‍ि कहीं समय से पहले त्‍वचा बूढ़ी न नजर आए। जानते हैं सेंस‍िट‍िव स्‍क‍िन और प्रीमेच्‍योर एज‍िंग का संबंध।   
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या संवेदनशील त्वचा पर जल्दी दिखने लगते हैं एजिंग के लक्षण? एक्सपर्ट से जानें बचाव के उपाय

Does Sensitive Skin Age Faster: मेरी बहन की त्‍वचा बहुत सेंस‍िट‍िव है। लगभग रोज उसके चेहरे पर एक नया प‍िंपल उभर आता है। हर वक्‍त त्‍वचा लाल नजर आती है। वह धूप में रहती है, तो त्‍वचा में जलन महसूस होती है। गर्मी के द‍िनों में उसकी त्‍वचा बेहद ड्राई हो जाती है। ऐसा सभी सेंस‍िट‍िव स्‍क‍िन टाइप के लोगों के साथ होता होगा। सेंस‍िट‍िव स्‍क‍िन टाइप होने पर आपको स्‍क‍िन की थोड़ी ज्‍यादा केयर करनी पड़ती है। ऐसे में आपके मन में तरह-तरह के सवाल उठते होंगे। ऐसा एक सवाल हमें गूगल पर म‍िला। यह सवाल था क‍ि क्‍या सेंस‍िट‍िव स्‍क‍िन टाइप में प्रीमेच्‍योर एज‍िंग होती है? सवाल के पीछे छुपी च‍िंता को मैं समझ सकती हूं। जब त्‍वचा जल्‍दी बीमार पड़ जाती हो, तो यह जानना जरूरी है क‍ि वह समय से पहले बूढ़ी नजर तो नहीं आने लगेगी। मतलब त्‍वचा में झुर्रि‍यां, रेखाएं न उभर आएं। इस सवाल का जवाब ढूंढने के ल‍िए मैंने इंटरनेट पर जानकारी इकट्ठा की पर मुझे कोई ऐसी स्‍टडी नहीं म‍िली ज‍िसमें इस बात का ज‍िक्र हो। इसल‍िए इस सवाल का सही जवाब जानने के ल‍िए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) से संपर्क क‍िया।

क्या सेंस‍िट‍िव स्‍क‍िन में एज‍िंग साइन्‍स जल्‍दी नजर आते हैं?- Does Sensitive Skin Age Faster

डॉ देवेश मिश्रा ने बताया क‍ि ऐसा नहीं है क‍ि सेंस‍िट‍िव स्‍क‍िन में ही प्रीमेच्‍योर एज‍िंग के लक्षण नजर आते हैं। प्रीमेच्‍योर एज‍िंग की समस्‍या क‍िसी भी स्‍क‍िन टाइप के साथ हो सकती है। जो लोग अपनी त्‍वचा का ख्‍याल नहीं रखते, उनकी स्‍क‍िन में एज‍िंग साइन्‍स ज्‍यादा जल्‍दी नजर आने लगते हैं। हालांक‍ि आप यह कह सकते हैं क‍ि सेंस‍िट‍िव स्‍क‍िन वालों को कुछ बातों का ख्‍याल रखना चाह‍िए। जैसे- त्‍वचा की सफाई, त्‍वचा को क्रीम या लोशन के जर‍िए नमी प्रदान करना, मेकअप प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल कम करना आद‍ि। सेंस‍िट‍िव स्‍क‍िन ज्‍यादातर ड्राई होती है। एक्‍सपर्ट के मुताबि‍क ड्राई स्‍क‍िन जब वातावरण के दूष‍ित कणों के संपर्क में आती है, तो उस पर ज्‍यादा प्रभाव पड़ता है। लंबे समय तक त्‍वचा को होने वाले डैमेज के कारण त्‍वचा में एज‍िंग साइन्‍स नजर आने लगते हैं। सेंस‍िट‍िव स्‍क‍िन में एक्‍ने की समस्‍या ज्‍यादा होती है। इससे बचने के ल‍िए लोग तरह-तरह के केम‍िकल्‍स का उपयोग करते हैं। इन केम‍िकल्‍स से भले ही आपकी त्‍वचा के एक्‍ने ठीक हो जाएं लेक‍िन लंबे समय तक इनका इस्‍तेमाल करने से एज‍िंग साइन्‍स जैसे फाइन लाइन्‍स और झुर्र‍ियां नजर आने लगती हैं।

इसे भी पढ़ें- सेंसिटिव स्किन है, तो रात में इस तरह से करें त्वचा की देखभाल

सेंस‍िट‍िव स्‍क‍िन को प्रीमेच्‍योर एज‍िंग से कैसे बचाएं?- How To Prevent Premature Ageing

premature ageing

लापरवाही के कारण सेंस‍िट‍िव स्‍क‍िन पर समय से पहले झुर्र‍ियां, काले घेरे नजर आ सकते हैं। एज‍िंग साइन्‍स से बचने के ल‍िए इन ट‍िप्‍स को फॉलो करें-

  • ज‍िन लोगों की स्‍क‍िन सेंस‍िट‍िव है उन्‍हें बाजार में म‍िलने वाले स्‍क‍िन केयर उत्‍पादों का इस्‍तेमाल नहीं करना चाह‍िए। ऐसा इसल‍िए क्‍योंक‍ि बाजार में म‍िलने वाले उत्‍पाद सभी प्रकार की स्‍क‍िन के मुताब‍िक तैयार क‍िए जाते हैं। ऐसे में आपकी त्‍वचा पर यह कोई असर नहीं डालेंगे। अपने डॉक्‍टर से सलाह लेकर ही क्रीम या अन्‍य क‍िसी स्‍क‍िन केयर प्रोडक्‍ट को चुनना चाह‍िए।  
  • अपनी स्‍क‍िन को यूवी रेज से बचाएं। यूवी रेज के संपर्क में आने के कारण त्वचा प्रीमेच्‍योर एज‍िंग का श‍िकार हो जाती है।    
  • अपनी त्‍वचा पर हर द‍िन क्रीम या लोशन लगाएं। त्‍वचा में एलोवेरा जेल भी लगा सकते हैं। इससे त्‍वचा को ठंडक और नमी दोनों म‍िलेगी।
  • सेंस‍िट‍िव त्‍वचा है, तो गंदे हाथों से चेहरे को न छुएं। चेहरे पर बार-बार हाथ लगाने की आदत से भी बचना चाह‍िए। इससे हाथ के कीटाणु चेहरे की त्‍वचा को बीमार बना देते हैं। इससे एक्‍ने की समस्‍या बढ़ सकती है।

ऐसा नहीं है क‍ि केवल सेंस‍िट‍िव स्‍क‍िन टाइप को ही प्रीमेच्‍योर एज‍िंग होती है। यह समस्‍या क‍िसी को भी हो सकती है। सेंस‍िट‍िव स्‍क‍िन टाइप वाले लोग अपनी त्‍वचा का ख्‍याल रखने में लापरवाही करेंगे, तो प्रीमेच्‍योर एज‍िंग का श‍िकार हो सकते हैं। उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।  

Read Next

गर्मी में बार-बार धोते हैं चेहरा? तो जानें इससे त्वचा को होने वाले नुकसान

Disclaimer